क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Must Read: 'मन की बात' में पीएम मोदी ने कहीं ये खास बातें...

पीएम नरेंद्र मोदी आज 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिये देश की जनता को रेडियो और दूरदर्शन पर संबोधित किया।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी आज 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिये देश की जनता को रेडियो और दूरदर्शन पर संबोधित किया।

'मन की बात' Live: आज छात्रों को संदेश दे सकते हैं पीएम मोदी

खास बातें

  • दो दिन के बाद चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, वर्ष प्रतिपदा, नव संवत्सर, इस नववर्ष के लिये आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं: पीएम मोदी
  • अपने मित्रों-परिजनों के बीच और अभिभावकों के साथ, खुल कर के कहिए आपको क्या हो रहा है: पीएम मोदी
  • कामकाजी महिलाओं के लिए भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब गर्भवती महिलाओं को 26 हफ्तों का अवकाश निर्धारित किया: पीएम मोदी
  • पीएम मोदी ने 'मन की बात' में कहा कि हमारे देश की महिलाओं पर परिवार की दोहरी जिम्मेदारी होती है इसलिए हमने मैटरनिटी लीव की अवधि को बढ़ाया है क्योंकि इससे किसी नवजात के साथ अन्याय नहीं होगा।
  • योग दिवस मनाने के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दें: पीएम मोदी
  • खुद को स्वस्थ रखने और तनाव-दबाव मुक्त रखने का योग भी अच्छा उपाय है: पीएम मोदी
  • अपनों के बीच में खुलकर खुद को एक्सप्रेस नहीं कर पाते हैं तो अगल-बगल के लोंगों के प्रति सेवा भाव से जुड़िए, देखिएगा आपका दुख कम हो जाएगा: पीएम मोदी
  • डिप्रेशन का शिकर व्यक्ति अकेले रहना पसंद करता है: पीएम मोदी, मन की बात में
  • डिप्रेशन के सप्रेशन की बजाए एक्सप्रेशन की जरूरत है: पीएम मोदी
  • 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस है। दुनिया में 35 करोड़ लोग अवसाद के शिकार हैं। हमें इसको लेकर बात करनी चाहिए: पीएम मोदी, मन की बात में
  • स्वास्थ्य और शरीर के प्रति जागरूक लोग कहते हैं कि पेट भी खाली रखो और प्लेट भी: पीएम मोदी
  • हम जरूरत से ज्यादा चीजें प्लेट में ले लेते हैं औऱ फिर जूठन छोड़ देते हैं, हमने कभी सोचा है कि अगर जूठन न छोड़ें तो कितने गरीबों का पेट भरा जा सकता है: मन की बात में पीएम मोदी
  • स्वच्छता आंदोलन से नहीं आदत से जुड़ी होती है। गंदगी के खिलाफ मन में गुस्सा पैदा करना होगा : मन की बात में पीएम मोदी।
  • नोटबंदी के बाद से डिजिटल पेमेंट के अलग-अलग तरीक़ों में काफ़ी वृद्धि देखने को मिली है: पीएम मोदी
  • 14 अप्रैल को डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर की जन्म-जयंती है और उनकी जन्म-जयंती पर डिजि-मेला का समापन होने वाला है|
  • ब्लैक मनी के खिलाफ लड़ाई आगे बढ़ाने के लिए देशवासी एक वर्ष में 2500 करोड़ डिजिटल लेन-देन करने का संकल्प कर सकते हैं क्या?: पीएम मोदी
  • यह चंपारण सत्याग्रह का शताब्दी वर्ष है। भारत की आज़ादी के आंदोलन में, गांधी विचारशैली का प्रकट रूप पहली बार चंपारण में नज़र आयाः मन की बात में पीएम मोदी
  • हर नागरिक ट्रैफिक नियमों का पालन करने का संकल्प करे: मन की बात में पीएम मोदी
  • बदलाव की चाहत ही मजबूत भारत की नींव डालेगी: मन की बात में पीएम मोदी
  • समाज में कुछ लोग गरीबों के लिए कुछ न कुछ करते नजर आते हैं: मन की बात में
  • 1 दिन पेट्रोल-डीजल का प्रयोग ना करें:पीएम मोदी
  • गांधी जी ने संघर्ष और सृजन दोनों सिखाया : मन की बात में पीएम मोदी
  • गांधी जी देश की नब्ज को जानते थे: पीएम मोदी, मन की बात में
  • सामाजिक जीवन की शुरुआत करने वाले चंपारण सत्याग्रह को जानें: मन की बात में पीएम मोदी
  • चंपारण सत्याग्रह में गांधी जी गठन शक्ति सामने आई थी: पीएम मोदी
  • 'न्यू इंडिया' कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं है और ना ही किसी सरकारी दल का मेनफेस्टो है: पीएम मोदी
  • देश के युवाओं से अनुरोध है जब भी समय मिले भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की समाधि पर जरूर जाएं: मन की बात में पीएम मोदी
  • पीएम मोदी ने हम चंपारण सत्याग्रह की 100वीं वर्षगांठ मनाने जा रहे हैं, यही से गांधीजी ने भारत में स्वतंत्रता के लिए लड़ाई छेड़ी थी, इस सत्याग्रह ने हमें दिखाया कि महात्मा गांधी का व्यक्तित्व कितना खास और विरला था।
  • वहीं देश के विकास में सभी देशवासियों के योगदान को रेखांकित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सभी 125 करोड़ भारतीय न्यू इंडिया बनाने में अपनी पूरी क्षमता से जुड़े हैं।
  • पीएम मोदी ने कहा कि आज सभी देशवासियों के मन में आशा और उमंग और यही लोग भव्य और दिव्य भारत बनाएंगे।
  • शहीद भगत सिंह हम सब की प्रेरणा: पीएम मोदी
  • 23 मार्च को भगत सिंह औऱ उनके साथी सुखदेव औऱ राजगुरु को अंग्रेजों ने फांसी दे दी थी। उन्होंने अपने सपने मां भारती की आजादी में समाहित कर दिए थे: पीएम मोदी
  • टैगोर हमारी साझी विरासत हैं। गुरुदेव टैगोर ने ही बांग्लादेश का भी राष्ट्रगान लिखा: मन की बात में पीएम मोदी
  • पीएम मोदी ने कहा कि मैं बांग्लादेश के सभी सातियों को बधाई देता हूं।
  • पीएम मोदी ने बांग्लादेश को उनके स्वतंत्रतादिवस पर शुभकामनाएं दी।
  • 'मन की बात' कार्यक्रम में पीएम मोदी छात्रों को एग्जाम के लिए शुभकामनाएं दी।
  • इससे पहले 26 फरवरी को अपने 29वें 'मन की बात ' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय वैज्ञानिक समुदाय की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कहा था कि 15 फरवरी, 2017 भारत के जीवन में बेहद गौरवपूर्ण दिवस के रूप में याद किया जाएगा।
Comments
English summary
of his radio programme 'Mann ki Baat' on Sunday, March 26. It will be aired at 11 am on the All India Radio and Doordarshan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X