क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मैंने लड़कियों के बीयर पीने पर 'चिंता' व्यक्त की थी, 'डर' नहीं: मनोहर पर्रिकर

Google Oneindia News

पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने हाल ही में कहा था कि लड़कियों के बीयर पीने से उन्हें अब डर लगने लगा है। मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक अपनी चौतरफा आलोचना देख, अब मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया। मनोहर पर्रिकर ने कहा कि उन्होंने लड़कियों के बीयर पीने पर सिर्फ चिंता व्यक्त की थी। पर्रिकर के मुताबिक, सोशल मीडिया पर उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया है।

मैंने लड़कियों के बीयर पीने पर 'चिंता' व्यक्त की थी: पर्रिकर

लड़कियों के शराब पीने पर दिए बयान के बाद मनोहर पर्रिकर को सोशल मीडिया पर लोगों ने जबरदस्त ढंग से ट्रोल किया था, जिसके बाद उन्हें सफाई देनी पड़ी है। इस पूरे मामले पर पर्रिकर ने कहा, 'मैंने सिर्फ चिंता व्यक्त की थी। मैंने कहा था यह मेरी चिंता, कोई डर नहीं। मैं आप लोगों के बारे में चिंता व्यक्त कर सकता हूं। उदाहरण के लिए, कुछ न्यूजपेपर्स ने अपने रिपोर्टर्स को निकाल दिया तो मुझे उसकी भी चिंता है। क्यों मुझे नहीं चिंता करनी चाहिए?।'

गोवा के मुख्यमंत्री ने आगे कहा, 'मैं फेसबुक पर देख रहा हूं कि कैसे मेरे बयान को तोड़ मरोड़ को पेश किया जा रहा है। अगर आप लोग यही करना चाहते हैं तो आप किसी भी मंत्री के बयान के साथ ऐसा कर सकते हैं।' पर्रिकर ने कहा कि चिंता और भय में फर्क होता है, यह ऐसा ही है जैसे रोकना या प्रतिबंध में होता है।

मनोहर पर्रिकर ने पिछले सप्ताह विधानसभा सचिवालय, पोरवोरिम द्वारा आयोजित राज्य युवा संसद कार्यक्रम में पर्रिकर ने कहा था कि शिक्षण संस्थानों में ड्रग्स लेना कोई नई बात नहीं है। उस दौरान पर्रिकर ने कहा था, 'मुझे अब डर लगने लगा है, क्योंकि अब तो लड़कियों ने भी बीयर पीना शुरू कर दिया है...सहन शक्ति की सीमा टूट रही है।'

Comments
English summary
Manohar Parrikar says 'girls drinking beer' remark taken out of context
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X