क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

MeToo कैंपेन गलत चलन, महिलाएं 2-4 लाख लेकर लगा रही यौन शोषण के आरोप: भाजपा सांसद उदित राज

MeToo कैंपेन गलत चलन, महिलाएं 2-4 लाख लेकर लगा रही यौन शोषण के आरोप: भाजपा सांसद उदित राज

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के सांसद उदित राज का कहना है कि #MeToo अभियान के तहत अपने साथ हुए यौन शोषण के बारे में खुलासा करने वाली महिलाएं 2-4 लाख रुपए के लिए ये सब कर रही हैं। राज ने कहा कि 'महिलाएं आम तौर पर दो-चार लाख रुपए लेकर किसी व्यक्ति पर इस तरह के आरोप लगाती हैं, फिर किसी दूसरे व्यक्ति को चुन लेती हैं। उन्होंने कहा कि ये पुरुषों की आदत में है लेकिन क्या महिलाएं इसका दुरुपयोग नहीं कर सकती, इससे किसी की जिंदगी खराब हो जाती है।

ये गलत प्रथा की शुरुआत: राज

ये गलत प्रथा की शुरुआत: राज

हाल के दिनों मे अलग-अलग क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं ने अपने साथ हुए यौन शोषण को #MeToo अभियान के सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमे कई ऐसे लोगों पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं जो अपने एरिया के दिग्गज माने जाते हैं। महिलाओं के हिम्मत दिखाकर अपने साथ हुई बदसलूकी को बताने पर जहां काफी लोग इसे सराह रहे हैं तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के सांसद उदित राज ने इसे गलत प्रथा बताया है।

नाना पाटेकर का समर्थन करते हुए मंगलवार को उन्होंने एक दशक बाद सामने आकर आरोप लगाने के लिए अभिनेत्री तनुश्री दत्ता पर ही सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि MeToकैंपेन में किसी व्यक्ति पर 10 साल बाद यौन शोषण का आरोप लगाने का क्या मतलब है ? इतने सालों बाद ऐसे मामले की सत्यता की जाँच कैसे हो सकेगा? जिस व्यक्ति पर झूठा आरोप लगा दिया जाएगा उसकी छवि का कितना बड़ा नुकशान होगा ये सोचने वाली बात है। गलत प्रथा की शुरुआत है।

ये ब्लैकमेल के लिए इस्तेमाल हो रहा

उदितराज ने कहा है कि MeToo मूवमेंट का इस्तेमाल लोगों को ब्लैकमेल करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दशकों-दशकों बाद इस तरह के खुलासे किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हनी ट्रैप करना, रजामंदी के बाद बलात्कार की बात कह देना क्या महिलाएं नहीं कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कुछ महिलाओं को तो तीस साल बाद यौन शोषण की बात याद आ रही है।

भाई की शादी में रिश्‍तेदारों पर अमीरी का रौब झाड़ने के लिए महिला ने लूटी कार, GPS ने करा दिया गिरफ्तारभाई की शादी में रिश्‍तेदारों पर अमीरी का रौब झाड़ने के लिए महिला ने लूटी कार, GPS ने करा दिया गिरफ्तार

कई बड़े लोग आए हैं इस कैंपेन की जद में

कई बड़े लोग आए हैं इस कैंपेन की जद में

बता दें कि नाना पाटेकर पर तनुश्री के आरोपों के बाद कई लड़कियों ने इस तरह के खुलासे किए हैं। इसमें फिल्म, मीडिया और राजनीतिक जगत के लोग भी हैं। मोदी सरकार में मंत्री एमजे अकबर पर भी आरोप लगे हैं। कई डायरेक्टर, एक्टर और प्रोड्यूसर पर भी यौन शोषण के आरोप लगे हैं।

Me Too: विकास को लेकर ऋतिक रौशन ने दिया बड़ा बयान, क्या 'सुपर 30' से बाहर होंगे बहल?Me Too: विकास को लेकर ऋतिक रौशन ने दिया बड़ा बयान, क्या 'सुपर 30' से बाहर होंगे बहल?

Comments
English summary
Me Too campaign in India is a wrong practice says BJP MP Udit Raj
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X