क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कुंभ में पीएम मोदी के स्‍नान पर ट्वीट कर मायावती ने पूछा- क्या इससे जनता से विश्‍वासघात के पाप धुल जाएंगे?

Google Oneindia News

लखनऊ। पीएम मोदी प्रयागराज के कुंभ मेले में पहुंचने और स्नान करने को लेकर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने जमकर निशाना साधा है। मायावती ने ट्वीट कर कहा, "चुनाव के समय संगम में शाही स्नान करने से मोदी सरकार की चुनावी वादाखिलाफी, जनता से विश्वासघात और अन्य प्रकार की सरकारी जुल्म-ज्यादती और पाप क्या धुल जाएंगे? नोटबंदी, जीएसटी, जातिवाद, द्वेष और साम्प्रदायिकता आदि की जबरदस्त मार से त्रस्त लोग क्या बीजेपी को इतनी आसानी से माफ कर देंगे?"

कुंभ में पीएम मोदी के शाही स्‍नान पर ट्वीट कर मायावती ने पूछा- क्या इससे जनता से विश्‍वासघात के पाप धुल जाएंगे?

इसके साथ ही मायावती ने किसानों को सम्मान निधि में से 2000 रुपये की पहली किस्त दिए जाने पर भी सवाल उठाए। मायावती ने लिखा, " श्री मोदी सरकार को किसान व खेतिहर मजदूरों में अन्तर करना चाहिये। चुनाव से पहले 500 रु प्रति माह की सहायता भूमिहीन खेतिहर मजदूरों हेतु तो ठीक है, लेकिन किसानो के लिये नहीं। किसान पैदावार का वाजिब मूल्य चाहते है। बीजेपी सरकार 5 साल में यह सुनिश्चित नहीं कर पायी। यह विफलता है।"

गौरतलब है कि बीते दिनों ही बसपा प्रमुख मायावती माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर आई हैं। अब वह प्रेस रिलीज नहीं बल्कि ट्विटर के जरिए जनता से रूबरू हो रही हैं। मायावती लगातार हर मुद्दे पर ट्वीट कर अपनी राय रख रही हैं वहीं बीजेपी की आलोचना भी कर रही हैं। इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर पीएम मोदी के कुम्भ दौरे के दौरान सफाईकर्मियों के पैर धोने पर कटाक्ष करते हुए मीडिया पर भी सवाल उठाए हैं। गठबंधन के बाद सपा और बसपा के बीच ट्वीट में भी सामंजस्य देखने को मिल रहा है। दोनों ही दलों के नेता ट्वीट के जरिए सुर में सुर मिलाते नजर आ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- मोदी के मंत्री के काफिले की दो कारें आपस में टकराईं, तहसीलदार का हाथ तो SDM के दांत टूटेइसे भी पढ़ें- मोदी के मंत्री के काफिले की दो कारें आपस में टकराईं, तहसीलदार का हाथ तो SDM के दांत टूटे

Comments
English summary
Mayawati lashes out at PM Modi for his 'shahi dip' at the Kumbh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X