क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा- 2 करोड़ नौकरियों का इंतजार कर रहे हैं युवा, किसान सड़कों पर आ गए

By Ankur Kumar Srivastava
Google Oneindia News

Recommended Video

Modi Government पर Manmohan Singh का तंज, 2 Crore Jobs को लेकर कही ये बड़ी बात| वनइंडिया हिंदी

नई दिल्‍ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर सभी मोर्चों पर विफल रहने का आरोप लगाया और कहा कि अब देश में वैकल्पिक विमर्श पर गौर करने और अपनाने की जरूरत है। मनमोहन सिंह ने कहा कि कहा कि इस सरकार में किसान और नौजवान परेशान हैं तो दलितों एवं अल्पसंख्यको में असुरक्षा का माहौल है। वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल की पुस्तक 'शेड्स ऑफ ट्रुथ' के विमोचन के मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी के साथ इस पुस्तक का विमोचन किया।

मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा- 2 करोड़ नौकरियों का इंतजार कर रहे हैं युवा, किसान सड़कों पर आ गए

पूर्व प्रधानमंत्री और अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह ने कहा कि 'मेक इन इंडिया' और 'स्टैंड-अप इंडिया' जैसी स्कीमों का अब भी औद्योगिक बढ़त पर प्रभाव नहीं दिखता। यहां तक कि छोटे उद्यमों को भी 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' से कोई लाभ नहीं हुआ। मनमोहन सिंह ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी के बेढंगे अनुपालन से भी उद्योगों को काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि देश का युवा बेसब्री से 2 करोड़ नौकरियों का इंतजार कर रहा है, जिनका वादा पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार के वक्त किया था। मनमोहन सिंह ने कहा कि पिछले 4 साल में बेरोजगारी दर बढ़ रही है। मोदी सरकार द्वारा पेश किए गए आंकड़ों से लोग खुश नहीं है।

सिंह ने पुस्तक की सराहना करते हुए कहा, 'यह पुस्तक बहुत अच्छी तरह शोध करने के बाद लिखी गयी है। यह पुस्तक मोदी सरकार का समग्र विश्लेषण है। यह सरकार की नाकामियां बताती है। यह बताती है कि इस सरकार ने जो वादे किए, पूरे नहीं किये।' र्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने भी नोटबंदी को असफल बताते हुए मोदी सरकार पर हमला बोला है।


उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, 'महान नेता ने हमें नोटबंदी दी, जिसमें हमने 1.5 प्रतिशत जीडीपी खो दी। किसी और देश में उन्हें इस्तीफा देना पड़ जाता, जिस तरह से जीएसटी लागू किया गया। यहां एक व्यक्ति है, जिसके पास संसद में बहुमत है और पिछले चार में उन्होंने आर्थिक विकास, उदारीकरण के क्षेत्र में क्या किया है?'

Comments
English summary
Former prime minister Manmohan Singh on Friday slammed Centre on issues like demonetisation, implementation of GST and job creation in the country.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X