क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में शुक्रवार को चर्चा, भाजपा ने जारी किया व्हिप

Google Oneindia News

नई दिल्ली। संसद का आज से मॉनसून सत्र शुरू हो गया है। सत्र की शुरुआत ही हंगामेदार रही। टीडीपी के सांसद सुबह से ही आन्ध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। वहीं सदन के भीतर कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने मॉब लिंचिंग और स्वामी अग्निवेश पर हमले को लेकर हंगामा किया। इसके बाद विपक्ष की ओर से अविश्वास प्रस्ताव आया, जिसे लोकसभा स्पीकर ने स्वीकर कर लिया। मॉनसून सत्र में जहां कई मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेर रहा है तो सरकार कई अहम बिल इस सत्र में पास कराना चाहती है।

PM

Newest First Oldest First
3:58 PM, 18 Jul

टीएमसी के दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि हमने अविश्वास प्रस्ताव की तारीख बदलने को लेकर दरख्वास्त की थी लेकिन लोकसभा स्पीकर ने उसे नहीं सुना। हमने सभी सांसदों को दिल्ली आने को कहा है।
3:44 PM, 18 Jul

अविश्वास प्रस्ताव को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी सांसदों कों व्हिप जारी किया।
3:36 PM, 18 Jul

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा है कि विपक्ष के पास जरूरी नंबर नहीं हैं लेकिन जनता को ये बताना जरूरी है कि कैसे ये सरकार देश को पागल बना रही है।
3:30 PM, 18 Jul

अविश्वास प्रस्ताव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने थ्री लाइन व्हिप जारी किया है। भाजपा ने एनडीए के दलों से भी व्हिप जारी करने को कहा है।
3:28 PM, 18 Jul

कांग्रेस ऐसा ही अहंकार दिखा रही है, जैसा उसने अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल के दौरान दिखाया था: धर्मेंद्र प्रधान
3:15 PM, 18 Jul

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि अविश्वास प्रस्ताव का कोई मतलब नहीं है, हमारे पास बहुमत है और सदन में हम इसे आसानी से साबित भी कर देंगे।
2:21 PM, 18 Jul

सीपीआई (एम) के सांसद मोहम्मद सलीम ने कहा है कि सरकार को बहुमत का आंकड़ा जुटाना भारी पड़ेगा क्योंकि उनके अपने ही कई सांसद नाराज हैं।
2:20 PM, 18 Jul

रायबरेली से कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी ने कहा है कि उनके पास पर्याप्त संख्या है, जो ये कह रहे हैं कि बिना नंबर के हम अविश्वास प्रस्ताव लाए हैं, वो गलत कह रहे हैं।
2:16 PM, 18 Jul

अविश्वास प्रस्ताव को लेकर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि शुक्रवार को प्रश्नकाल नहीं होगा, अविश्वास प्रस्ताव पर ही पूरे दिन चर्चा होगी।
1:48 PM, 18 Jul

विपक्षी की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में शुक्रवार को चर्चा होगी।
12:28 PM, 18 Jul

लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कांग्रेस और अन्य दलों का सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव मंजूर किया
12:14 PM, 18 Jul

मनोनीत राज्यसभा सांसद एमसी मैरीकॉम संसद पहुंची
11:47 AM, 18 Jul

कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोकसभा में कहा कि जो सरकार किसानों को आत्महत्या करने के लिए मजबूबर करे, जिस सरकार में हर रोज महिलाओं का रेप हो, उस सरकार के खिलाफ हम अविश्वास प्रस्ताव पेश करते हैं।
11:47 AM, 18 Jul

टीडीपी सांसदों के आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर हंगामे की वजह से राज्यसभा की कार्रवाई 12 बजे तक के लिए स्थगित किया गया
11:25 AM, 18 Jul

शास्त्रीय डॉसर सोनल मानसिंह, आरएसएस विचार राकेश सिन्हा, मूर्तिकार रघुनाथ मोहपात्रा ने राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली।
11:01 AM, 18 Jul

मानसून सत्र के दौरान देशहित में कई अहम फैसले लिए जाएंगे, हमे उम्मीद है कि सदन के अनुभवी सदस्य अच्छे सुझाव देंगे- पीएम
10:56 AM, 18 Jul

हमे उम्मीद है कि मानसून सत्र सुचारू रूप से चलेगा, राजनीतिक दलों के जो भी मुद्दे हैं वह उन्हें सदन के भीतर उठा सकते हैं, हम हर मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं- पीएम मोदी
10:43 AM, 18 Jul

आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए वाईएसआर कांग्रेस के सांसद संसद के बाहर गांधी प्रतिमा पर कर रहे हैं प्रदर्शन
10:32 AM, 18 Jul

मानसून सत्र की शुरुआत से पहले टीडीपी सांसदों की वाईएस चौधरी के घर पर चल रही है बैठक
10:32 AM, 18 Jul

मानसून सत्र के लिए संसद पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
10:11 AM, 18 Jul

मॉब लिंचिंग और स्वामी अग्निवेश पर हमले के मामले में सीपीआई नेता डी राजा ने स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया
10:11 AM, 18 Jul

टीएमसी के अलावा राजद सांसद जेपी यादव ने भी लोकसभा में मॉब लिंचिंग मामले में स्थगन प्रस्ताव दिया

सुमित्रा महाजन पर रहेगी नजर

बहरहाल आज हर किसी की नजर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन पर होगी कि क्या वह अविश्वास प्रस्ताव को मंजूर करेंगी। इससे उन्होंने वाईएसआर कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया था, जिसकी वजह से उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। हालांकि इसके पीछे उन्होंने दलील दी थी कि उनके प्रस्ताव को इसलिए नहीं स्वीकार किया जा सकता है क्योंकि अभी सदन की कार्रवाई नहीं चल रही है, यह वजह थी जिसके चलते सदन की कार्रवाई अंतिम दिनों में नहीं चल सकी थी।

मजबूत स्थिति में भाजपा
पिछले कुछ समय में जिस तरह से भाजपा को कई उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ा है, उसकी वजह से पार्टी की संसद में ताकत घटी है, लेकिन बावजूद इसके अभी भी उसके पास 273 सांसद हैं, लिहाजा अभी भी भाजपा सदन में बहुमत में है। इसके साथ ही भाजपा के पास कई सहयोगी दलों का भी समर्थन है, जिसकी वजह से पार्टी को कुछ खास मुश्किल नहीं होनी चाहिए। विपक्ष के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि यह देखना होगा कि क्या सरकार हमारी बात मानती है या फिर गतिरोध का कायम रखती है।

दोनों सदनों में कांग्रेस का हल्लाबोल
वहीं राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और लोकसभा में सदन के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने ऐलान किया है कि उनके पास 15 दलों का समर्थन है जिन्होंने अविश्वास प्रस्ताव को अपना समर्थन दिया है। आजाद ने कहा कि बैठक के दौरान सभी 12 दलों ने मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का समर्थन किया है, जबकि चार अन्य दलों के साथ विचार विमर्श किया जाएगा। सत्ताधारी दल सदन की कार्रवाई चलाने का इच्छुक नहीं है, सरकार के पास हमारे सवालों का जवाब नहीं है।

Comments
English summary
Mansoon session to begin today opposition all set to bring no confidance motion.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X