क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शहीद की पत्‍नी बोली, पीएम मोदी पाकिस्‍तान को समझाओ या फिर खत्‍म कर दो

कहने को आज छोटी दीवाली है, पर देश में कुछ ऐसे घर भी हैं जिनके घरों के चिराग ही बुझ गए।

By Sachin Yadav
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। कहने को आज छोटी दीवाली है, पर देश में कुछ ऐसे घर भी हैं जिनके घरों के चिराग ही बुझ गए। आज देश के कई घरों में खुशियां मनाई जाएंगी, पर उन घरों में फैले दुख को कौन महसूस कर पाएगा जिनके बेटे, पिता, भाई या फिर किसी के पति ने देश की रक्षा करते-करते बॉर्डर पर अपनी जान दे दी और शहीदों में अपना नाम दर्ज करवा लिया। जम्‍मू-कश्‍मीर से बिहार तक, बिहार से देहरादून तक और देहरादून से कुरुक्षेत्र तक बहने वाली हर हवा इन शहीदों को सलाम कर रही है।

Manjeet Singh

पाकिस्‍तान की तरफ से गोलीबारी का फायदा उठाकर एक आतंकी ने नापाक हरकत करते हुए भारतीय सेना के जवान मंजीत सिंह को मार डाला और उनके शरीर को क्षत-विक्षत कर दिया। शहीद मंजीत सिंह की मौत के बाद उनकी पत्‍नी का रो-रोकर बुरा हाल है।

शहीद मंजीत सिंह की पत्‍नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि या तो पाकिस्‍तान को समझा दो या फिर पाकिस्‍तान को खत्‍म कर दो। पाकिस्‍तान नाम की कोई चीज नहीं रहनी चाहिए।

<strong>शहीद हेमराज की तरह किया जवान मंजीत सिंह का हाल, शरीर को किया क्षत-विक्षत, सेना ने कहा लेंगे बदला</strong>शहीद हेमराज की तरह किया जवान मंजीत सिंह का हाल, शरीर को किया क्षत-विक्षत, सेना ने कहा लेंगे बदला

रोते हुए मंजीत सिंह की पत्‍नी ने बताया कि सात महीने हो गए थे, वो घर नहीं आए थे। 25 अक्‍टूबर उनसे बात हुई थी। उन्‍होंने कहा था कि वो जल्‍दी आएंगे। इतना कहते ही वो फफक-फफक कर रोने लगीं। शायद मंजीत को भी नहीं पता था कि हमेशा के लिए अपनी पत्‍नी से दूर चले जाएंगे।

<strong>पाक फायरिंग में बीएसएफ का एक और जवान शहीद</strong>पाक फायरिंग में बीएसएफ का एक और जवान शहीद

बिहार के शहीद जीतेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर उनके घर रक्‍सौल पहुंचा तो हर आंख नम हो गई। लोगों ने शहीद जीतेंद्र सिंह के पार्थिव शरीर की रथ यात्रा भी निकाली। इस दौरान हजारों की तादाद में लोगों ने इसमें हिस्‍सा लिया।

वहीं उत्‍तराखंड के देहरादून जैसा ही राइफलमैन संदीप सिंह रावत का पार्थिव शरीर पहुंचा तो घर वालों की हालत और ज्‍यादा खराब हो गई।

<strong>नहीं मान रहा पाक, घर खाली कर सुरक्षित जगहों पर जा रहे हैं लोग</strong>नहीं मान रहा पाक, घर खाली कर सुरक्षित जगहों पर जा रहे हैं लोग

Comments
English summary
manjeet singh wife says pm modi will do destroy pakistan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X