क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शिवपाल देंगे अखिलेश को तगड़ा झटका, कई नेता बदल सकते हैं पाला

By विनोद कुमार शुक्ला
Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 से पहले शिवपाल यादव ने अपनी अलग पार्टी बनाने का फैसला कर समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका दे दिया। शिवपाल यादव ने समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का गठन कर आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। इसे अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के बीच काफी समय से अनबन चल रही थी और आखिरकार उन्होंने समाजवादी पार्टी से अलग होने का फैसला कर लिया।

ये भी पढ़ें: जैन मुनि तरुण सागर का निधन, आज 3 बजे होगा अंतिम संस्कार

अखिलेश यादव को दिया शिवपाल ने झटका

अखिलेश यादव को दिया शिवपाल ने झटका

शिवपाल यादव द्वारा उठाया गया ये कदम पीएम मोदी और बीजेपी को चुनौती देने वाले संभावित सपा-बसपा गठबंधन के लिए भी बड़ा झटका माना जा रहा है। शिवपाल यादव के इस फैसले ने अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को सोचने पर मजबूर कर दिया है। पूरे घटनाक्रम पर विश्लेषक राजवीर शर्मा कहते हैं, 'जब मुलायम सिंह यादव पार्टी के मुखिया थे और वो सरकार के साथ पार्टी की कमान भी संभाल रहे थे उस वक्त शिवपाल यादव संगठन का काम देखते थे। वहीं जब से अमर सिंह और आजम खान के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हुआ है, ये केवल संगठन को ही कमजोर नहीं करेगा बल्कि कांग्रेस और बसपा के सामने समाजवादी पार्टी की स्थिति को गठबंधन की सूरत में कमजोर करने का काम करेगा।

बीजेपी के खिलाफ सपा की लड़ाई पर पड़ेगा असर

बीजेपी के खिलाफ सपा की लड़ाई पर पड़ेगा असर

सपा के सूत्रों के मुताबिक, मुलायम सिंह यादव का कहना है कि अगर एकजुट रहे तभी पार्टी को सफलता मिलेगी लेकिन अखिलेश यादव की राय अपने पिता से इस मामले में काफी अलग है। आजम खान राज्य के मुस्लिमों को रिझाने में सफल होते नहीं दिखाई दिए हैं। वहीं, बीजेपी ने तीन तलाक और हलाला के गंभीर मुद्दों पर मुस्लिम समाज की महिलाओं को भी सोचने को मजबूर किया है। सपा नेता के अनुसार, पार्टी को बीजेपी जैसे ताकतवर दल का सामना करना है जिसने 2014 चुनाव में 73 सीटों पर कब्जा जमाया था। इसलिए इनके खिलाफ प्लानिंग के अलावा एकजुटता की जरूरत भी होगी ताकि अपने वोट बैंक में सेंध न लगने पाए।

बहुत से नेता शिवपाल यादव के साथ जा सकते हैं

बहुत से नेता शिवपाल यादव के साथ जा सकते हैं

उन्होंने कहा कि मुस्लिम, दलित और ओबीसी ही बीजेपी के खिलाफ हथियार हैं लेकिन यूपी में सपा नेता खुलेआम आपस में लड़ रहे हैं जिससे एक गलत संदेश जाता दिखाई दे रहा है। ऐसा ही कुछ विधानसभा चुनावों के दौरान भी हुआ था। अलग पार्टी बनाने के बाद बहुत से नेता शिवपाल यादव के साथ जा सकते हैं। वहीं, शिवपाल यादव ने कहा कि वो छोटे दलों के साथ गठबंधन की कोशिश कर रहे हैं, उनको साथ लाने की कोशिश कर रहें जिन्हें नजरअंदाज किया गया और जिनको अपमानित किया गया। शिवपाल यादव ने कहा कि वो पूरी ताकत से लोकसभा चुनाव में उतरेंगे। उन्होंने कहा कि उनके समर्थन के बिना केंद्र में कोई भी सरकार नहीं बनेगी।

शिवपाल सभी 80 सीटों पर खड़े करेंगे उम्मीदवार

शिवपाल सभी 80 सीटों पर खड़े करेंगे उम्मीदवार

शिवपाल ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं को अपमानित किया जा रहा था और उनको नजरअंदाज किया जा रहा था इसलिए उन्होंने अलग पार्टी का गठन किया। शिवपाल यादव चाहते थे कि पार्टी की कमान मुलायम सिंह यादव को दी जाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीं, अखिलेश यादव ने शिवपाल के दावों को खारिज कर दिया।

ये भी पढ़ें: जैन मुनि तरुण सागर के 'कड़वे प्रवचन' हुए शांत, जानिए उनकी पूरी कहानी

English summary
Manay leaders may switch side to join Samajwadi Secular Morcha of Shivpal Yadav
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X