क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#Metoo: महिला पुलिस अधिकारी ने वरिष्ठ IPS पर लगाए संगीन आरोप

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मी टू अभियान के तहत लगातार महिलाएं कार्यस्थल पर उनके साथ हुए यौन शोषण के बारे में खुलकर बोल रही है। ताजा मामला असम का है जहां महिला पुलिस अधिकारी ने अपने वरिष्ठ अधिकारी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। मी टू अभियान के तहत किसी पुलिस अधिकारी पर देश में पहला यौन शोषण का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार मजूली की अडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस लीना डोले ने अडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (लॉ एंड ऑर्डर) मुकेश अग्रवाल पर यौन शोषण का आरोप लगाया है।

न्याय का इंतजार

न्याय का इंतजार

महिला पुलिस अधिकारी ने आरोप लगाया है कि उन्हे अभी भी इस मामले न्याय का इंतजार है। । यही नहीं महिला पुलिस अधिकारी का कहना है कि इसी वजह से उनके पति ने कुछ महीने पहले आत्महत्या कर ली थी। महिला पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब वह बतौर डीएसपी के पद पर तैनात थीं तो उस दौरान अग्रवाल आईजी के पद पर तैनात थे। लेकिन अब अग्रवाल कई अहम पदों पर तैनात रह चुके हैं और वह काफी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हैं।

छुट्टी पर चलने के लिए कहा

छुट्टी पर चलने के लिए कहा

मुकेश अग्रवाल पर महिला पुलिस अधिकारी ने आरोप लगाया कि उन्होंने उन्हे छुट्टी पर चलने के लिए कहा। पुलिस अधिकारी ने मेरे बेहतर काम के लिए मुझे उनके साथ छुट्टी पर ले जाने का प्रस्ताव दिया था। लेकिन मैं अपने बॉस के साथ छुट्टी पर नहीं जाना चाहती थी और मैंने जाने से मना कर दिया। लेकिन उसके बाद बहुत कुछ हुआ, मेरे पति ने आत्महत्या कर ली। जब मैंने मुकेश अग्रवाल के खिलाफ शिकायत की तो उसके छह महीने बाद मेरे पति ने आत्महत्या कर ली।

जांच पर उठाया सवाल

जांच पर उठाया सवाल

सूत्रों की मानें तो लीना की शिकायत के बाद एक कमेटी का गठन किया गया था, जिसकी अध्यक्षता असम के अडिशनल चीफ सेक्रेटरी कर रही थीं, लेकिन जांच सही दिशा में नहीं गई। लीना का कहना है कि जांच कमेटी के गठन के बाद ही एमिली उनके पास आई थीं और उनसे कहा था कि उनके पति ने उनकी शिकायत की वजह से आत्महत्या नहीं की है। लेकिन मैंने इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इस मामले को आपसी गलतफहमी बताया गया, जबकि खुद पुलिस अधिकारी ने इस बात को माना है कि उन्होंने मुझसे छुट्टी पर चलने के लिए कहा था, वो चाहते थे कि मैं अपने पति को बिना बताए उनके साथ चलूं।

इसे भी पढ़ें- अयोध्या में लोग भव्य राम मंदिर की प्रतीक्षा कर रहे हैं और यह बनेगा- केशव प्रसाद मौर्य

English summary
Lady IPS officer alleges she was sexualy harassed by her senior officer.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X