क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली: महिलाओं के मेट्रो में मुफ्त सफर पर सवाल उठाने वाले मंत्री को मनीष सिसोदिया ने दिया ये जवाब

Google Oneindia News

नई दिल्ली: दिल्ली में शासित केजरीवाल सरकार ने महिलाओं का बड़ा तोहफा देते हुए मेट्रो, डीटीसी बसों और कलस्टर बसों में मुफ्त सफर का ऐलान किया है। इस घोषणा के ऐलान के बाद इस पर राजनीति शुरू हो गई है। केजरीवाल की घोषणा को लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद लिया फैसला बताया जा रहा है। दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में इस गेम चेंजर योजना भी बताया जा रहा है।

सिसोदिया का हरदीप पुरी को जवाब

दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने गुरुवार को केंद्रीय हरदीप पुरी को जवाब दिया। हरदीप पुरी ने इस योजना पर सवाल उठाए थे। उन्होंने उनके बयान पर जबरदस्त पलटवार करते हुए कहा कि जब भी अरविंद केजरीवाल इस तरह की एक नई योजना पेश करते हैं, तो इसका मज़ाक बनया जाता है। लेकिन जब यह हो जाता है, तो वे कहते हैं कि हां यह सफल है। मैं बहुत सम्मान के साथ उनसे कहना चाहता हूं कि उन्हें मुस्कुराते रहना चाहिए और बस दिल्ली वालों को अपना आशीर्वाद देना चाहिए। हम काम करेंगे।

हरदीप पुरी ने उठाए थे सवाल

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिल्ली सरकार के मेट्रों और बस में मुफ्त सफर के प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि बीजेपी महिलाओं के लिए है। हम महिलाओं के लिए कुछ भी करेंगे अगर ये संभव है। लेकिन योजनाएं इस तरह से नहीं बनाई जाती हैं कि आप इसे पहले घोषणा करें और फिर प्रस्ताव दें। अनधिकृत कॉलोनियों के मामले में उन्होंने यही किया था।

केजरीवाल ने स्कीम का किया था ऐलावृन

केजरीवाल ने स्कीम का किया था ऐलावृन

गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके महिलाओं के लिए इस स्कीम का ऐलान किया था। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही इस पर पूरा प्लान तैयार करेंगे और दो से तीन महीने में इसे लागू करेंगे। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे। केजरीवाल ने दावा किया है कि उनकी सरकार ये कदम महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उठा रही है और ये ऐतिहासिक कदम है। इस पर करीब 800 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा, जिसका वहन दिल्ली सरकार अपनी जेब से करेगी। लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने दिल्ली की सात सीटों पर कब्जा किया है।

<strong>ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने नीति आयोग के पुनर्गठन को मंजूरी दी, ये होंगे नए सदस्य</strong>ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने नीति आयोग के पुनर्गठन को मंजूरी दी, ये होंगे नए सदस्य

Comments
English summary
Manish Sisodia reply Hardeep Singh Puri comment on free metro for women
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X