क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अखिलेश को हाथी से उतारने के बाद अकेले उतरीं माया को मिला 11 में से शून्य बटे सन्नाटा

Google Oneindia News

नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश में गुरुवार को जिन 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आए हैं, उसमें मायावती की बहुजन समाज पार्टी का खाता भी नहीं खुल पाया है। जबकि, लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी से गठबंधन करने के बाद उनकी पार्टी को राज्य में 10 सीटें मिली थीं। उस चुनाव नतीजों के बाद मायावती ने एकतरफा गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया था। उपचुनाव में भाजपा ने अपना दबदबा कायम रखा है, लेकिन कांग्रेस भी खाता खोलने में नाकाम रही है। हालांकि, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी की प्रदेश सरकार पर चुनाव में नतीजों को प्रभावित करने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया है।

Recommended Video

UP by election 2019 में SP को मिली बढ़त, बैकफुट पर BSP | वनइंडिया हिंदी
 सपा ने दिया भाजपा को टक्कर

सपा ने दिया भाजपा को टक्कर


यूपी की 11 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी 3 सीटों पर जीतने में कामयाब रही है। पार्टी के उम्मीदवार रामपुर, जैदपुर और जलालपुर उपचुनाव जीत गए हैं। रामपुर में पार्टी की उम्मीदवार तजीन फातमा, जैदपुर में गौरव कुमार और जलालपुर में सुभाष राय विजयी रहे हैं। इसमें जलालपुर विधानसभा क्षेत्र में सपा ने बसपा के उम्मीदवार डॉक्टर छाया वर्मा को हराया है, बाकी दो सीटों पर उसे बीजेपी के प्रत्याशी पर कामयाबी मिली है। इन 11 सीटों पर सपा उम्मीदवार कुल 22.61% वोट पाने में कामयाब रहे हैं।

 मायावती की बसपा का नहीं खुला खाता

मायावती की बसपा का नहीं खुला खाता


बीएसपी के लिए सबसे बुरा ये रहा है कि उसके उम्मीदवार कहीं से जीत तो नहीं ही सके हैं, 11 में से सिर्फ इगलास और जलालपुर में ही किसी तरह दूसरे स्थान पर जगह बनाने में सफल हुए हैं। इसमें इगलास में बीएसपी के प्रत्याशी अभय कुमार को बीजेपी के राजकुमार सहयोगी ने 25,937 वोटों के बड़े अंतर से पराजित किया, जबकि जलालपुर में उसकी उम्मीदवार एसपी प्रत्याशी से 790 मतों से पिछड़ गईं। वोट शेयर के मामले में भी बीएसपी समाजवादी पार्टी से पिछड़ गई है और उसे सिर्फ 17.02% वोट मिल पाए हैं।

 कांग्रेस को भी जीरो

कांग्रेस को भी जीरो


यूपी का उपचुनाव कांग्रेस के लिए भी शून्य लेकर आया है। पार्टी उम्मीदवार 11 में से सिर्फ 2 सीटों पर ही विरोधियों को टक्कर दे पाए हैं। इसमें गंगोह सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी नूमान मसूद बीजेपी के किरट सिंह से 5,419 वोटों से और गोविंदनगर में भी भाजपा के सुरेंद्र मैथानी से उसकी प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर 21,244 वोटों से पराजित हो गए। यूपी में कांग्रेस का वोट शेयर 11.49% रहा है।

 भाजपा का दबदबा बरकरार

भाजपा का दबदबा बरकरार


लोकसभा चुनाव के बाद यूपी में हुए 11 सीटों पर उपचुनाव के नतीजे बताते हैं कि अभी भी राज्य में भारतीय जनता पार्टी ने अपना दबदबा बरकरार रखा है। यहां पार्टी 7 सीटों पर जीती है। जिन सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों के कामयाबी मिली है उसमें गंगोह-किरट सिंह, इगलास- राजकुमार सहयोगी, लखनऊ कैंट-सुरेश चंद्र तिवारी, गोविंदनगर- सुरेंद्र मैथानी, माणिकपुर- आनंद शुक्ला, बलहा- सरोज सोनकर और घोसी से विजय कुमार राजभर निर्वाचित हुए हैं। यूपी की इन 11 सीटों पर भाजपा को कुल 35.64% वोट मिले हैं।

 प्रियंका गांधी ने भाजपा पर जनादेश प्रभावित करने का आरोप लगाया

प्रियंका गांधी ने भाजपा पर जनादेश प्रभावित करने का आरोप लगाया


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी की गंगोह विधानसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा पर जिलाधिकारी को चुनाव का परिणाम बदलने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि 'घमंड में चूर बीजेपी कांग्रेस उम्मीदवार के वोटों का मार्जिन घटाने का प्रयास कर रही है।' उन्होंने आरोप लगाया कि 'उत्तर प्रदेश में एक भाजपा के मंत्री ने डीएम को पांच बार फोन करके निर्देश दिया कि बढ़त को कम कर दें। यह लोकतंत्र का अपमान है।'

Comments
English summary
Mayawati's BSP, which broke alliance with Akhilesh, did not open account in UP byelection.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X