क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली में कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी आरजेडी, मिल सकती हैं 5-6 सीटें

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली में 8 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों में एक और क्षेत्रीय पार्टी मैदान में आ गई है। बिहार में कांग्रेस की सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल ने दिल्ली में कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। पार्टी प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि दिल्ली के कई हिस्सों से हम पर दबाव बनाया जा रहा था कि हम दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ें। बताया जा रहा है कि राजद दिल्ली में 5-6 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।

अगर सहमति बनी तो 5-6 सीटों पर हम लडेंगे

अगर सहमति बनी तो 5-6 सीटों पर हम लडेंगे

गुरुवार को पार्टी प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि दिल्ली के कई हिस्सों से हमारे पास मांग आई थी की एक पूर्वांचली पार्टी को यहां के विधानसभा चुनाव में प्रवेश करना चाहिए। कांग्रेस से हमारे रिश्ते काफी पुराने हैं। हमने उनसे बात की, बातचीत सकारात्मक रही है। हम दिल्ली के चुनाव में एंट्री करेंगे। हम 10 फीसदी यानी 7 सीटों पर लड़ना चाहते हैं। अगर सहमति बनी तो 5-6 सीटों पर हम लडेंगे।

जेडीयू और एलजेपी के बाद दिल्ली में राजद की एंट्री

जेडीयू और एलजेपी के बाद दिल्ली में राजद की एंट्री

झारखंड में आरजेडी एक सीट पर जीत कर जेएमएम और कांग्रेस के साथ सरकार में शामिल है। इससे पार्टी का मनोबल काफी बढ़ा है और अब दिल्ली में भी अपना वजूद तलाश रही है। बिहार की क्षेत्रीय पार्टी जेडीयू और एलजेपी जब दिल्ली के मैदान में उतर चुकी है तो बिहार की सबसे बड़ी पार्टी आरजडी कैसे पीछे रह सकती है। अगर कांग्रेस से बात नहीं बनी तो पूर्वांचल वोटरों के हिसाब से 5 से 6 सीट पर आरजेडी का चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है।

कांग्रेस बिहारी मतदाताओं के लुभाने की कोशिश में

कांग्रेस बिहारी मतदाताओं के लुभाने की कोशिश में

वहीं सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस राजद को चार सीट देने के लिए तैयार है। दोनों पार्टियों में सीट को लेकर चल बातचीत के चलते कांग्रेस ने अभी तक उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं है। ऐसा माना जा रहा है कि, शुक्रवार को कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है। कांग्रेस दिल्ली आरजेडी को लेकर बिहारी मतदाताओं के बीच अपनी बैठ को जहां मजबूत करने की कोशिश कर रही है तो वहीं दूसरी ओर इसे एक मनोज तिवारी की काट के तौर पर देख रही है।

सट्टेबाज संजीव चावला की प्रत्यर्पण को मिली मंजूरी, 28 दिन में लाया जाएगा इंडिया

Comments
English summary
Manoj Jha says RJD will make an entry into Delhi assembly elections with congress
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X