क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Mann Ki Baat Highlights: पीएम मोदी की अपील- रमजान में करें ज्यादा इबादत, ताकि ईद से पहले कोरोना हो खत्म

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में देश को संबोधित किया, आज अप्रैल महीने का आखिरी रविवार है, बता दें कि 'मन की बात' कार्यक्रम हर महीने के आखिरी रविवार को ही प्रसारित होता है, अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि भारत में कोरोना के खिलाफ लड़ाई पीपल ड्रिवन है।

Mann Ki Baat: पीएम मोदी की अपील- रमजान में करें ज्यादा इबादत

यह लड़ाई जनता लड़ रही है, उन्होंने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि देश का हर नागरिक इस लड़ाई का सिपाही है। आप कहीं भी नजर डालिए, अहसास हो जायेगा कि यह जनता की लड़ाई है। जब पूरा विश्व इस महामारी से जूझ रहा है। भविष्य में जब इसकी जनता होगी तो भारत की पीपल ड्रिवन लड़ाई की चर्चा जरूर होगी।

आइए एक नजर डालते हैं पीएम मोदी के संबोधन की खास बातों पर...

Recommended Video

PM Modi ने Mann Ki Baat कार्यक्रम में Corona के खिलाफ लड़ाई को लेकर क्या कहा? | वनइंडिया हिंदी
  • पीएम ने कहा कि ताली-थाली, दीया मोमबत्ती से लोगों में भावनाएं जगीं। शहर हो या गांव ऐसा लग रहा है जैसे देश में महायज्ञ चल रहा है जिसमें हर कोई योगदान देने को आतुर हैं। हमारे किसान भाई बहन दिन रात खेतों में मेहनत कर रहे हैं और चिंता कर रहे हैं कि कोई भी भूखा न सोए।
  • कोई तनख्वाह दान दे रहा है, कोई मास्क बना रहा है तो कोई खेत की सब्जियां दान दे रहा है। कोई जिस स्कूल में क्वारंटीन में हैं उसकी रंगाई-पुताई कर रहा है।यही भाव कोरोना के खिलाफ लड़ाई को ताकत दे रहा है।
  • पीएम मोदी ने कहा कि हमारे साथियों ने इतने कम समय में तीन लाख किलोमीटर की हवाई उड़ान भरी है और 500 टन मेडिकल सामग्री देश के कोने-कोने में पहुंची है। इसी तरह रेलवे के साथी भी दिन-रात काम कर रहे हैं।
  • हमारे डॉक्टर और पुलिस व्यवस्था को लेकर आम लोगों की सोच में काफी बदलाव हुआ है। पहले पुलिस के बारे में सोचते ही नकारात्मकता के खिलाफ कुछ नजर नहीं आता था। आज हमारे पुलिस कर्मचारी लोगों तक खाना पहुंचा रहे हैं।
  • हम अकसर प्रकृति, विकृति और संस्कृति के बारे में सुनते हैं। अगर मानव प्रकृति की पात करें तो यह मेरा है, मैं इसका उपयोग करता हूं. यह बहुत स्वाभाविक है लेकिन जो मेरा नहीं है उसे मैं दूसरे से छीन लेता हूं, हम इसे विकृति कह सकते हैं, तो वहीं इससे ऊपर जब कोई अपने हक की चीज दूसरों की मदद करते हैं और खुद की चिंता छोड़कर अपने हिस्से को बांटकर दूसरों की जरूरत पूरी करता है वही तो संस्कृति है।
  • पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत के आयुर्वेद को भी लोग विशिष्ट भाव से देख रहे हैं। कोरोना की दृष्टि से इम्युनिटी बढ़ाने के लिए जो प्रोटोकॉल दिया है मुझे विश्वास है कि आप इसका उपयोग कर रहे होंगे।
  • पीएम मोदी ने कहा कि रमजान का भी पवित्र महीना शुरू हो गया है। किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि रमजान में इतनी बड़ी मुसीबत होगी। लेकिन जब विश्व में मुसीबत आ ही गई है तो हमें इसे सेवाभाव की मिसाल देनी है। हम पहले से ज्यादा इबादत करें और कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करें ताकि ईद से पहले कोरोना हो खत्म।
  • पीएम ने कहा कि मैं आपसे आग्रह करूंगा कि हम कतई ज्यादा आत्मविश्वास में न फंस जाएं। हम यह भ्रम न पालें कि हमारे यहां कोरोना नहीं पहुंचा, इसलिए अब नहीं पहुंचेगा। ऐसी गलती न करें। हमारे यहां कहा जाता है, सावधानी हटी, दुर्घटना घटी। हमारे पूर्वजों ने कहा है, हल्के में लेकर छोड़ दी गई आग, कर्ज और बीमारी, मौका पाते ही दोबारा बढ़कर खत्म हो जाती है, इसलिए इसका पूरी तरह उपचार जरूरी होता है।

यह पढ़ें: Exclusive: लॉकडाउन में छंटनी नहीं रिसोर्स के ऑप्टमाइजेशन की जरूरत: हिमानी मिश्रायह पढ़ें: Exclusive: लॉकडाउन में छंटनी नहीं रिसोर्स के ऑप्टमाइजेशन की जरूरत: हिमानी मिश्रा

Comments
English summary
This Ramzan, we should pray more than before to ensure that before Eid the world gets rid of Coronavirus says PM Modi in mann ki baat.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X