क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'माहवारी महाभोज' में शामिल हुए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, पीरियड्स वाली महिलाओं के हाथ का बना खाना खाया

Google Oneindia News

नई दिल्ली। महिलाओं को लेकर दिए गए अपने विवादित बयान की वजह से गुजरात के स्वामीनारायण मंदिर के स्वामी कृष्णस्वरूप दास की जमकर आलोचना हुई थी। स्वामी कृष्णस्वरूप दास ने कहा था कि अगर महिलाओं को माहवारी यानी पीरियड्स आ रहे हैं तो उन्हें इस दौरान खाना नहीं बनाना चाहिए। उन्होंने कहा था कि माहवारी के दौरान अगर महिला किचन में पति के लिए खाना बनाती है तो निश्चित तौर पर वह कुतिया के रूप में पुनर्जन्म लेगी। उनके इस बयान पर काफी विवाद हुआ था। जबकि दिल्ली की महिलाओं ने इसका विरोध करने के लिए खास तरीका अपनाया।

Manish Sisodia in period feast, The food was prepared and served by menstruating women

रविवार को मयूर विहार की औरतों ने 'माहवारी महाभोज' का आयोजन किया, जिसमें दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी हिस्सा लिया। मनीष सिसोदिया ने इस दौरान उन औरतों के हाथ का बना खाना खाया, जिनके पीरियड्स चल रहे थे। इस कार्यक्रम का आयोजन मयूर विहार फेज-2 के पॉकेट-ए सेंट्रल पार्क में आयोजित किया गया था।

इस महाभोज का मकसद था, 'महिलाओं की मासिक धर्म की गरिमा को बनाए रखना।' पीरियड्स वाली महिलाओं के हाथ खाना खाते मनीष सिसोदिया की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। कई यूजर्स ने मनीष सिसोदिया के वहां जाने और पीरियड्स वाली इन महिलाओं के हाथ का बना खाना खाने के लिए तारीफ की है। इस आयोजन में करीब 300 लोग शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ें: 'माहवारी के दौरान औरत खाना बनाए तो कुतिया के रूप में होगा पुनर्जन्म: स्वामी कृष्णस्वरूप दासजीये भी पढ़ें: 'माहवारी के दौरान औरत खाना बनाए तो कुतिया के रूप में होगा पुनर्जन्म: स्वामी कृष्णस्वरूप दासजी

खाना पकाने वाली महिलाओं ने एप्रन पहना हुआ था, जिसपर लिखा था- 'मैं माहवारी वाली एक गौरवान्वित महिला हूं।' बता दें कि गुजरात के भुज में स्वामी सहजानंद गर्ल्स इंस्टिट्यूट में माहवारी चेक करने के लिए 68 लड़कियों से जबरन उनकी अंडरवियर उतरवाई गई थी। इस मामले के सामने आने के बाद काफी बवाल मचा था। 'माहवारी महाभोज' का मकसद इस घटना का भी विरोध जताना था।

Comments
English summary
Deputy CM Manish Sisodia in period feast, The food was prepared and served by menstruating women
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X