क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आतंकी मसूद अजहर पर बड़ी कार्रवाई के बीच UN में सैयद अकबरुद्दीन को क्यों याद आए महेंद्र सिंह धोनी

Google Oneindia News

न्‍यूयॉर्क। यूनाइटेड नेशंस (UN) में भारत के स्‍थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने बुधवार को जैश-ए-मोहम्‍मद के सरगना मसूद अजहर (Masood Azhar) के ग्‍लोबल आतंकी (Global Terrorist) घोषित होने की खुशी देश को दी। उनके बयान को सुनकर आप समझ सकते हैं। मसूद अजहर के बड़े फैसले को उन्‍होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी से जोड़ दिया। अकबरुद्दीन ने अखबार इंडियन एक्‍सप्रेस के साथ बातचीत में एक अलग अंदाज में ही इस खुशी को साझा किया।

syed akbaruddin-msd.jpg

यह भी पढ़ें-किन-किन Global Terrorist की पनाहगाह है पाकिस्तानयह भी पढ़ें-किन-किन Global Terrorist की पनाहगाह है पाकिस्तान

धोनी की सोच से प्रभावित

अकबरुद्दीन ने कहा, 'मैं महेंद्र सिंह धोनी की सोच में यकीन रखता हूं। मैं सोचता हूं कि आप अपने लक्ष्‍य को पूरा करने में जितना समय सोचते हैं उससे ज्‍यादा आपके पास होता है।' उन्‍होंने यहां पर धोनी की उस सोच को उदाहरण के तौर पर पेश किया जिसमें माही अक्‍सर कहते हैं, 'कभी यह मत कहिए कि समय पूरा हो गया, बहुत जल्‍दी कभी हार मत मानिए।' एक मई को चीन ने अपना टेक्निकल होल्‍ड अजहर पर से हटा लिया और इसके साथ ही उसे ग्‍लोबल आतंकी घोषित किया जा सका। इसके साथ ही अब उसकी संपत्तियों को बैन किया जा सकेगा, वह दुनिया में कहीं भी सफर नहीं कर सकता और साथ ही किसी भी तरह का हथियार नहीं खरीद पाएगा। चीन ने यूएन के इस फैसले के बाद आधिकारिक बयान जारी किया।

10 वर्षों बाद माना चीन

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता गेंग शुहांग ने कहा, 'बहुत ही सावधानी के बाद अध्‍ययन करने पर और सभी संबंधित पक्षों की ओर से दिए गए विकल्‍पों पर विचार करने के बाद चीन को अजहर के आतंकी घोषित किए जाने पर कोई आपत्ति नहीं थी।' वीन ने साल 2009, 2016 और फिर 2017 में अजहर के बैन में अड़ंगा डाला था। बुधवार को भारत के लिए यूनाइटेड नेशंस (यूएन) से उस जीत की खबर आई, जिसका इंतजार पिछले तीन वर्षों से हो रहा था। यूएन ने आखिरकार जैश-ए-मोहम्‍मद के सरगना मसूद अजहर को ग्‍लोबल आतंकी घोषित कर दिया। यूएन के इस फैसले का अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय ने स्‍वागत किया है। अमेरिका से लेकर ब्रिटेन तक की ओर से इस नए घटनाक्रम पर बयान जारी किए गए हैं। साथ ही फ्रांस ने भी इसे एक अहम सफलता करार दिया है। आपको बता दें कि अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन की ओर से अजहर को बैन करने के लिए नया प्रस्‍ताव लाया गया था।

लोकसभा चुनावों से जुड़ी हर खबर के लिए क्लिक करें

Comments
English summary
Masood Azhar global terrorist: I am a believer in Dhoni's approach, says Syed Akbaruddin.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X