क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Indian Railways: 29 अक्टूबर तक कई ट्रेनें रद्द, कुछ के रूट बदले और कई पहले ही टर्मिनेट होंगी, पूरी लिस्ट देखिए

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर: रेलवे ने त्योहारी मौसम के बावजूद कुछ बेहद जरूरी वजहों से कई ट्रेनों को 29 अक्टूबर तक रद्द कर दिया है। साथ ही कुछ ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। लेकिन एक बड़ी अहम बात ये है कि कई ट्रेने अपने गंतव्य से पहले ही टर्मिनेट होने वाली हैं या फिर ट्रेन अपने मूल स्टेशनों के आगे वाले स्टेशनों से ही रवाना हो जाएंगी। दरअसल, रेलवे अपने कई डिविजन में दोहरीकरण और नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य कर रहा है जिसके चलते यह कदम उठाना पड़ा है। मसलन, युपी के मुरादाबाद मंडल में सहारनपुर और मुरादाबाद के बीच और उत्तराखंड के देहरादून और लक्सर रेलवे स्टेशनों के बीच दोहरीकरण के अलावा नॉन-इंटरलॉकिंग का भी काम हो रहा है। इसके चलते कुछ ट्रेनें पहले ही शॉर्ट टर्मिनेट होंगी या वह दूसरे स्टेशनों से ओरिजिनेट होंगी। इसलिए यहां दी जा रही ट्रेनों की लिस्ट पर ध्यान जरूर डाल लीजिए।

रद्द होने वाली ट्रेनों की पूरी लिस्ट

रद्द होने वाली ट्रेनों की पूरी लिस्ट

  • ट्रेन नंबर 04041, दिल्ली- देहरादून मसूरी एक्सप्रेस 25.10.21 से 28.10.21 तक
  • ट्रेन नंबर 04042, देहरादून- दिल्ली मसूरी एक्सप्रेस 26.10.21 से 29.10.21 तक
  • ट्रेन नंबर 04664, अमृतसर- देहरादून एक्सप्रेस 25.10.21 से 28.10.21 तक
  • ट्रेन नंबर 04663, देहरादून- अमृतसर एक्सप्रेस 26.10.21 से 29.10.21 तक
  • ट्रेन नंबर 02055, नई दिल्ली-देहरादून जन शताब्दी 26.10.21 से 29.10.21तक
  • ट्रेन नंबर 02056, देहरादून- नई दिल्ली जन शताब्दी 26.10.21 से 29.10.21 तक
  • ट्रेन नंबर 04610, श्री माता वैष्णो देवी कटरा-ऋषिकेश हेमकुंड एक्सप्रेस 25.10.21 से 28.10.21 तक
  • ट्रेन नंबर 04609, ऋषिकेश- श्री माता वैष्णो देवी कटरा हेमकुंड एक्सप्रेस 26.10.21 से 29.10.21
  • ट्रेन नंबर 02237, वाराणसी- जम्मू तवी एक्सप्रेस 25.10.21 से 28.10.21
  • ट्रेन नंबर 02238, जम्मू तवी- वाराणसी एक्सप्रेस 26.10.21 से 29.10.21
  • ट्रेन नंबर 02092, काठगोदाम- देहरादून जन शताब्दी 26.10.21, 27.10.21 और 29.10.31
  • ट्रेन नंबर 02091,देहरादून-काठगोदाम जन शताब्दी 26.10.21 , 27.10.21 और 29.10.31
  • ट्रेन नंबर 04717, बीकानेर-हरिद्वार एक्सप्रेस 25.10.21 और 27.10.21
  • ट्रेन नंबर 04718, हरिद्वार-बीकानेर एक्सप्रेस 26.10.21 और 28.10.21
  • ट्रेन नंबर 02191 जबलपुर- हरिद्वार एक्सप्रेस 27.10.21
  • ट्रेन नंबर 02192, हरिद्वार-जबलपुर एक्सप्रेस 28.10.21
  • ट्रेन नंबर 04310, देहरादून- उज्जैन उज्जैनी एक्सप्रेस 26.10.21 और 27.10.21
  • ट्रेन नंबर 04309, उज्जैन- देहरादून उज्जैनी एक्सप्रेस 27.10.21 और 28.10.21
  • ट्रेन नंबर 04318, देहरादून- इंदौर एक्सप्रेस 29.10.21
  • ट्रेन नंबर 04317, इंदौर- देहरादून एक्सप्रेस 30.10.21
  • ट्रेन नंबर 04373, सहारनपुर- देहरादून एक्सप्रेस 24.10.21 से 29.10.21
  • ट्रेन नंबर 04374, देहरादून- सहारनपुर 24.10.21 से 29.10.21
जिन ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं उनकी पूरी लिस्ट

जिन ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं उनकी पूरी लिस्ट

  • ट्रेन नंबर 5011, लखनऊ जंक्शन-चंडीगढ़ एक्सप्रेस वाया मुरादाबाद-हापुड़-मेरठ सिटी- सहारनपुर चलेगी 25.10.21 से 28.10.21
  • ट्रेन नंबर 05012, चंडीगढ़-लखनऊ जंक्शन वाया सहारनपुर- मेरठ सिटी-हापुड़-मुरादाबाद चलेगी 26.10.21 से 29.10.21
  • ट्रेन नंबर 02355, पटना जंक्शन- जम्मू तवी स्पेश वाया मुरादाबाद-हापुड़-मेरठ सिटी-सहारनपुर चलेगी 26.10.21
  • ट्रेन नंबर 05933, न्यू तिनसुकिया- अमृतसर एक्सप्रेस वाया मुरादाबाद-हापुड़-मेरठ सिटी-सहारनपुर चलेगी 26.10.21
  • ट्रेन नंबर 03255, पाटलिपुत्रा- चंडीगढ़ एक्सप्रेस वाया मुरादाबाद-हापुड़-मेरठ सिटी-सहारनपुर चलेगी 27.10.21
  • ट्रेन नंबर 02358, अमृतसर- कोलकाता एक्सप्रेस वाया सहारनपुर-मेरठ सिटी-हापुड़-मुरादाबाद चलेगी 28.10.21
  • ट्रेन नंबर 02325, कोलकाता- नंगल डैम गुरुमुखी एक्सप्रेस वाया मुरादाबाद-हापुड़-मेरठ सिटी- सहारनपुर चलेगी 28.10.21
  • ट्रेन नंबर 02318, अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस सहारनपुर-मेरठ सिटी-हापुड़-मुरादाबाद चलेगी 29.10.21
  • ट्रेन नंबर 04655, गाजीपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी एक्सप्रेस वाया हापुड़-मेरठ सिटी-सहारनपुर चलेगी 28.10.21
  • ट्रेन नंबर 01636, बठिंडा-वाराणसी फेस्टिवल स्पेशल वाया अंबाला कैंट- गाजियाबाद- कानपुर सेंट्रल चलेगी 27.10.21
  • ट्रेन नंबर 01635, वाराणसी- बठिंडा फेस्टिवल स्पेशल वाया कानपुर सेंट्रल-गाजियाबाद- अंबाला कैंट चलेगी 28.10.21
  • ट्रेन नंबर 01653, वाराणसी-श्री माता वैष्णो देवी फेस्टिवल स्पेशल वाया लखनऊ-कानपुर सेंट्रल -खुर्जा जंक्शन- मेरठ सिटी-सहारनपुर चलेगी 26.10.21
  • ट्रेन नंबर 01656, चंडीगढ़- गोरखपुर फेस्टिवल स्पेशल वाया अंबाला कैंट-गाजियाबाद-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ चलेगी 28.10.21
कई ट्रेनें पहले टर्मिनेट होंगी और बीच के स्टेशनों से ही रवाना होंगी उनकी सूची

कई ट्रेनें पहले टर्मिनेट होंगी और बीच के स्टेशनों से ही रवाना होंगी उनकी सूची

  • ट्रेन नंबर 09017, बांद्रा टर्मिनस- हरिद्वार स्पेशल हजरत निजामुद्दीन तक चलेगी 27 अक्टूबर,2021 को प्रस्थान करने वाली
  • ट्रेन नंबर 09018, हरिद्वार- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 28 अक्टूबर,2021 को हजरत निजामुद्दीन से प्रस्थान करेगी
  • ट्रेन नंबर 09019, बांद्रा टर्मिनस- हरिद्वार स्पेशल 25 से 28 अक्टूबर, 2021 को रवाना होने वाली मेरठ सिटी तक ही चलेगी
  • ट्रेन नंबर 09020, हरिद्वार- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 26 से 29 अक्टूबर, 2021 तक मेरठ सिटी से ही रवाना होगी
  • ट्रेन नंबर 09111, वलसाड- हरिद्वार एक्सप्रेस 26 अक्टूबर, 2021 को रवाना होने वाली हजरत निजामुद्दीन तक ही जाएगी
  • ट्रेन नंबर 09112, हरिद्वार-वलसाड एक्सप्रेस 27, अक्टूबर, 2021 को हजरत निजामुद्दीन से ही रवाना होगी
  • ट्रेन नंबर 09031, अहमदाबाद- योग नगर ऋषिकेश, दिल्ली तक चलेगी 25.10.21 से 28.10.21
  • ट्रेन नंबर 09032, योग नगर ऋषिकेश- अहमदाबाद एक्सप्रेस, दिल्ली से रवाना होगी 26.10.21 से 29.10.21
  • ट्रेन नंबर 09609, उदयपुर सिटी- योग नगर ऋषिकेश, दिल्ली तक जाएगी 25.10.21 और 28.10.21
  • ट्रेन नंबर 02017, नई दिल्ली- देहरादून शताब्दी, सहारनपुर तक चलेगी 26.10.21 से 29.10.21
  • ट्रेन नंबर 02018, देहरादून- नई दिल्ली शताब्दी, सहारनपुर से चलेगी 26.10.21 से 29.10.21
  • ट्रेन नंबर 02053, हरिद्वार- अमृतसर जन शताब्दी, सहारनपुर से चलेगी 26.10.21 से 29.10.21, 28.10.21 को छोड़कर
  • ट्रेन नंबर 02054, अमृतसर- हरिद्वार जन शताब्दी सहारनपुर तक चलेगी 26.10.21 से 29.10.21, 28.10.21 को छोड़कर
  • ट्रेन नंबर 05001, मुजफ्फरपुर जंक्शन- देहरादून एक्सप्रेस नजीबाबाद तक चलेगी 25.10.21
  • ट्रेन नंबर 05005, गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस नजीबाबाद तक चलेगी 27.10.21
  • ट्रेन नंबर 05006, देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस नजीबाबाद से चलेगी 26.10.21 और 28.10.21
  • ट्रेन नंबर 04229, प्रयागराज- ऋषिकेश एक्सप्रेस नजीबाबाद तक चलेगी 26.10.21 और 28.10.21
  • ट्रेन नंबर 04230, ऋषिकेश- प्रयागराज एक्सप्रेस नजीबाबाद से चलेगी 27.10.21 और 29.10.21
  • ट्रेन नंबर 04113, सूबेदारगंज- देहरादून स्पेशल नजीबाबाद तक चलेगी 25.10.21 और 27.10.21
  • ट्रेन नंबर 04114, देहरादून- सूबेदारगंज स्पेशल नजीबाबाद से चलेगी 28.10.21
  • ट्रेन नंबर 04125, काठगोदाम- देहरादून स्पेशल नजीबाबाद तक चलेगी 27.10.21
  • ट्रेन नंबर 04126, देहरादून- काठगोदाम स्पेशल नजीबाबाद से चलेगी 26.10.21 और 28.10.21

इसे भी पढ़ें- वेटिंग टिकट पर की यात्रा तो जाना पड़ सकता है जेल, जानिए क्या है नियमइसे भी पढ़ें- वेटिंग टिकट पर की यात्रा तो जाना पड़ सकता है जेल, जानिए क्या है नियम

कुछ और महत्वपूर्ण ट्रेनों की लिस्ट जो पहले टर्मिनेट या ओरिजिनेट होंगी

कुछ और महत्वपूर्ण ट्रेनों की लिस्ट जो पहले टर्मिनेट या ओरिजिनेट होंगी

  • ट्रेन नंबर 02171, लोकमान्य तिलक टर्मिनस- हरिद्वार स्पेशल हजरत निजामुद्दीन तक चलेगी 25.10.21 और 28.10.21
  • ट्रेन नंबर 02172, हरिद्वार- लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल, हजरत निजामुद्दीन से चलेगी 26.10.21 और 29.10.21
  • ट्रेन नंबर 09017, बांद्रा टर्मिनस- हरिद्वार स्पेशल हजरत निजामुद्दीन तक चलेगी 27.10.21
  • ट्रेन नंबर 09018, हरिद्वार- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल हजरत निजामुद्दीन से चलेगी 28.10.21
  • ट्रेन नंबर 02369, हावड़ा- देहरादून स्पेशल लखनऊ तक चलेगी 25.10.21 और 27.10.21
  • ट्रेन नंबर 02370, देहरादून- हावड़ा स्पेसल लखनऊ से चलेगी 26.10.21 और 28.10.21
  • ट्रेन नंबर 02327, हावड़ा- देहरादून स्पेशल लखनऊ तक चलेगी 26.10.21
  • ट्रेन नंबर 02328, देहरादून- हावड़ा स्पेसल लखनऊ से चलेगी 27.10.21
  • ट्रेन नंबर 03010, ऋषिकेश-हावड़ा स्पेशल बरेली से रवाना होगी 26.10.21 से 29.10.21
  • ट्रेन नंबर 04887, ऋषिकेश- बाड़मेर फेस्टिवल स्पेशल

इसके अलावा भी कुछ ट्रेनों के रूट और आगमन-प्रस्थान की जगह बदली गई है, इसलिए स्टेशन रवाना होने से पहले एक बार जानकारी जरूर जुटा लें।

Comments
English summary
Indian Railways has canceled many trains and changed routes till 29 October due to interlocking and doubling, some will be short terminated and originated earlier
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X