क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मनीष तिवारी ने अपनी बेटी की तस्वीर साझा करके कही खास बात

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी पंजाब के आनंदपुर साहिब से पार्टी के उम्मीदवार हैं, वह लगातार अपने संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने में जुटे हैं, साथ ही लोगों से अपील कर रहे हैं कि 29 अप्रैल को उनके नामांकन के दौरान आप सभी लोग बड़ी संख्या में शामिल हो। अपने चुनाव प्रचार के दौरान मनीष तिवारी ने ट्वीट के जरिए अपनी बेटी की तस्वीर को साझा करते हुए कहा कि यह मेरे लिए गर्व का पल है।

गर्व का पल

गर्व का पल

अपनी बेटी की तस्वीर को साझा करते हुए मनीष तिवारी ने लिखा है कि उनकी बेटी ने उनके संसदीय क्षेत्र में बलाचौर में उनके लिए प्रचार किया, यह मेरे लिए बतौर पिता गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी इनेका तिवारी ने मेरे लिए बलाचौर इलाके में प्रचार किया, उसने लोगों का कांग्रेस को समर्थन देने के लिए शुक्रिया अदा किया और लोगों से न्याय के लिए वोट देने की अपील की।

लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

चंडीगढ़ से लड़ना चाहते थे चुनाव

चंडीगढ़ से लड़ना चाहते थे चुनाव

बता दें कि आनंदपुर साहिब से टिकट मिलने से पहले मनीष तिवारी ने नेतृत्व से चंडीगढ़ का टिकट मांगा था, लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने यहां से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। तिवारी ने कहा कि चंडीगढ़ में मेरे काम की वजह से लोग मेरे उपर अपना भरोसा जताएंगे, लिहाजा मुझे यहां से टिकट दिया जाए। लेकिन पार्टी ने आखिरकार उन्हें यहां का टिकट नहीं दिया, जबकि पवन कुमार बंसल को चंडीगढ़ से उम्मीदवार बनाया गया है।

2014 में नहीं लड़ा चुनाव

2014 में नहीं लड़ा चुनाव

गौरतलब है कि मनीष तिवारी कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं, वह लुधियाना से पार्टी के सांसद थे, लेकिन 2014 में स्वास्थ्य की वजह से वह चुनाव नहीं लड़े थे। पंजाब में 19 मई को मतदान होगा। इस बार लोकसभा चुनाव कुल 7 चरण में हो रहा है, चुनाव के नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें- धारा 370 खत्म करने वालों से कश्मीर को ज्यादा खतरा: उमर अब्दुल्लाइसे भी पढ़ें- धारा 370 खत्म करने वालों से कश्मीर को ज्यादा खतरा: उमर अब्दुल्ला

Comments
English summary
Manish Tewari shares proud moment of her daughter campaigning for him.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X