क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मनोहर जोशी के BJP-शिवसेना के फिर साथ आने वाले बयान से मची हलचल, पार्टी को देनी पड़ी सफाई

Google Oneindia News

मुंबई। शिवसेना के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम मनोहर जोशी के बयान पर पार्टी ने सफाई दी है।शिवसेना की नेता नीलम गोरे ने कहा है कि मनोहर जोशी ने एक बयान दिया है कि शिवसेना और भाजपा जल्द ही एक साथ आएंगे, यह उनका निजी बयान है न कि शिवसेना का आधिकारिक रुख, नेताओं की एक पीढ़ी में इस तरह की भावनाएं स्वाभाविक हैं लेकिन उनके इस बयान से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं हैं।

'भविष्य में शिवेसना और भाजपा एक साथ आ सकते हैं'

'भविष्य में शिवेसना और भाजपा एक साथ आ सकते हैं'

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही मीडिया को दिए एक बयान में उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी और शिवसेना साथ होते तो अच्छा होता और मुझे पूरा भरोसा है कि निकट भविष्य में शिवेसना और भाजपा एक साथ आ सकते हैं, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे इस मुद्दे पर सही समय पर फैसला लेंगे।

कुछ चीजों को सहन करना बेहतर

उन्होंने साथ में यह भी कहा था कि छोटे मुद्दों पर लड़ने के बजाय कुछ चीजों को सहन करना बेहतर है। उन मुद्दों को साझा करना अच्छा है, जिन्हें आप दृढ़ता से महसूस करते हैं। यदि दोनों पक्ष एक साथ काम करते हैं, तो यह दोनों के लिए फायदेमंद है।

यह पढ़ें: CAB 2019: संजय राउत के Tweet पर नवाब नलिक ने कहा-धीरे-धीरे प्यार को बढ़ाना है, हद से गुजर जाना है...यह पढ़ें: CAB 2019: संजय राउत के Tweet पर नवाब नलिक ने कहा-धीरे-धीरे प्यार को बढ़ाना है, हद से गुजर जाना है...

शिवसेना के इस कदम पर भड़की थी कांग्रेस

जिसके बाद सियासी गलियारों में फिर से हलचल मच गई कि शायद शिवसेना और भाजपा फिर से एक हो जाएं, वैसे भी शिवसेना ने नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 पर लोकसभा में दिए समर्थन को लेकर कांग्रेस ने न केवल शिवसेना से नाराजगी जताई, बल्‍कि सरकार से समर्थन वापसी की भी चेतावनी दे डाली थी।

सीएम उद्धव ठाकरे ने लिया U टर्न

सीएम उद्धव ठाकरे ने लिया U टर्न

जिसके बाद आनन-फानन में सीएम उद्धव ठाकरे और संजय राउत ने अपने बयानों से डैमेज कंट्रोल को सही करने की कोशिश की थी कि बीच में मनोहर जोशी के बयान ने आग में घी का काम कर डाला, फिलहाल पार्टी की ओर से सफाई पेश करके किसी भी तरह के बवाल से बचने की कोशिश की गई है।

यह पढ़ें: Citizenship Amendment Bill: जावेद अख्तर समेत 720 नामचीन हस्तियों ने CAB को बताया संविधान विरोधीयह पढ़ें: Citizenship Amendment Bill: जावेद अख्तर समेत 720 नामचीन हस्तियों ने CAB को बताया संविधान विरोधी

Comments
English summary
Shiv Sena leader Neelam Gorhe has said that Manohar Joshi’s statement that BJP and Sena will come together soon is his personal statement and not Shiv Sena's official stand.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X