क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली चुनाव: मनीष सिसोदिया बोले- ऑनलाइन क्राउड फंडिंग के जरिए 2 दिन में जुटाए गए 28 लाख रुपये

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है, 70 विधानसभा सीटों पर 8 फरवरी को मतदान होना है। चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सभी राजनीतिक पार्टियां मैदान में उतर चुकीं हैं। शुक्रवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बताया कि पार्टी ने दो दिन के अंदर ही चुनाव के लिए चंदा इकट्ठा कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस बार का विधानसभा चुनाव लड़ने में कोई दिक्कत ना आए इसलिए 'आप' ने ऑनलाइन फंड रेज अभियान का शुरुआत की।

ऑनलाइन चलाया अभियान

ऑनलाइन चलाया अभियान

गौरतलब है कि दिल्ली में मौजूदा केजरीवाल सरकार का कार्यकाल फरवरी में समाप्त हो रहा है जिसके मद्देनजर 8 फरवरी को मतदान कराया जाएगा। 11 फरवरी के दिन देश को पता चल जाएगा कि दिल्ली ने इसबार किसे अपना मुख्यमंत्री चुना है। चुनाव की तैयारियों के लिए 'आप' ने ऑनलाइन चंदा इकट्ठा करने का अभियान चलाया जिसे डिप्टी सीएम के मुताबिक अच्छा समर्थन मिला है। मनीष सिसोदिया ने बताया कि 'आप' ने क्राउड फंडिंग अभियान का लक्ष्य सिर्फ दो दिनों में ही पूरा कर लिया।

1310 लोगों ने दिया चंदा

मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमारे ऑनलाइन फंड रेज अभियान को जनता से अच्छा समर्थन मिला और हमने 48 घंटे के अंदर ही 28 लाख रुपये का चंदा इकट्ठा कर लिया। उन्होंने बताया कि पार्टी को 1310 लोगों ने ऑनलाइन चंदा दिया है जिसमें से 75 फीसदी लोगों ने 1000 रुपये या उससे कम का चंदा दिया है। सिसोदिया ने बताया कि ऑनलाइन फंड रेज अभियान की शुरुआत 8 जनवरी को की गई थी जिसे हमनें 10 जनवरी को पूरा कर लिया। उन्होंने कहा कि हमने 28 लाख रुपये का चंदा जुटाने का लक्ष्य रखा था।

केजरीवाल को टक्टर देने के लिए BJP ने चला ये दांव

केजरीवाल को टक्टर देने के लिए BJP ने चला ये दांव

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की तो उन्होंने इस चुनाव को लेकर खास रणनीतिक प्लान बनाया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को सीधी टक्कर देने के लिए पार्टी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को अहम जिम्मेदारी सौंपी हैं। स्मृति ईरान न केवल पार्टी के स्टार प्रचारकों में शामिल रहेंगी बल्कि पार्टी की ओर से सबसे ज्यादा रैलियां भी संबोधित कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें: देश में बढ़ रही खुदकुशी की घटनाएं, जानिए किस राज्य में सबसे ज्यादा लोग क्यों कर रहे सुसाइड ?

Comments
English summary
Manish Sisodia said Rs 28 lakh collected in 2 days through online crowd funding
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X