क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

MeToo: चेतन भगत ने शेयर किया आरोप लगाने वाली इरा त्रिवेदी का ईमेल, लिखा था KISS यू MISS यू

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। यौन शोषण के आरोप पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के कुछ दिनों बाद लेखक चेतन भगत ने उस महिला के ईमेल का एक स्क्रीनशॉट ट्वीट किया है। चेतन भगत ने सोमवार सुबह एक के बाद एक कई ट्वीट किये जिनमें उन्होंने #MeToo को एक गंदा कैम्पेन करार दिया है। चेतन भगत ने सोमवार सुबह ट्वीट किया जिसमें इस ईमेल का जिक्र करते हुए उन्होंने खुद पर लगे आरोपों को झूठा बताया। भगत ने जिस ईमेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है उसके आखिर में ईरा ने 'मिस यू किस यू' लिखा है। विस्‍तार से जानिए पूरा मामला

तो कौन किसे किस करना चाहता था

तो कौन किसे किस करना चाहता था

चेतन भगत ने लिखा, 'तो कौन किसे किस करना चाहता था? इरा त्रिवेदी की तरफ से 2013 में मुझे भेजे गए इस मेल से सब साफ है । खासतौर पर आखिरी लाइन । इससे यह साफ है कि साल 2010 की घटना को लेकर उन्होंने जो आरोप लगाया था वह झूठ था । गलत आरोप लगाकर इस अभियान को खराब न करें ।'

इस आंदोलन पर लोग विश्‍वास न करें

इस आंदोलन पर लोग विश्‍वास न करें

उन्होंने ट्वीट करके कहा, 'एक व्यक्ति की प्रतिष्ठा उसके लिए सबसे ज्यादा मूल्यवान है जो कि पूरी जिंदगी काम आती है । मुझ पर फर्जी आरोप लगाना शर्मनाक है । यह चीज एक व्यक्ति को कमजोर कर सकती है ।' इस अभियान को गंदा बताते हुए चेतन ने अनुरोध किया 'लोग इस आंदोलन पर विश्वास न करें ।

इसे भी पढ़ें- गुरुग्राम गोलीकांड: धर्म परिवर्तन रैकेट में शामिल था गनर महिपाल, जज की पत्‍नी को क्रिश्‍चयन बनाना चाहता थाइसे भी पढ़ें- गुरुग्राम गोलीकांड: धर्म परिवर्तन रैकेट में शामिल था गनर महिपाल, जज की पत्‍नी को क्रिश्‍चयन बनाना चाहता था

इरा को टारगेट करते हुए चेतन ने कही ये बात

इरा को टारगेट करते हुए चेतन ने कही ये बात

चेतन भगत ने दावा किया है कि वर्ष 2010 में एक कॉलम लिखते वक्त उन्होंने आईएएस अधिकारियों के बच्चों के खिलाफ बड़े पैमाने पर लिखा था। उन्होंने इरा त्रिवेदी को टार्गेट करते हुए कहा कि वह भी दिल्ली के एक आईएएस अधिकारी की बेटी हैं।

इसे भी पढ़ें- MeToo मूवमेंट पर बोलींं चित्रांगदा: डायरेक्‍टर पास आया और सबके सामने कहा- कपड़े उतरो फिर...इसे भी पढ़ें- MeToo मूवमेंट पर बोलींं चित्रांगदा: डायरेक्‍टर पास आया और सबके सामने कहा- कपड़े उतरो फिर...

क्‍या आरोप लगाया था इरा ने चेतन पर

क्‍या आरोप लगाया था इरा ने चेतन पर

लेखिका और पत्रकार इरा त्रिवेदी ने एक आर्टिकल में अपनी बात को रखते हुए चेतन भगत और सुहेल सेठ पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। 'करीब 10 साल पहले चेतन भगत से जयपुर लिटरेचर फेस्ट में मिली थी । उस इवेंट में चेतन भगत ने मुझसे पूछा कि किसी बुक लॉन्च के दौरान जब मर्द तुम पर ट्राई मारते हैं, तो तुम क्या करती हो?मैंने कहा था- मैं उसे कहती हूं कि अगर वो मेरी किताब की 100 कॉपियां खरीद ले तो मैं उसे किस कर लूंगी ।'

चेतन ने की जबरन KISS करने की कोशिश

चेतन ने की जबरन KISS करने की कोशिश

कुछ हफ्ते बाद चेतन भगत ने मुझे दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में चाय पर बुलाया और मुझे लगता है कि ये दो लेखकों को मिलने के लिए खराब जगह नहीं है ।चाय पीने के बाद चेतन ने मुझे उनके रूम चलने के लिए कहा जहां वो मुझे अपनी नॉवेल की साइन्ड कॉपी देने वाले थे । जैसे ही मैं उनके रूम में गई, चेतन ने मेरे लिप्स पर किस करने की कोशिश की ।

इसे भी पढ़ें- METoo: इस अभिनेत्री ने बताया कि कैसे शूटिंग के दौरान एक्‍टर करीब आया और कान में बोला...इसे भी पढ़ें- METoo: इस अभिनेत्री ने बताया कि कैसे शूटिंग के दौरान एक्‍टर करीब आया और कान में बोला...

विरोध करने पर चेतन ने कही ये बातें

विरोध करने पर चेतन ने कही ये बातें

'मैं दूर हट गई और उनसे पूछा कि वो ये क्या करने की कोशिश कर रहे थे । इस पर चेतन ने बिना किसी हिचकिचाहट और अधिकार भाव से कहा कि उन्होंने मेरी किताब की 100 कॉपियां खरीद ली हैं और पुणे की एक लाइब्रेरी को दान कर दी हैं । इसलिए वो अब हक से किस ले सकते हैं ।'

Comments
English summary
Author Chetan Bhagat on Monday claimed that Ira Trivedi's allegations of sexual harassment against him were "false" and posted a screenshot of 2013 email sent to him by Trivedi to buttress his claim.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X