क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मायावती बोलीं- पीएम मोदी आरक्षण पर देश को कर रहे हैं गुमराह, खाली पड़े लाखों आरक्षित पदों का हिसाब-किताब दें

Google Oneindia News

नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी पर आरक्षण को लेकर बड़ा हमला बोला। मायावती ने कहा कि पीएम मोदी पिछड़े वर्ग को दिए जाने वाले आरक्षण के मुद्दे पर देश को ये कहकर गुमराह कर रह हैं कि इसे खत्म नहीं किया जा सकता है। उन्होंने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये उनके लिए 'जुमले' के अलावा कुछ नहीं है। मायावती दावा करती है कि उनकी पार्टी की उत्तर प्रदेश के अंदर दलितों में सबसे ज्यादा पैठ हैं। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के एक दिन बाद उन्होंने ट्विटर के जरिए मोदी पर हमला किया।

'पीएम मोदी ने आरक्षण की व्यवस्था को किया निष्क्रिय'

बीएसपी सुप्रीमो ने हिंदी में किए गए अपने पहले ट्वीट में लिखा कि पीएम श्री मोदी द्वारा आरक्षण पर भी देश को गुमराह करने का प्रयास जारी है कि इसे खत्म नहीं किया जाएगा जो वास्तव में इनकी एक और जुमलेबाजी है क्योंकि कांग्रेस की तरह इनके शासनकाल में भी एससी/ एसटी /ओबीसी आरक्षण की व्यवस्था को पूरी तरह से निष्क्रिय व निष्प्रभावी बना दिया गया है,क्यों?

'पीएम मोदी हिसाब-किताब दें'

मायावती ने सरकारी नौकरियों में आरक्षित लाखों पदों को ना भरने पर पीएम मोदी पर हमला करते हुए अगले ट्वीट में लिखा कि इसके अलावा, दलितों, आदिवासियों व ओबीसी वर्गों के लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षित लाखों पदों को नहीं भर कर इन उपेक्षित वर्गों के लोगों का हक मारने का काम क्यों बीजेपी की केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा लगातार किया जा रहा है? बीजेपी व पीएम श्री मोदी पहले इसका भी हिसाब-किताब दें।

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2019 की पूरी जानकारी

'मोदी ने यूपी की जनता के साथ किया विश्वासघात'

'मोदी ने यूपी की जनता के साथ किया विश्वासघात'

मायावती ने 21 भी अप्रैल को ट्वीट करके भी पीएम मोदी पर यूपी की जनता के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया था। मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा था कि श्री नरेन्द्र मोदी यूपी में घूम-घूम कर कह रहे हैं कि यूपी ने उन्हें देश का पीएम बनाया है, जो सही है लेकिन उन्होंने यूपी की 22 करोड़ जनता के साथ वादाखिलाफी व विश्वासघात क्यों किया? यूपी अगर उन्हें पीएम बना सकता है तो उन्हें उस पद से हटा भी सकता है जिसकी पूरी तैयारी दिखाई पड़ती है।

'यूपी में बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन'

'यूपी में बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन'

यावती की बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी(एसपी) और अजीत सिंह की अगुवाई वाले राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी से निपटने के लिए अभूतपूर्व गठबंधन किया है। गौरतलब है कि मायावती और समाजवादी पार्टी लंबे समय से प्रतिद्वंद्वी थे। इस बार समझौते के तहत 38 सीटों पर बीएसपी ,37 सीटों पर सपा और तीन सीटों पर आरएलडी लड़ रही है। वहीं दो रायबरेली और अमेठी सीट कांग्रेस के लिए पार्टी ने छोड़ी है।

<strong>ये भी पढ़ें- चुनाव परिणाम कुछ भी हो, पहली बार कांग्रेस से आगे निकली भाजपा</strong>ये भी पढ़ें- चुनाव परिणाम कुछ भी हो, पहली बार कांग्रेस से आगे निकली भाजपा

Comments
English summary
mayawati says pm modi mislead the country of the issue of reservation for backward classes
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X