क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बाबुल सुप्रियो बोले- मेरे कई दोस्‍त पाकिस्‍तानी, कॉलेज के दिनों में मैंने भी बीफ खाया

बाबुल सुप्रियो बोले-

By Yogender Kumar
Google Oneindia News

बेंगलुरू। केंद्रीय मंत्री और मशहूर सिंगर बाबुल सुप्रियो ने एक मीडिया कार्यक्रम में स्‍वीकार किया कि वह कॉलेज के दिनों में बीफ खाया करते थे। बेंगलुरू में एक चैनल की ओर से आयोजित 'कर्नाटक पंचायत' में बाबुल सुप्रियो ने कहा, मैं बंगाल में पला-बढ़ा हूं। मैं इमामबाड़े के पास रहा हूं। मैंने कॉलेज के दिनों में बीफ खाया है। मेरे कई पाकिस्‍तानी दोस्‍त हैं। मुस्लिमों के त्‍योहारों में मैंने खुशियां भी मनाई हैं।' बाबुल सुप्रियो ने आगे कहा, 'मैं यह तो नहीं कह सकता हूं कि मैं कभी मंदिर नहीं गया या मस्जिद नहीं गया, लेकिन इतना कहूंगा कि अगर मुसलमान बस्‍ती में सुअर का मांस नहीं बेचा जाता है तो हिंदुओं के सामने भी गाय का मांस नहीं बेचा जाना चाहिए।' बाबुल सुप्रियो ने ये बातें एक्‍टर प्रकाश राज के धार्मिक असहिष्‍णुता के आरोपों के जवाब में कहीं।

बचपन में दादी ले जाया करती थीं मस्जिद

बचपन में दादी ले जाया करती थीं मस्जिद

बाबुल सुप्रियो ने कार्यक्रम में आगे कहा, 'धार्मिक सहिष्‍णुता का मतलब यह नहीं है कि मैं अपने धर्म का आदर न करूं। अगर मैं ही अपने धर्म का सम्‍मान नहीं करूंगा तो दूसरा कोई क्‍यों करेगा?' अपने बचपन की यादें साझा करते हुए बाबुल सुप्रियो ने बताया कि उनकी दादी उन्‍हें मस्जिद ले जाया करती थीं, ताकि उन्‍हें नजर न लगे।

गुरुवार को भी बयान की वजह से विवादों में घिरे थे बाबुल सुप्रियो

गुरुवार को भी बयान की वजह से विवादों में घिरे थे बाबुल सुप्रियो

बाबुल सुप्रियो ने गुरुवार को कुछ लोगों को चमड़ी उधेड़ने तक की धमकी दे डाली थी। बाबुल अपने निर्वाचन क्षेत्र आसनसोल पहुंचे थे। इसी दौरान कुछ लोग उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे थे। आसनसोल भी बंगाल के उन इलाकों में एक है, जहां रामनवमी जुलूस के बाद सांप्रदायिक हिंसा का शिकार हो गई थी।

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रूपेश कुमार पर हमला

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रूपेश कुमार पर हमला

जानकारी के मुताबिक, सुप्रियो आसनसोल के कल्याणपुर में स्थित एक राहत कैंप की तरफ जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। उनपर सीआरपीसी की धारा 144 और आईपीसी की धारा 146, 147, 148 और 353 का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। उनपर आरोप है कि उन्होंने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रूपेश कुमार पर हमला किया।

न्‍यूज चैनलों पर दिखाई गईं बाबुल सुप्रियो की गुस्‍से से भरी क्लिप

न्‍यूज चैनलों पर दिखाई गईं बाबुल सुप्रियो की गुस्‍से से भरी क्लिप

न्यूज चैनलों की क्लिप में बाबुल सुप्रियो काफी गुस्‍सा होते दिख रहे हैं। जब कुछ लोग सुप्रियो के पास पहुंचे तो उन्होंने कहा- क्या मैंने आपसे लड़ने को कहा? मैं तो चला जाऊंगा, लेकिन आप मुश्किल में आ जाएंगे। इसके जवाब में वहां खड़े एक शख्स ने उन्हें वापस जाने को कहा कि बाबुल सुप्रियो चिल्लाते हुए बोले- तुम्हारी चमड़ी उधड़वा लूंगा। इस मामले पर सफाई देते हुए बाबुल सुप्रियो ने कहा कि वहां पर टीएमसी के दो-तीन शरारती तत्व मौजूद थे, जो माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे थे। बाबुल ने आगे कहा, 'मैंने जब अपनी गाड़ी रोकी तो वहां दो वृद्ध महिलाएं रो रही थीं। वह मुझसे मिलना चाहती थीं, लेकिन पुलिस उन्‍हें रोक रही थी। कुछ लोग वहां धक्‍का-मुक्‍की भी कर रहे थे।

ये भी पढ़ें: मारे गए RSS कार्यकर्ता के परिजनों को अमित शाह ने दिए 5 लाख रुपए, चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेसये भी पढ़ें: मारे गए RSS कार्यकर्ता के परिजनों को अमित शाह ने दिए 5 लाख रुपए, चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस

Comments
English summary
Many of my friends Pakistani, in college days I also ate beef-babul supriyo
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X