क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर के साइंटिस्ट पिता, गंवा दिए इतने रुपये

Google Oneindia News

नई दिल्ली। डीआरडीओ साइंटिस्ट मित्र बसु छिल्लर ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, उनके साथ ये ठगी एक फर्जी मूवर्स एंड पैकर्स कंपनी ने किया है, जिसने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में 58,000 रुपये उनसे ठग लिए। मित्र बसु छिल्लर, मिस वर्ल्ड 2017 रहीं मानुषी छिल्लर के पिता हैं। मुंबई मिरर में छपी खबर के मुताबिक, मित्र बसु छिल्लर की शिकायत पर बांद्रा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है, साथ ही मामले की जांच भी की जा रही है। छिल्लर को इस कंपनी की जानकारी ऑनलाइन मिली थी।

52 वर्षीय मित्र बसु छिल्लर से हुई ठगी

52 वर्षीय मित्र बसु छिल्लर से हुई ठगी

52 वर्षीय मित्र बसु छिल्लर नवल डॉकयार्ड में काम करते हैं। मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक, इसी साल जुलाई में उन्हें बांद्रा से अंधेरी शिफ्ट करना था जब उन्होंने एक पैकर्स एंड मूवर्स कंपनी की खोज शुरू की। इसी दौरान उन्होंने ऑनलाइन एक पैकर्स एंड मूवर्स कंपनी मिली, जो विक्रोली की थी। इस कंपनी से जब मित्र बसु छिल्लर ने संपर्क किया तो उन्होंने काम करने का वादा किया। 18 जुलाई को उन्होंने इस कंपनी से संपर्क किया था।

पैकर्स एंड मूवर्स की एक फर्जी ऑनलाइन कंपनी ने लगाया 58 हजार का चूना

पैकर्स एंड मूवर्स की एक फर्जी ऑनलाइन कंपनी ने लगाया 58 हजार का चूना

साइंटिस्ट मित्र बसु छिल्लर की शिकायत के मुताबिक, जब उन्होंने पैकर्स एंड मूवर्स कंपनी के एग्जीक्यूटिव से बात की तो उन्होंने उसी दिन उनसे शिफ्टिंग चार्ज के तौर पर नकद रुपये ले लिए लेकिन उसके बाद से वो गायब हो गए। उनसे कई बार संपर्क की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। मुंबई मिरर के मुताबिक, इस मामले में बांद्रा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया, 'कंपनी का एक एग्जीक्यूटिव जिसने अपनी पहचान जावेद बताई थी, उसने मित्र बसु छिल्लर से कहा कि वह उनके घर आकर शिफ्टिंग चार्ज के बारे में बात करेगा।'

मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर के पिता हैं मित्र बसु छिल्लर

मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर के पिता हैं मित्र बसु छिल्लर

पुलिस अधिकारी ने बताया, 'मित्र बसु छिल्लर ने कंपनी के अधिकारी जावेद को अपने घर का पता दे दिया। दो दिन के बाद जावेद के साथ एक और शख्स छिल्लर के घर आया। सामान देखने के बाद उन्होंने 75,000 रुपये का खर्च बताया तो उन्होंने बातचीत के बाद 58,000 में मामला तय हुआ। कंपनी ने बताया उन्हें घर में किसी सीनियर सिटीजन के होने पर डिस्काउंट दे सकती है, बाद में कंपनी से बात फाइनल हो गई।'

पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, आरोपियों की तलाश जारी

कंपनी के अधिकारी जावेद ने पेमेंट कैश या ऑनलाइन ट्रांजैक्शन से मांगी तो मित्र बसु छिल्लर ने कैश पेमेंट कर दिया। छिल्लर ने पहले दो अगस्त को सामान शिफ्ट करने का फैसला लिया फिर किसी वजह से 7 अगस्त को उन्होंने शिफ्टिंग का फैसला लिया। तय समय जब छिल्लर के घर मूवर्स-पैकर्स नहीं आए तो उन्होंने जावेद को फोन किया। इस पर उसने बताया कि कोई कर्मचारी उपलब्ध नहीं है और अगले दिन सामान शिफ्ट किया जाएगा। इसके बाद अगले दिन भी कोई नहीं आया तो मित्र बसु छिल्लर परेशान हो गए। उन्होंने तुरंत जावेद को फोन किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। आखिरकार साइंटिस्ट मित्र बसु छिल्लर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने जावेद का नंबर भी पुलिस को दिया, जिससे उसकी लोकेशन ट्रेस हो सके। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज करके जांच तेज कर दी है।

इसे भी पढ़ें:- मेकअप की जिन तस्वीरों के लिए रानू मंडल को किया गया ट्रोल, वो निकली फर्जी, VIDEO में देखिए असलियत

Comments
English summary
DRDO scientist Manushi Chhillar father Mitra Basu Chhillar duped Rs 58000 fake movers and packers Company
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X