क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Lockdown के बीच एक विवाह ऐसा भी- Zoom पर जुड़े पैरेंट्स और स्‍पीड पोस्‍ट से पहुंचा मंगलसूत्र

Google Oneindia News

तिरुअंनतपुरम। केरल के रहने वाले विग्‍नेश केएम और अंजलि रंजीथ बीते एक साल से अपनी शादी की तैयारी कर रहे थे। दिन जैसे नजदीक आया कोरोना वायरस ने सबकुछ चौपट कर दिया। लॉकडाउन के चलते उनकी सारी प्‍लानिंग फेल हो गई। इसके बावजूद भी इस कपल ने हार नहीं मानी और उसी तारीख और समय पर शादी की। दोनों ने शादी को ऐसे किया कि अब लोग याद रखेंगे। जी हां दूल्हा-दुल्हन के माता-पिता समेत दुनिया भर के सौ से ज्यादा मेहमान उनकी शादी में शरीक हुए। हालांकि खास बात यह रही कि मेहमानों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप Zoom के जरिए शादी में शिरकत की।

स्‍पीड पोस्‍ट के जरिए आया था मंगलसूत्र

स्‍पीड पोस्‍ट के जरिए आया था मंगलसूत्र

शादी की जो सबसे अहम बात थी वो ये थी कि मंगलसूत्र स्‍पीड पोस्‍ट के जरिए पहुंचा। शादी के लिए कोई मैरिज हॉल नहीं बल्‍कि विग्‍नेश के फ्लैट को ही चुना गया और उसके रूममेट्स ने शादी की पूरी तैयारी की। रूममेट्स ने कपल का परिवार बनकर शादी के रीति-रिवाज निभाए।

दूल्हा-दुल्हन ने वर्चुअल वेडिंग कार्ड भी बनाया था

दूल्हा-दुल्हन ने वर्चुअल वेडिंग कार्ड भी बनाया था

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शादी के संबंध में बात करते हुए विग्‍नेश ने बताया कि किस्‍मत अच्‍छी थी और सबकुछ ठीक तरह से हो गया। एक स्‍टेबल इंटरनेट और टेक्‍नोलॉजी के चलते परिवार और दुनियाभर में मौजूद दोस्‍तों को इस वर्चुअल शादी में शामिल करने में मदद मिली। यह बहुत ही अलग अनुभव है, लेकिन काफी यादगार है। अपनी शादी के लिए दूल्हा-दुल्हन ने वर्चुअल वेडिंग कार्ड भी बनाया था, जिसे उन्होंने ऑनलाइन ही अपने परिवार और दोस्तों को भेजा। कार्ड पर जूम आईडी का पासवर्ड लिखा था। शादी में दूल्हे ने पारंपरिक सफेद "मुंडू" (कमर के चारों ओर पहना जाने वाला एक परिधान) पहना था। वहीं दुल्हन ने सोने की जरी के काम वाली सफेद साड़ी पहनी थी।

लॉकडाउन के चलते पुणे में फंसे थे कपल

लॉकडाउन के चलते पुणे में फंसे थे कपल

विग्‍नेश और अंजलि पुणे में नौकरी करते है। शादी के वक्‍त दोनों केरल जाने वाले थे लेकिन लॉकडाउन के चलते फंस गए। अंजलि ने कहा, 'शुरुआत में लग रहा था कि हम मई के शुरुआत तक घर पहुंच जाएंगे। लेकिन जैसे-जैसे दिन बीतते गए, हमें एहसास होने लगा कि हम नहीं जा पाएंगे। लेकिन हम किसी भी तरह शादी करना चाहते थे।'

"भाई मैं घर में फंसा हूं, ठेके तक पहुंचा दो", सोनू सूद से लगाई गुहार तो मिला ये जवाब

Comments
English summary
Mangalsutra Via Speed Post, Parents On Zoom, This is how Kerala Couple's marriage.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X