क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

AMU स्कॉलर मन्नान वानी आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन में शामिल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आखिरकार सस्पेंस खत्म हुआ, अलीगढ़ मुस्लिम विवि का स्कॉलर मन्नान वानी आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया है, इस बात की पुष्टि मुजाहिद्दीन प्रमुख सैय्यद सलाउद्दीन ने की है। उसने इस बारे में एक बयान जारी किया है कि हां मन्नान वानी हमारे साथ है, उर्दू में दिए गए बयान में सलाहुद्दीन ने कहा कि कई सालों से, शिक्षित और योग्य कश्मीरी युवा हिज्बुल मुजाहिद्दीन में शामिल हो रहे हैं ताकि इस आजादी के आंदोलन को तार्किक निष्कर्ष तक पहुंचाया जा सके। युवाओं का यह जज्बा काबिल-ए-तारीफ है। गौरतलब है कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, यानी AMU के रिसर्च स्कॉलर मन्नान बशीर वानी की तस्वीर एके-47 राइफल के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिससे हड़कंप मच गया था और अंदेशा जताया जा रहा था कि वो आतंकी संगठन के साथ जुड़ गया है।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने किया सस्पेंड

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने किया सस्पेंड

आपको बता दें कि फिलहाल अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने जियोलॉजी के पीएचडी छात्र मन्नान वानी को सस्पेंड कर दिया है। एएमयू ने ये फैसला मन्नान वानी के हिज्बुल मुजाहिदीन का आतंकी बनने की खबर के बाद किया है।

वानी का रूममेट मुजम्मिल हुसैन भी लापता

वानी का रूममेट मुजम्मिल हुसैन भी लापता

उसके बारे में जानने के लिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में छापेमारी की गई, जहां से पता चला कि वानी काफी दिनों पहले ही हॉस्टल छोड़ चुका है, यही नहीं वहां से यह भी जानकारी मिली कि वानी का रूममेट मुजम्मिल हुसैन भी पिछले 5 महीने से लापता है।

वानी के कमरे से मिली आपत्तिजनक किताबें

वानी के कमरे से मिली आपत्तिजनक किताबें

मुजम्मिल हुसैन जम्मू-कश्मीर के बारामूला का रहने वाला है। छापेमारी के दौरान वानी के कमरे से कुछ आपत्तिजनक किताबें भी मिली हैं।

 लापता होने की शिकायत

लापता होने की शिकायत

वो काफी दिनों से घर भी नहीं आया है और उसका फोन भी नहीं लग रहा है इसलिए उसके घरवालों ने उसके लापता होने की शिकायत भी दर्ज कराई थी।

कौन है मन्नान वानी?

कौन है मन्नान वानी?

मन्नान वानी के पिता का नाम बशीर अहमद वानी है और वह जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के ताकिपोरा गांव का रहने वाला है। मन्नान वानी पिछले पांच साल से एएमयू में पढ़ रहा था। वह एमफिल कर चुका था और अब वह जिऑलजी में पीएचडी कर रहा था। उसे एक मेधावी छात्र कहा जाता है, कश्मीर में जब बाढ़ ने तबाही मचाई थी तो उस पर वानी ने अपनी रिपोर्ट विवि में पेश की थी जिसके लिए उनसे पुरस्‍कार भी मिला था। मन्नान का बड़ा भाई मुबशीर वानी एक जूनियर इंजीनियर है और उसकी बहन बीएससी कर रही है। उसके घरवालों ने बताया कि हमलोग मन्नान को आगे की पढ़ाई के लिए यूएस भेजने की तैयारी कर रहे थे। वह यूएस जाने के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित था लेकिन हमें नहीं पता था कि हमें एक दिन ये दिन देखना पड़ेगा।

Read Also: पाकिस्तानी अखबार ने छापा मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की फोटो वाला कैलेंडरRead Also: पाकिस्तानी अखबार ने छापा मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की फोटो वाला कैलेंडर

Comments
English summary
Manan Bashir Wani, A promising research scholar at the Aligarh Muslim University (AMU), who went missing after taking a break to visit his family in Kashmir but was seen holding a gun in images on social media, has joined the Hizbul Mujahideen, the terror group has said.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X