क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Me Too: 'मैं 14 साल की थी, डायरेक्टर ने मेरी जांघ पर हाथ रखा और कहा...'

Me Too: एक्ट्रैस शमा सिंकदर ने बताया, 14 साल की उम्र में डायरेक्टर ने किया था यौन शोषण

By स्टाफ
Google Oneindia News

नई दिल्ली। अभिनेत्री शमा सिकंदर ने अपने साथ हुए यौन शोषण का खुलासा किया है। फिल्मों और टीवी में काम कर चुकीं शमा ने मीटू कैंपेन के तहत अपने साथ हुए गलत सलूक का खुलासा किया है। शमा ने बताया कि जब वह सिर्फ 14 साल की थीं, त‍ब एक निर्देशक ने उनके साथ बदसलूकी की थी। यहां तक कि विरोध पर उसने इन सबके लिए समझौता करने की भी बात कही थी।

जांघ पर रखा हाथ

जांघ पर रखा हाथ

टीवी शो 'ये मेरी लाइफ है' से मशहूर हुईं शमा ने एक इंटरव्यू में बताया है कि वो उस वक्त 14 साल की थी और फिल्म और टीवी में आने के लिए कोशिश कर रही थी। शमा कहती हैं मैं बड़े-बड़े सपने संजोकर मुंबई आई थी लेकिन डायरेक्टर ने मेरे साथ जो किया वो चौंकाने वाला था। एक डायरेक्टर ने मेरी जांघ पर अपना हाथ रखा और गलत तरह से हाथ चलाने लगा, मैंने इसका विरोध करते हुए हाथ हटा दिया तो उसने कहा तुम ऐसे कुछ नहीं बन पाओगी।

डायरेक्टर ने कहा, ये सब करना होगा

डायरेक्टर ने कहा, ये सब करना होगा

शमा ने बताया कि जब मैंने डायरेक्टर का विरोध किया को उसने कहा कि तुम्हें क्या लगता है तुम यहां इस सब के बिना स्टार बन जाओगी, कोई तुम्हें नहीं छोड़ेगा। तुम इन चीजों के बगैर कुछ नहीं कर पाओगी। डायरेक्टर ही नहीं, एक्टर और प्रोड्यूसर से भी समझौता करना होगा।डायरेक्टर ने कहा, ये सब करना होगा

Me TOO: जूनियर रिपोर्टर का आरोप, मेरे बॉडी पार्ट्स की शेप पूछता था बॉसMe TOO: जूनियर रिपोर्टर का आरोप, मेरे बॉडी पार्ट्स की शेप पूछता था बॉस

 आलोकनाथ पर भी बोलीं शमा

आलोकनाथ पर भी बोलीं शमा

शमा सिकंदर से जब आलोकनाथ पर लगे रेप के आरोप को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं है कि परदे पर संस्कारी दिखने वाले लोग रियल लाइफ में भी वैसे ही हों। कई बार ये अपनी ऑनस्क्रीन इमेज से बिल्कुल हटकर होते हैं। शमा ने 'ये मेरी लाइफ है' (2003), 'सेवन' (2011) और 'बालवीर' (2014) चुनिंदा सीरियल्स में काम किया हैं। उन्होंने फिल्म 'प्रेम अगन' (1998), 'मन' (1999), 'अंश' (2002), 'धूम धड़ाका' (2008) में भी एक्टिंग की है।

आशीष पांडे को नहीं मिली जमानत, सोमवार तक न्यायिक हिरासत मेंआशीष पांडे को नहीं मिली जमानत, सोमवार तक न्यायिक हिरासत में

तनुश्री के बाद चला मीटू

तनुश्री के बाद चला मीटू

हाल ही में तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर आरोपों के बाद भारत में मीटू कैंपेन शुरू हुई। तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर सेक्शुअल हैरसमेंट करने का आरोप लगाया था। तनुश्री का कहना था कि नाना पाटेकर ने कोरियॉग्रफर गणेश आचार्य से कह कर सॉन्ग में इंटीमेट स्टेप्स रखवाए थे। तनुश्री का आरोप है कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तब नाना ने सेट पर उन्हें धमकाने के लिए गुंडों को बुला लिया था।

MeToo अभियान के तहत 20 महिला पत्रकारों ने एमजे अकबर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। इन महिलाओं का आरोप था कि द एशियन एज और अन्य अखबारों के संपादक रहते हुए अकबर ने उनका यौन उत्पीड़न किया था। अकबर पर सबसे पहले आरोप लगाने वाली वरिष्ठ पत्रकार प्रिया रमानी ने आरोप लगाया था। इन आरोपों के बाद अकबर को विदेशमंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा है। वहीं कई निर्देशकों को भी फिल्मों से निकाला गया है।

Comments
English summary
Me Too: Shama Sikander reveals molested by director at the age of 14
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X