क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शहीद राइफलमैन की पत्‍नी ने ज्‍वॉइन की आर्मी, बनीं लेफ्टिनेंट नीरू साम्ब्याल

Google Oneindia News

जम्‍मू। जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के बारी ब्रह्माना कस्बे की नीरू साम्ब्याल ने बतौर लेफ्टिनेंट आर्मी ज्वाइन की है। नीरू के पति राइफलमैन रविंदर साम्ब्याल 2 मई, 2015 को रेजिमेंट के साथ ड्रिल के दौरान शहीद हो गए थे। कॉलेज में एनसीसी का C सर्टिफिकेट प्राप्‍त करने वाली नीरू 9 सितंबर को आर्मी ऑर्डिनेंस कोर में लेफ्टिनेंट बनाया गया। उन्‍होंने 2017 में सेना की परीक्षा दी थी और चेन्नै स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में सख्‍त ट्रेनिंग पूरी की।

बेटी से मिली सेना में शामिल होने की प्रेरणा

बेटी से मिली सेना में शामिल होने की प्रेरणा

नीरू कहती है कि 2 मई 2015 को उन्‍होंने पति को खो दिया था, वो दिन उनकी जिंदगी में सबसे बुरा दिन था।
पति के दुनिया से जाने के बाद उनकी जिंदगी काफी मुश्किल हो गई थी, लेकिन कुछ समय बाद उन्‍होंने खुद को संभाला। नीरू आर्मी ज्‍वॉइन करने के पीछे बेटी को प्रेरणा मानती हैं। उसी से प्रेरित होकर उन्‍होंने आर्मी में जाने का फैसला किया। नीरू राजपूत परिवार से हैं, उनके सामने सामाजिक बंधनों की कई चुनौतियां थीं, लेकिन उनकी सास और ससुर ने उनके लिए राह आसान कर दी।

बहन की सफलता से खुश हैं भाई

बहन की सफलता से खुश हैं भाई


नीरू ने सेना में शामिल होने के बारे में सबसे पहले अपनी सास से बात की, जिन्‍होंने उनकी हिम्‍मत बढ़ाई। नीरू के भाई वरिंदर सिंह सलाथिया सांबा जिले के गुरहा-सलाथिया गांव में रहते हैं और एयरफोर्स में हैं। वरिंदर भी बहन के सेना में शामिल होने से काफी खुश हैं।

2013 में हुई थी शादी

2013 में हुई थी शादी


नीरू और रविंदर की शादी 2013 में हुई थी। शादी के अभी सिर्फ 3 साल ही हुए थे कि सर्विस के दौरान एक ड्रिल में रविंदर शहीद हो गए। नीरू के मुताबिक, उनके पति की रेजिमेंट से हमेशा उनके परिवार को मदद मिली है। उन्होंने कहा कि अगर मुझे कुछ हो जाता है तो मैं जानती हूं कि वे लोग मेरी बेटी के लिए मौजूद रहेंगे।

इसे भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: गांव में इकलौता हिंदू परिवार, शहीद की अंतिम यात्रा में पहुंचा पूरा गांव

Comments
English summary
Martyred soldier's wife Neeru Sambyal joins Indian Army as Lieutenant
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X