क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी के 'मन की बात'-26 जनवरी को कर्तव्यों पर निबंध लिखिये

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए एक बार एक बार फिर अपने विचार आम जनता के साथ साझा कर रहे हैं।

तो कश्‍मीर पर हुई पीएम मोदी और शरीफ के बीच वार्ता!तो कश्‍मीर पर हुई पीएम मोदी और शरीफ के बीच वार्ता!

Mann Ki Baat' live streaming (Webcast): Listen to PM Narendra Modi's radio speech

यह जानकारी पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर दी। कार्यक्रम का प्रसारण रविवार सुबह 11.00 बजे आकाशवाणी के सभी केंद्रों और दूरदर्शन के सभी केंद्रों से किया जा रहा है।

क्या कहा मोदी ने पढ़ें-

  • क्रिसमस और नए साल पर लोगों को मेरी शुभकामनाएं।
  • 2016 का साल खूब खुशियां लेकर आए।
  • दुनिया, आतंकवाद, ग्लोबल वार्मिंग, प्राकृतिक आपदायें, मानव सृजित संकटों से मुक्त हो।
  • पुणे से गणेश सावलेशवारकर ने लिखा है कि ये सीज़न टूरिस्ट का सीज़न होता है।
  • बड़ी मात्रा में देश-विदेश के टूरिस्ट आते हैं। उन्होंने कहा है कि टूरिस्ट डेस्टिनेशन, टूरिस्ट प्लेस, यात्रा धाम, प्रवास धाम, पर स्वच्छता के संबंध में विशेष आग्रह रखना चाहिए।
  • मध्य प्रदेश के भोजपुरा गांव में एक कारीगर दिलीप सिंह मालविया ने एक अनूठा काम किया है।
  • उन्होंने तय किया कि अगर कोई मटेरियल प्रोवाइड करता है तो शौचालय बनाने की मज़दूरी वो नहीं लेंगे। 100 शौचालयों का निर्माण कर चुके हैं। मैं दिलीप सिंह मालविया को ह्रदय से बहुत-बहुत बधाई देता हूं, अभिनन्दन देता हूं।
  • अनेक लोगों के अथक प्रयास का परिणाम है कि देश बहुत तेज़ गति से आगे बढ़ रहा है। सामान्य परिवार के लोग जो कभी बैंक के दरवाज़े तक नहीं पहुंच पाते थे, ‘मुद्रा योजना' के तहत आसान ऋण पा रहे हैं।
  • विश्व योग के प्रति आकर्षित हुआ, दुनिया ने जब ‘अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस' मनाया तब हमें विश्वास पैदा हुआ कि वाह, ये है हिन्दुस्तान। स्वच्छता की बात एक प्रकार से घर-घर में गूंज रही है। नागरिकों का सहभाग भी बढ़ता चला जा रहा है।
  • गांव में बिजली पहुंचने की ख़बर आती रहती है। अभी तक व्यापक रूप से मीडिया में इसकी चर्चा नहीं पहुंची है लेकिन मुझे विश्वास है कि मीडिया ऐसे गांवों में ज़रूर पहुंचेगा।
  • 26 जनवरी को कर्तव्यों पर निबंध लिख कर भेजिये।
  • और एक सुझाव देता हूं कि अगर आप 26 जनवरी को अपने महान लोगों के मूर्तियों की सफाई कीजिये लेकिन यह नागिरक स्तर पर होना चाहिए।
  • मीडिया ने भी स्वच्छता अभियान पर अच्छा काम किया है।
Comments
English summary
Prime Minister Narendra Modi is all set to hold his "Mann Ki Baat" programme and his address to the nation is live streamed online on different platforms of the Government of India.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X