क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Bihar Election 2020 Date: कोरोना काल में हो रहे बिहार विधानसभा चुनाव में ये होंगी अलग बातें

Google Oneindia News

नई दिल्ली: कोरोना काल में भी बिहार विधानसभा चुनाव तय समय पर होंगे। शुक्रवार को चुनाव आयोग ने इसकी तारीखों का ऐलान किया। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के मुताबिक बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरण में करवाए जाने का फैसला लिया गया है। जिसका पहला चरण 28 अक्टूबर, दूसरा 3 नवंबर और तीसरा 7 नवंबर को है। इसके बाद 10 नवंबर को एक साथ सभी सीटों के रिजल्ट जारी होंगे। कोरोना महामारी के चलते इस बार आपको चुनाव में कई नियम बदले हुए दिखेंगे-

Recommended Video

Bihar Election 2020: कैसे होगा चुनाव Campaign, कब तक डाले जाएंगे, जानिए सबकुछ | वनइंडिया हिंदी
bhgfjgyh

इस बार ये चीजें होंगी अलग-

  • कोरोना को देखते हुए सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, इसके लिए इस बार हर एक बूथ पर 1500 की जगह 1000 वोटर ही होंगे। जिस वजह से पोलिंग बूथ की संख्या भी बढ़ेगी।
  • कोरोना से बचाव के लिए 46 लाख मास्क, 6 लाख पीपीई किट्स, 23 लाख ग्लव्ज, 7 लाख सैनिटाइजर बॉटल्स की व्यवस्था की जाएगी।
  • चुनाव आयोग ने इस बार पोलिंग का समय एक घंटा बढ़ाया है। जिस वजह से सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा, हालांकि नक्सल प्रभावित इलाकों में 5 बजे ही मतदान खत्म कर दिया जाएगा।
  • कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भी वोटिंग का अधिकार मिलेगा। चुनाव आयोग के मुताबिक पॉजिटिव मरीज मतदान के अंतिम दिन अपने घर के पास के पोलिंग स्टेशन पर स्वास्थ्य कर्मियों की देखरेख में मतदान कर सकेंगे।
  • चुनाव आयोग के मुताबिक प्रचार के दौरान सभी प्रत्याशियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। कोई भी प्रचार के दौरान किसी के भी शारीरिक संपर्क में नहीं आएगा।
  • कोरोना की वजह से जिन्हें घर पर ही क्वारंटीन किया गया होगा, उनके लिए भी वोटिंग की खास व्यवस्था की जाएगी।
  • वोटिंग मशीन से संक्रमण ना फैले, इसके लिए वोटिंग मशीन का बटन दबाने से पहले वोटर्स को ग्लव्ज मुहैया कराया जाएगा।
  • नामांकन दाखिल करने के लिए उम्मीदवार के साथ दो लोग जा सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार को मिलाकर 5 लोग घर-घर जाकर कैंपेनिंग कर सकते हैं।
  • इस बार बड़ी-बड़ी चुनावी सभाएं नहीं की जा सकेंगी। साथ ही चुनाव में वर्चुअल प्रचार पर जोर दिया जाएगा।

Bihar Election 2020: बिहार में कोरोना महामारी के बीच कराए जा रहे चुनाव, इलेक्शन कमीशन ने बताई वजहBihar Election 2020: बिहार में कोरोना महामारी के बीच कराए जा रहे चुनाव, इलेक्शन कमीशन ने बताई वजह

Comments
English summary
many different rules for bihar assembly election 2020, all you need to know
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X