क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महाराष्ट्र के यवतमाल में आदमखोर बाघिन का खौफ, ले चुकी 13 की जान

महाराष्ट्र के यवतमाल में आदमखोर बाघिन ले चुकी 13 की जान, सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा मामला

Google Oneindia News

मुंबई। महाराष्ट्र के यवतमाल जिले का पंढारवडा कस्बा बीते काफी समय से आदमखोर बाघिन के खौफ में है। ये बाघिन अब तक कम से कम 13 लोगों को अपना शिकार बना चुकी है। 5साल की बाघिन (टी1) का इतना खौफ है कि पंढारवडा और आसपास के गांवों के लोग रात-रातभर जागकर पहरा देते हैं। वहीं जंगल में जाने से लोग बुरी तरह खौफ खाते हैं, जिसके चलते खेती करने और मवेशी पालने वाले लोग खासे परेशान हैं।

यवतमाल। महाराष्ट्र के यवतमाल जिले का पंढारवडा कस्बा इन दिनों आदमखोर बाघिन के खौफ में है। ये बाघिन अब तक कम से कम 13 लोगों को अपना शिकार बना चुकी है। इस बाघिन (टी1) का इतना खौफ है कि पंढारवडा और आसपास के गांवों के लोग रात-रातभर जागकर पहरा देते हैं। वहीं जंगल में जाने से लोग बुरी तरह खौफ खाते हैं, जिसके चलते खेती करने और मवेशी पालने वाले लोग खासे परेशान हैं। इस बाघिन की पहली शिकार एक बुजुर्ग महिला हुई थी, जिसका शव कपास के खेत में मिला था। महिला के शरीर पर बाघ के पंजों के निशान से उसकी मौत के बारे में पता चला था। इसके बाद से ये सिलसिला लगातार जारी है। बीते अगस्त में ही तीन लोगों की मौत हुई है। बताया गया है कि जून 2016 से इस साल अगस्त तक पंढारवाड़ा के रालेगांव तहसील में इस बाघिन ने 13 लोगों को शिकार बनाया है। आसपास के लोग और नेता वन रेंजर्स पर आदमखोर बाघिन को मारने के लिए दबाव बना रहे हैं, इसके लिए शिकारियों की टीम को भी बुलाया गया है। वहीं वन रेंजर इसे किसी तरह पकड़कर चिडियाघर भेजने की कोशिश में हैं। एक तरफ इस बाघिन को मार डालने के बात कही जा रही है तो वहीं बाघिन को बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की गई है। बाघिन को ना मारा जाए इसके लिए लिए भोपाल के अजय दुबे और दिल्ली के सेव टाइगर कैंपेन के सिमरत संधू ने दया याचिका दायर की है। याचिका को सीजेआई दीपक मिश्रा, जस्टिस मदन लोकुर और जस्टिस केएम जोसेफ की अदालत में दायर की गई है।

इस बाघिन की पहली शिकार एक बुजुर्ग महिला हुई थी, जिसका शव कपास के खेत में मिला था। महिला के शरीर पर बाघ के पंजों के निशान से उसकी मौत के बारे में पता चला था। इसके बाद से ये सिलसिला लगातार जारी है। बीते अगस्त में ही तीन लोगों की मौत हुई है।

ताजमहल के भीतर जाने के लिए अब दो बार लेना होगा टिकट, एक 50 रुपए का दूसरा 200 काताजमहल के भीतर जाने के लिए अब दो बार लेना होगा टिकट, एक 50 रुपए का दूसरा 200 का

बताया गया है कि जून 2016 से इस साल अगस्त तक पंढारवाड़ा के रालेगांव तहसील में इस बाघिन ने 13 लोगों को शिकार बनाया है। आसपास के लोग और नेता वन रेंजर्स पर आदमखोर बाघिन को मारने के लिए दबाव बना रहे हैं, इसके लिए शिकारियों की टीम को भी बुलाया गया है। वहीं वन रेंजर इसे किसी तरह पकड़कर चिडियाघर भेजने की कोशिश में हैं।

एक तरफ इस बाघिन को मार डालने के बात कही जा रही है तो वहीं बाघिन को बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की गई है। बाघिन को ना मारा जाए इसके लिए लिए भोपाल के अजय दुबे और दिल्ली के सेव टाइगर कैंपेन के सिमरत संधू ने दया याचिका दायर की है। याचिका को सीजेआई दीपक मिश्रा, जस्टिस मदन लोकुर और जस्टिस केएम जोसेफ की अदालत में दायर की गई है।

<strong>उबर पर आरोप, ड्राइवरों के साथ धोखा कर हर साल 500 मिलियन डॉलर कमा रही है कंपनी </strong>उबर पर आरोप, ड्राइवरों के साथ धोखा कर हर साल 500 मिलियन डॉलर कमा रही है कंपनी

Comments
English summary
Maneater female tiger fear in pandharkawada yavatamal maharashtra
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X