क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हिंदू नेताओं की हत्या की योजना बनाने वालों की धरपकड़ के लिए NIA का तमिलनाडु में छापा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नेशनल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी यानि एनआईए ने आज सुबह तमिलनाडु में छह जगहों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी जिन छह जगहों पर की गई है उसमे कोवई के दो ठिकाने, और इलायनगुड़ी, त्रिची, कयालपट्टिनम और नागपट्टिनम के एक-एक ठिकाने शामिल हैं। एनआईए ने यह छापेमारी हिंदू संगठनों के दो नेताओं की हत्या के मामले में की है। जानकारी के अनुसार दोनों ही नेताओं की हत्या की योजना कथित रूप से इस्लामिक स्टेट- स्टाइल ग्रुप ने रची थी, जिसके बाद एनआईए ने यह छापेमारी की है।

nia

एनआईए को इस योजना का अलर्ट जुलाई माह में स्थानीय पुलिस से मिला था। जिसके बाद आरोपियों की धरपकड़ के लिए एनआईए ने यह छापेमारी की है। एनआईए के सूत्रों के अनुसार यह छापेमारी कोयंबटूर के दो ठिकानों और नागूर के एक ठिकाने पर की गई है। बता दें कि हिंदू नेता अर्जुन संपथ और उनके बेटे ओमकार की हत्या की साजिश कथित रूप से आतंकी संगठन आईएस से प्रेरित ग्रुप ने की थी, जिसकी जांच एनआईए कर रही थी। पिछले वर्ष कोयंबटूर पुलिस की स्पेशल यूनिट ने आईएस से प्रेरित आतंकी संगठन द्वारा संपथ, मुकांबिकई मणि और शक्ति सेना के नेता अनबू मारी की हत्या का पर्दाफाश किया था। इस हत्या के पीछे आईएस से प्रेरित आतंकी संगठन थे।

एनआईए दक्षिण भारत में लगातार सक्रिय है और युवाओं को कट्टरपंथ की ओर ले जाने वालों की धरपकड़ करने की कोशिश कर रही है। एनआईए के अनुसार भारत में तमिलनाडु से अधिकतर आतंकी योजनाएं सामने आई हैं जहां आईएस का मॉड्यूल पिछले पांच वर्षों से काम कर रहा है। एनआईए का दावा है कि उसने 2014 से अभी तक कुल 127 लोगों को पकड़ा है जोकि आईएस से प्रेरित हैं। जिनमे से 33 लोग तमिलनाडु के हैं।

इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर: पार्क में देर रात अनीस की बाइक पर पार्क में पहुंचे थे सरोज-सिमरन, लाशें मिलने के बाद 5 गिरफ्तारइसे भी पढ़ें- जमशेदपुर: पार्क में देर रात अनीस की बाइक पर पार्क में पहुंचे थे सरोज-सिमरन, लाशें मिलने के बाद 5 गिरफ्तार

Comments
English summary
Many places in Tamil Nadu raided by NIA to foil IS inspired group to kill hindu leaders.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X