क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मणिपुर में 68 उग्रवादियों ने किया आत्म समर्पण, आर्ट ऑफ लिविंग ने निभाया अहम रोल

manipur, militants, imphal, independence Day, sri sri ravi shankar, art of living, violence, मणिपुर, उग्रवादी, स्वतंत्रता दिवस, श्री श्री रवि शंकर, आर्ट ऑफ लिविंग

Google Oneindia News

इंफाल। मणिपुर की राजधानी इम्फाल में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अलग-अलग उग्रवादी समूहों के 68 उग्रवादियों ने मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह के समक्ष हथियारों के साथ आयोजित घर वापसी कार्यक्रम के तहत समर्पण किया। इस आत्मसमर्पण में आर्ट ऑफ लिविंग की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उग्रवादियों के आत्मसमर्पण के बाद मुख्‍यमंत्री ने श्रीश्री रवि शंकर और आर्ट ऑफ लिविंग को धन्यवाद दिया।

अबु दुजाना की जगह लेगा इस्माइल, अमरनाथ यात्रा पर हमले का है मास्टरमाइंडअबु दुजाना की जगह लेगा इस्माइल, अमरनाथ यात्रा पर हमले का है मास्टरमाइंड

जिन 68 उग्रवादियों ने समर्पण किया है, उनमें से 6 कलिंगपाक कम्युनिस्ट पार्टी, 2 पीपुल्स रिवोल्युशनरी पार्टी, अन्य पीपुल्स लिबरेशन आर्मी, संयुक्त राष्ट्रीय लिबरेशन फ्रंट और कांगलाई यावोल काना ग्रुप से थे। इन उग्रवादियों की मु्ख्यधारा की वापसी में आर्ट ऑफ लिविंग का अहम रोल रहा।

आर्ट ऑफ लिविंग के दीपा देव और शांति मैत्रेई

श्री श्री रविशंकर के मार्गदर्शन में पिछले काफी सालों से आर्ट ऑफ लिविंग के दीपा देव और शांति मैत्रेई तमाम खतरों के बाद भी विभिन्न माध्यमों से उग्रवादी संगठनों से बात कर रहे थे और उन्हें हिंसा का रास्ता छोड़ने की बात समझा रहे थे और आखिरकार वो इसमें सफल हुए।

शांति का रास्ता अपनाने वाले उग्रवादियों की प्रशंसा की

घर वापसी कार्यक्रम के मौके पर मुख्यमंत्री ने हिंसा छोड़ शांति का रास्ता अपनाने वाले उग्रवादियों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इससे राज्य के विकास में मदद होगी। उग्रवादियों को मुख्यधारा में वापस लौटाने के लिए उन्होंने प्रदेश सरकार की भी पीठ थपथपाई।

उग्रवादियों के परिवारों की हरसम्भव मदद की जाएगी

सीएम ने कहा कि समर्पण करने वालों की जरूरतों और समस्याओं को देखने के लिए एक अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। समर्पण करने वाले उग्रवादियों के परिवारों की हरसम्भव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा उग्रवादी समर्पण करके समाज की मुख्यधारा से जुडऩे का प्रयास करेंगे।

Comments
English summary
Manipur Chief Minister N Biren Singh lauded Sri Sri Ravi Shankar for peace work after 68 militants including four women, along with a huge cache of assorted weapons such as AK series assault rifles, surrendered before him.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X