क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रियल हीरो: घर में काम करने वाली बाई को थी पैसों की जरूरत, मदद के लिए MBA कपल ने लगाया पोहा स्टॉल

Google Oneindia News

मुंबई। मुंबई के कांदिवली स्टेशन के बाहर एक दंपति हर सुबह एक फूड स्टॉल लगाता है। यह दंपति सुबह 4 बजे से 10 बजे तक भोजन बेचता है। इसके बाद वे अपने-अपने काम के लिए निकल जाते हैं। पति और पत्नी दोनों ने एमबीए किया है। वे एक बड़ी में अच्छी जॉब करते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि इतनी अच्छी जॉब के बावजूद वे सुबह स्टेशन के पास पोहा का स्टॉल क्यों लगाते हैं। इसके पीछे की कहानी बेहद ही रोचक है। वे अपनी 55 साल की बाई(मैड) की मदद के लिए यह स्टॉल लगाते हैं। इससे होने वाली कमाई वे अपनी मैड को देते हैं। अश्वनी शेनॉय शाह और उनके पति रोज सुबह 4 बजे से 10 बजे तक फूड स्टॉल पर पोहा, उपमा और पराठा बेचते हैं।

दुकानदार एक गुजराती परिवार है

दुकानदार एक गुजराती परिवार है

दीपाली भाटिया नाम की एक फेसबुक यूजर ने इनकी स्टोरी फेसबुक पर पोस्ट की है। इसमें उन्होंने लिखा, मुंबई की भागती-दौड़ती दुनिया में जहां हमारे पास रुकने और सोचने के लिए बहुत कम समय है। ये दो रियल हीरो हैं दो अपने से पहले दूसरों के लिए सोच रहे हैं। 2 अक्टूबर की सुबह वह कांदिवली स्टेशन के पास कुछ अच्छा खाने की तलाश कर रही थीं। इसी बीच वह एक छोटे से स्टॉल पर पहुंचीं जहां पोहा, उपमा, पराठा और इडली बिक रही थी। दुकानदार एक गुजराती परिवार के लग रहे थे।

कपल स्टॉल लगा कर पोहा-उपमा बेचता है

दीपाली ने कहा कि, खाने का स्वाद लेने के बाद मैंने दंपती से पूछा इतना स्वादिष्ट खाना रोड किनारे स्टॉल लगाकर क्यों बेच रहे हो। मैं दोनों का जवाब सुनकर हैरान रह गईं और बेहद प्रभावित हुई। ये कपल एक अच्छे-खासे परिवार से हैं। उनके स्टॉल पर लगा खाने का सामान उनकी 'बाई' ने बनाया है। बाई की उम्र 55 साल है और उनके पति को पैरालाइज़्ड अटैक है। वे सुबह में 4 बजे से 10 बजे तक इन सामानों को बेचते हैं और उसके बाद अपने काम पर जाते हैं।

कपल का नाम अंकुश आगम शाह और अश्वनी शिनॉय शाह है

कपल का नाम अंकुश आगम शाह और अश्वनी शिनॉय शाह है

दोनों पति-पति अपनी बाई की फाइनेंशियल मदद देने के लिए ये एक्स्ट्रा काम कर रहे हैं, ताकि उन्हें इस उम्र में पैसे के लिए संघर्ष ना करना पड़े। कपल का नाम अंकुश आगम शाह और अश्वनी शिनॉय शाह है। अंकुश ने मास कम्यूनिकेशन किया है। वहीं, अश्ननी ग्रेजुएशन की हैं। दोनों वर्किंग हैं। नकी बातें सुनकर मैं बहुत ख़ुश और अचंभित हुई। इसमें मुझे दयालुता की एक बहुत ही प्रभावित करने वाली स्टोरी दिखाई दी। अश्विनी कहती हैं, 'समाज को कुछ देने के लिए हम छोटी सी कोशिश कर रहे हैं। हम इसे और भी बेहतर तरीके से करने का प्रयास करेंगे।

इस शख्स का दावा, 'iPhone की वजह से बना गे', Apple से मांगा 10 लाख मुआवजाइस शख्स का दावा, 'iPhone की वजह से बना गे', Apple से मांगा 10 लाख मुआवजा

Comments
English summary
MBA couple sells poha and idli outside Kandivali station in Mumbai to support his 55 year old maid
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X