क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Sexual Assault Allegations: कास्टिंग काउच पर मंदिरा बेदी ने कहा- सबकुछ एकतरफा नहीं होता

Google Oneindia News

मुंबई। बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में काम करने वालों के लिए कास्टिंग काउच जैसे शब्द अब भयानक और नए नहीं रह गए हैं क्योंकि एक-दो नहीं बल्कि कई फिल्मी सितारों ने स्वीकारा है कि इस क्षेत्र में पांव बिठाने के लिए कई सितारों को इस दुख से गुजरना पड़ता है , अक्सर नई-नवेली अभिनेत्रियों को काम के बहाने प्रताड़ित किया जाता है लेकिन टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री मंदिरा बेदी ने इस बारे में एक चौंकाने वाला बयान दिया है।

मंदिरा बेदी का चौंकाने वाला बयान

मंदिरा बेदी का चौंकाने वाला बयान

मंदिरा बेदी ने कहा है कि वाकई में कास्टिंग काउच एक दंश है लेकिन इस मामले में कभी भी सिर्फ एक ही की गलती नहीं होती है, अक्सर इस तरह के मामले में दोनों पक्ष शामिल होते हैं इसलिए केवल एक के ऊपर सारा दोष मढ़ देना सरासर गलत है।

फायदे के लिए होता है सबकुछ-मंदिरा बेदी

फायदे के लिए होता है सबकुछ-मंदिरा बेदी

मंदिरा का कहना है कि वह इस इंडस्ट्री में लंबे समय से हैं और उनसे आज तक किसी ने इस तरह के फेवर की बात नहीं की है , अक्सर लोग आरोप लगाते हैं कि उनके साथ काम देने के बहाने शोषण किया गया लेकिन ये संभव नहीं है, इस मामले में दोनो पक्षों की सहमति होती है, काम हो जाने के बाद एक के ऊपर दोष मढ़ देना गलत है, ये सब एक तरफा नहीं होता है।

दूसरा इंसान भी कॉन्प्रोमाइज करने के लिए राजी होता है...

दूसरा इंसान भी कॉन्प्रोमाइज करने के लिए राजी होता है...

उन्होंने साफ कहा कि कास्टिंग काउच ऐसी चीज तभी संभव होती है जब दूसरा इंसान भी कॉन्प्रोमाइज करने के लिए राजी होता है, यह हमेशा से टू-वे प्रोसेस होता है। हर कोई अपने फायदे के लिए इसमें शामिल होता है।

मंदिरा ने अपने करियर की शुरूआत टीवी से की थी

मंदिरा ने अपने करियर की शुरूआत टीवी से की थी

गौरतलब है कि टीवी की 'शांति' के नाम से विख्यात मंदिरा आज एक जाना पहचाना नाम है। इन्होंने अपने करियर की शुरूआत टीवी से की थी। उसके बाद वो कुछ फिल्मों में भी नजर आयी लेकिन बात नहीं बनीं सो मंदिरा ने अपनी छवि बदली और पहली क्रिकेट की महिला होस्ट बनीं जिसके बाद वो कामयाबी के शिखर पर पहुंच गई।

Read Also: स्वरा की पोस्ट पर सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने की तीखी टिप्पणी तो अभिनेत्री ने चिल्लाकर कहा..वजाइनाRead Also: स्वरा की पोस्ट पर सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने की तीखी टिप्पणी तो अभिनेत्री ने चिल्लाकर कहा..वजाइना

English summary
As sexual assault allegations mount against Hollywood producer Harvey Weinstein, and Bollywood also debates sexual exploitation in the entertainment industry, actor Mandira Bedi says that it takes two to create a compromising situation.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X