क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

छत्तीसगढ़ उपचुनाव: मरवाही में अमित जोगी पर पिता अजित जोगी की विरासत बचाने की चुनौती

Google Oneindia News

रायपुर। 'जब मेरे पिता जी से नहीं निपट पा रहे हैं तो अब मेरे दूध पीते बेटे की माँ के पीछे नहा धो के पड़ गए है। कांग्रेस और भाजपा जोगी परिवार के सामाजिक सम्मान की हत्या करने के लिए किसी हद तक भी जा सकती है।अपनी बहू की इज्जत में हाथ डालने वालों का जवाब अब मरवाही देगा।' ये किसी फिल्म का डायलॉग नहीं है बल्कि ये आरोप छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी के बेटे और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी) के अध्यक्ष अमित जोगी (Amit Jogi) के हैं। ये लड़ाई पारिवारिक भले दिख रही हो लेकिन शुद्ध राजनीतिक है।

छत्तीसगढ़ की हाई प्रोफाइल सीट है मरवाही

छत्तीसगढ़ की हाई प्रोफाइल सीट है मरवाही

अमित जोगी के इस आरोप की बात हम बाद में करेंगे। पहले ये बताते हैं कि इसकी पूरी पृष्ठभूमि क्या है? दरअसल 3 नवम्बर को कई राज्यों में खाली हुई जिन सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें छत्तीसगढ़ की हॉट सीट मानी जाने वाली मरवाही भी शामिल है। ये सीट राज्य के पहले सीएम अजित जोगी के निधन से खाली हुई है। इस सीट से अजित जोगी के बेटे अमित जोगी ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। अमित जोगी पहले भी यहां से एक बार चुनाव जीत चुके हैं लेकिन इस बार बात अलग है। पहली बार ऐसा होगा जब वे पिता अजित जोगी के बिना चुनाव मैदान में उतरेंगे। वहीं कांग्रेस और भाजपा भी जोगी परिवार के इस गढ़ को जीतने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं।

जोगी परिवार का रहा है इस सीट पर कब्जा

जोगी परिवार का रहा है इस सीट पर कब्जा

मरवाही सीट छत्तीसगढ़ की राजनीति में हॉट सीट मानी जाती रही है। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद से हुए हर चुनाव में इस सीट पर जोगी परिवार जीतता रहा है। राज्य बनने के बाद जब 2003 में पहली बार चुनाव हुए तो अजित जोगी ने इस सीट पर जीत हासिल की। अजित जोगी को 76269 वोट मिले थे। जोगी ने बीजेपी प्रत्याशी को 54 हजार से अधिक वोटों से हराया था। 2008 का चुनाव फिर अजित जोगी ने बीजेपी के प्रत्याशी ध्यान सिंह को 45 हजार वोटों के अंतर से हराकर अपने नाम किया। 2013 के विधानसभा चुनाव में अजित जोगी ने अपने बेटे अमित जोगी को इस सीट से मैदान में उतारा। जोगी परिवार के लाडले को भी जनता का प्यार मिला और अमित जोगी जीतकर विधानसभा पहुंचे। 82909 वोट पाने वाले अजित जोगी ने भाजपा प्रत्याशी को 46 हजार वोटों से हराया। 2018 में एक बार फिर अजित जोगी इस सीट से मैदान में उतरे और जीत हासिल की।

पिता के नाम पर चुनाव लड़ रहे अमित जोगी

पिता के नाम पर चुनाव लड़ रहे अमित जोगी

अमित जोगी पूरा चुनाव अजित जोगी के नाम पर ही लड़ रहे हैं। उनके बयान, सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट इसकी गवाही देते हैं। यहां तक कि उन्होंने अपने दो महीने के बेटे को अजित जोगी का ही पुनर्जन्म बता दिया है। फेसबुक और ट्विटर पर अपने दो महीने की बेटे की फोटो पोस्ट की है जिसके साथ में दिवंगत अजित जोगी की तस्वीर भी लगाई है। साथ में ये संदेश लिखा है कि 'मैने जन्म ले लिया है। आपका आशीर्वाद चाहिए।' अमित जोगी के लिए इस सीट का जीतना सिर्फ एक सीट भर का मामला नहीं है बल्कि यह पिता अजित जोगी की विरासत को बचाने की चुनौती है। अगर ये सीट उनके हाथ से निकली तो यह अमित जोगी की राजनीति के भविष्य पर भी सवाल उठेगा।

यही वजह है कि जब उनकी पत्नी ऋचा जोगी की जाति पर सवाल उठे और कलेक्टर ने इस पर नोटिस देने की बात कही तो अमित जोगी ने न सिर्फ इसके लिए कांग्रेस पर हमला बोला बल्कि इसे जोगी परिवार की बहू की इज्जत का मामला बना दिया। अमित जोगी ने कलेक्टर के नोटिस को लेकर कहा कि जब कांग्रेस-भाजपा मेरे पिता और मुझसे नहीं जीत सके तो जोगी परिवार की बहू और मेरे दो महीने के बेटे की मां को निशाना बना रहे हैं। अमित ने इसे कांग्रेस का जंगलराज बताते हुए राज्यपाल से मामले में हस्तक्षेप करते हुए जिला कलेक्टर को तलब करने की अपील की है।

क्या है ऋचा की जाति का मामला ?

क्या है ऋचा की जाति का मामला ?

मरवाही विधानसभा आदिवासी के लिए आरक्षित है। यहां से अजित जोगी कंवर आदिवासी के जाति प्रमाण पत्र पर चुनाव लड़ रहे थे लेकिन उनकी जाति प्रमाण पत्र को लेकर विवाद रहा है। राज्य स्तरीय छानबीन समिति उनके प्रमाण पत्र को गलत मानते हुए रद्द कर चुकी है। मामला अब कोर्ट में है जिस पर फैसला अभी आना है। यही वजह है कि जाति के मसले पर किसी तरह से अगर अमित जोगी के चुनाव लड़ने पर रोक लगती है तो उनकी पत्नी ऋचा रूपाली जोगी चुनाव लड़ सकती है। इसके लिए ऋचा ने अपना अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र बनवाया। लेकिन अब इस पर भी बखेड़ा खड़ा हो गया। कांग्रेस विधायक इसे लेकर राज्यपाल से भी मिले थे। वहीं शिकायत पर मुंगेली जिला कलेक्टर ने ऋचा जोगी को जाति प्रमाण पत्र पर जवाब देने को कहा है। हालांकि ऋचा ने कहा है कि उन्हें नोटिस नहीं मिला है और वह नोटिस मिलने पर जवाब देगी। फिलहाल इस मुद्दे पर अमित जोगी और कांग्रेस आमने-सामने हैं और जमकर राजनीति हो रही है।

फर्जी जाति प्रमाणपत्र मामले में छत्‍तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी गिरफ्तारफर्जी जाति प्रमाणपत्र मामले में छत्‍तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी गिरफ्तार

Comments
English summary
marwahi by election challenge to janta congress chief amit jogi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X