क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नाक में ड्रिप लगाकर बजट सत्र में पहुंचे मनोहर पर्रिकर, बोले- आखिरी सांस तक काम करता रहूंगा

Google Oneindia News

पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर बुधवार को बजट सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे। लंबे समय से बीमार चल रहे पर्रिकर ने नाक में ड्रिप लगाए हुए विधानसभा की कार्रवाई में हिस्सा लिया। गोवा विधानसभा का तीन दिवसीय बजट सत्र मंगलवार से शुरू हुआ है। मनोहर पर्रिकर ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए बजट और फिर पांच महीनों के लिए लेखानुदान पेश किया।

मैं जोश मे भी, होश में भी

मैं जोश मे भी, होश में भी

विधानसभा में मनोहर पर्रिकर ने कहा, आज एक बार फिर मैं प्रदेश के लोगों से वादा करता हूं कि मैं अपनी आखिरी सांस तक ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण के साथ गोवा की सेवा करता रहूंगा। मेरे अंदर अभी बहुत जोश है और मैं पूरी तरह से होश में भी हूं।

लगातार बीमार चल रहे हैं पर्रिकर

लगातार बीमार चल रहे हैं पर्रिकर

63 साल के मनोहर पर्रिकर अग्नाश्य संबंधी बीमारी से पीड़ित हैं। बीते काफी समय से वह गंभीर रूप से बीमार चल रहे हैं। बीते साल उन्हें लगातार अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था। पहले उन्होंने गोवा और मुंबई में इलाज कराया फिर उनको इलाज के लिए अमेरिका जाना पड़ा। बाद में कापी समय तक वो एम्स में भर्ती रहे।

नाक में ड्रिप लगाए ही दिखते हैं मनोहर पर्रिकर

नाक में ड्रिप लगाए ही दिखते हैं मनोहर पर्रिकर

बेहद खराब सेहत के बावजूद पर्रिकर सरकारी काम के लिए दिखते रहे हैं। बीते रविवार को गोवा में एक पुल का उद्घाटन करने वो पहुंचे थे। पर्रिकर ने गोवा के पणजी में मांडवी नदी पर बने 5.1 किलोमीटर लंबे पुल का उद्घाटन किया। इस दौरान भी उनकी नाक में ड्रिप लगी हुई थी। हालांकि पर्रिकर ने इस दौरान मौजूद लोगों को संबोधित भी किया था।

<strong>गोवा के भाजपा विधायक बोले- राहुल गांधी जैसे सादगी पसंद नेता की देश को जरूरत</strong>गोवा के भाजपा विधायक बोले- राहुल गांधी जैसे सादगी पसंद नेता की देश को जरूरत

राहुल से मुलाकात पर सियासी घमासान

राहुल से मुलाकात पर सियासी घमासान

मनोहर पर्रिकर बुधवार को राहुल गांधी के साथ अपनी मुलाकात को लेकर भी चर्चा में है। मंगलवार को राहुल ने गोवा में पर्रिकर से मुलाकात की थी। बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखा है। पर्रिकर ने पत्र में राहुल गांधी पर शिष्टाचार के नाते उनसे की गई मुलाकात को तुच्छ राजनीतिक फायदे के लिये इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। मनोहर पर्रिकर ने लिखा कि राहुल गांधी के साथ मेरी पांच मिनट की मुलाकात में राफेल सौदे का कोई जिक्र नहीं किया गया था।ससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल डील पर बोलते हुए प्रधानमंत्री पर निशाना साधा था। राहुल गांधी ने हाल में गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर से मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि मैं पर्रिकर जी से मिला था।

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में यूथ कांग्रेस को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा था कि कल मैं पर्रिकर जी से मिला। उन्होंने खुद कहा था कि डील बदलते समय प्रधानमंत्री ने रक्षा मंत्री से नहीं पूछा था। राहुल ने कहा कि फ्रांस के राष्ट्रपति ने बताया कि मोदी ने उनसे कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी डील का कॉन्ट्रेक्ट चाहिए तो अनिल अंबानी को कॉन्ट्रेक्ट देना ही पड़ेगा। इसके बाद एचएएल का कॉन्ट्रेक्ट छीन लिया गया। राहुल के इसी बयान पर पर्रिकर ने पलटवार किया है।

वहीं गोवा के मंत्री मोविन गोडिन्हो ने भी कहा कि राहुल गांधी को पर्रिकर से हुई मुलाकात पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. मोविन ने कहा कि अलग-अलग राजनीतिक दलों के लोग हम एक दूसरे के प्रति शिष्टाचार जताते हैं तो इसमें राजनीति शामिल नहीं करनी चाहिए।

Comments
English summary
Goa CM Manohar Parrikar budget session in state Assembly Panaji
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X