क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मेनका गांधी ने लॉन्च किया नारी पोर्टल, मोबाइल में पैनिक बटन का ट्रायल 26 जनवरी से

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने मंगलवार को 'नारी' पोर्टल लॉन्च किया है। ये पोर्टल महिलाओं को उनके सशक्तिकरण, सामाजिक, आर्थिक और कानूनी अधिकारों से जुड़ी जानकारी के अलावा केंद्र सरकार की 350 से ज्यादा योजनाओं की जानकारी भी देगा। मेनका गांधी ने कहा कि सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध और यह पोर्टल भी इसी दिशा में एक कदम है। साथ ही मेनका गांधी ने बताया कि उनका मंत्रालय मोबाइल फोन में पैनिक बटन भी लेकर आ रहा है। जो मुश्किल समय में महिलाओं के काम आएगा।

दूसरे मंत्रालय की भी मिलेगी जानकारी

दूसरे मंत्रालय की भी मिलेगी जानकारी

केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि नारी पोर्टल से महिलाओं को उनको सामाजिक, आर्थिक एवं कानूनी अधिकारों की विस्तृत जानकारी मिलेगी। पोर्टल में विभिन्न मंत्रालयों में महिला कल्याण की चल रही विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के कल्याण और विकास से संबंधित योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रक्रियाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सरकार लगातार कोशिशें कर रही है।

26 जनवरी से पैनिक बटन का ट्रायल

26 जनवरी से पैनिक बटन का ट्रायल

महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने बताया कि पैनिक बटन के लिए ट्रायल की तैयारी पूरी हो गई है। मोबाइल फोन में पैनिक बटन का ट्रायल 26 जनवरी से यूपी से किया जाएगा। परेशानी के वक्त में महिलाओं को तुरंत मदद पहुंचाने के लिए पैनिक बटन का ट्रायल किया जा रहा है, ये कामयाब रहा तो इसे उत्तर प्रदेश के बाद पूरे देश में शुरू कर दिया जाएगा।

ऐसे काम करेगा पैनिक बटन

ऐसे काम करेगा पैनिक बटन

जानकारी के मुताबिक, मोबाइल के पैनिक बटन को इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम से जोड़ा जाएगा। इसके लिए यूजर को अपने स्मार्ट फोन में एक ऐप डाउनलोड करनी होगी। जिसके बाद पैनिक बटन काम करने लगेगा। पैनिक बटन की ऐप डाउनलोड करने के बाद अगर कोई पावर बटन तीन बार दबाएगा तो पैनिक बटन काम करेगा और कॉल 112 में चली जाएगी। जिन राज्यों में इमरजेंसी नंबर 112 नहीं हैं तो वहां कॉल 100 पर जाएगी। जिसके बाद पुलिस को इस पर एक्शन लेगी। कॉल जाने के बाद पुलिस लोकेशन का पता करेगी और वहां पहुंचेगी।

बाल गिरने से परेशान 27 साल के इंजीनियर ने फांसी लगाकर दे दी जान

Comments
English summary
Maneka Gandhi launches NARI portal schemes for empowerment of women
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X