क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कांग्रेसी नेता ने सचिन पायलट से पूछा-क्या BJP में जाकर 45 की उम्र में PM बनना चाहते थे?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राजस्थान की सियासी उठापटक अब पूरी तरह खुलकर सामने आ गई है। अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच जारी तल्खी लगातार बढ़ती जा रही है। इसी बीच राज्य की पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मार्गेट अल्वा ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पर निशना साधा है। मार्गेट अल्वा ने सचिन पायलट से पूछा कि, क्या बीजपी में जाकर वह 45 वर्ष की उम्र में प्रधानमंत्री बनना चाहते थे।

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता का पायलट पर तंज

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता का पायलट पर तंज

राजस्थान में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम पर पूर्व केंद्रीय मंत्री मार्ग्रेट अल्वा ने सचिन पायलट पर जमकर हमला निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि जब सारा देश कोविड-19 महामारी से लड़ रहा है और चीन के साथ सीमा पर गतिरोध बना हुआ है, ऐसे में मुख्यमंत्री बनाए जाने की पायलट की मांग कहां तक जायज है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान में चुनाव बाद बहुमत की सरकार बनाई थी, जिसमें सचिन पायलट को न सिर्फ उप मुख्यमंत्री बनाया गया, बल्कि चार महत्वपूर्ण विभाग दिए गए। उन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद पर भी बरकरार रखा गया।

'क्या BJP में जाकर 45 की उम्र में PM बनना चाहते थे'

'क्या BJP में जाकर 45 की उम्र में PM बनना चाहते थे'

अल्वा ने कहा कि 25 साल की उम्र में सचिन पायलट कांग्रेस में शामिल हुए। 26 साल की उम्र में सांसद बने। दो बार केंद्रीय मंत्री रहे, प्रदेश अध्यक्ष बने, फिर उप मुख्यमंत्री बने। 25 से 41 साल तक की उम्र के सफर में क्या किसी और को इतना सबकुछ मिला है? अब आप बोल रहे हो कि मुझे मुख्यमंत्री बनाओ। अगर गहलोत जी के साथ काम नहीं करना चाहते थे तो उपमुख्यमंत्री के पद से त्यागपत्र देकर बतौर प्रदेश अध्यक्ष काम कर सकते थे। ये सब करने की क्या जरूरत थी?

15 विधायक लेकर आप मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं: अल्वा

15 विधायक लेकर आप मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं: अल्वा

अल्वा ने कहा कि, मुझे लगता है कि किसी ‘स्टार' को धैर्यवान होना चाहिए। इतनी जल्दी में आप कहां पहुंचना चाहते थे। 42 साल की उम्र में मुख्यमंत्री और 45 साल की उम्र में प्रधानमंत्री बनना चाहते थे, आप बीजेपी में जाकर। आप पढ़े लिखे हो, आप लोकप्रिय हो, सब ठीक है, लेकिन धैर्य भी तो होना चाहिए। 15 विधायक लेकर आप मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पार्टी के अंदर यदि कोई मतभेद या विवाद है तो उसका समाधान निकाला जाना चाहिए और इसके लिए उचित मंच भी है। उन्होंने कहा, अनुशासनात्मक समिति है... वर्किंग कमेटी है... महासचिव हैं। क्या कर रहे हैं सब? प्रत्येक चीज सोनिया जी के सिर पर डालकर...आप लोग क्या कर रहे हो?

राहुल के नेतृत्व में बने नई टीम: मार्गेट अल्वा

राहुल के नेतृत्व में बने नई टीम: मार्गेट अल्वा

अल्वा ने कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपनी ‘युवा टीम' बनाने का मौका दिया जाना चाहिए, तभी पार्टी में नया दृष्टिकोण और नया जोश आएगा। उन्होंने कहा कि आज देश की आबादी में 50 फीसद हिस्सा 25 साल से कम उम्र के युवाओं का है और इन युवा मतदाताओं की अपनी आशाएं व आकांक्षाएं हैं। अल्वा ने कहा, हमारी पार्टी में आज जो कार्य समिति में बैठे हैं, उनकी औसत उम्र क्या है? चार, पांच को छोड़ दें तो सब 75 से 85 के आसपास के लोग हैं। ये लोग राहुलजी को आगे नहीं आने दे रहे हैं।

सीएम गहलोत ने पायलट को बताया निकम्मा, कहा-भोले चेहरे वाला ये शख्स 6 महीने से रच रहा था साजिशसीएम गहलोत ने पायलट को बताया निकम्मा, कहा-भोले चेहरे वाला ये शख्स 6 महीने से रच रहा था साजिश

Comments
English summary
Margaret Alva takes dig at Sachin Pilot, asks him aspiring to become pm by 45 years of age by joining BJP
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X