क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देवेंद्र फडणवीस का बड़ा फैसला, महाराष्ट्र के सभी बोर्ड में अनिवार्य की गई मराठी शिक्षा

Google Oneindia News

मुंबई। महाराष्ट्र विधान परिषद की बैठक में सूबे के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को कई अहम फैसले लिए। इसमें सबसे महत्वपूर्ण फैसला महाराष्ट्र में मराठी शिक्षा अनिवार्य करना है। फडणवीस ने विधान परिषद में यह ऐलान किया कि, जल्द ही राज्य के सभी स्कूलों, आईएससी, आईसीएसई और सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों में मराठी भाषा पढ़ाना अनिवार्य हो जाएगा। अगर जरुरत हुई तो विधानसभा में कानून लाकर इस नियम को लागू किया जाएगा।

Marathi education is compulsory in Maharashtra: CM Devendra Fadnavis

राज्य में मराठी भाषा की पढ़ाई को अनिवार्य करने के लिए एक बड़ा आंदोलन 24 जून को मुंबई के आजाद मैदान में आयोजत हो रहा है। वहीं इस साल राज्य में विधानसभा के चुनाव भी होने हैं। राज्य में लोगों के बीच मराठी भाषा को लेकर गहरा प्रभाव है। देवेंद्र फडणवीस के इस फैसले को राज्य में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है। इससे पहले शिवसेना की विधायक नीलम गोरहे ने इस संबंध में विधान परिषद् में मुद्दा उठाया। इसी पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके बाद राज्य में मराठी सीखना सभी के लिए बाध्यकारी होगा।

विधान परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, कुछ स्कूलों, विशेष रूप से सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड से जुड़े हुए इस नियम का पालन नहीं करते हैं। हम कानून में बदलाव करके इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। महाराष्ट्र में मराठी शिक्षा सभी के लिए अनिवार्य होगी। इसके लिए कानून में बदलाव करना जरूरी होगा।

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि, इस साल होने वाले चुनाव में शिवसेना की नजर सीएम की कुर्सी पर है। वह लगातार मराठी मानुष की बात करती आ रही है। देवेंद्र फडणवीस का यह फैसला शिवसेना के मराठी मानुष कार्ड का एक काट के तौर पर देखा जा रहा है। बता दे कि हाल ही में बंगाल में सीएम ममता बनर्जी ने भी राज्य में बंगाली भाषा का कार्ड खेला था। उन्होंने कहा था, कि अगर बंगाल में रहना है तो लोगों को बांग्ला भाषा बोलनी होगी।

<strong>पीएम मोदी की डिनर पार्टी में नहीं शामिल होगी RJD, मीसा भारती ने बताई ये वजह</strong>पीएम मोदी की डिनर पार्टी में नहीं शामिल होगी RJD, मीसा भारती ने बताई ये वजह

Comments
English summary
Marathi education is compulsory in Maharashtra: CM Devendra Fadnavis
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X