क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिहार के सीतामढ़ी में चोरी के आरोप में व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बिहार के सीतामढ़ी जिले में पिक वैन ड्राइवर का पैसा छीनकर भागने के आरोप में बाइक सवार की लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। पिक अप ड्राइवर ने आरोप लगाया था कि आरोपी उसके पैसे लेकर भाग रहा था, तभी वहां ग्रामीण इकट्ठा हो गए, जिसके बाद भीड़ ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार रूपेश झा बाइक से जा रहा था, इसी दौरान पिक अप वैन ड्राइवर ने आरोप लगाया कि वह उसके पैसे लेकर भाग रहा है। यह घटना राम नगर गांव की है जोकि रिगा पुलिस स्टेशन इलाके में आता है।

mob lynching

ग्रामीणों ने राम नगर गांव में ही रूपेश झा को रोक लिया जहां उसकी ग्रामीणों से बहस होने लगी, जोकि बाद में हाथापाई में बदल गई। सीतामढ़ी सदर के डीएसपी वीर धीरेंद्र ने कहा कि रूपेश की गांव के कुछ लोगों से बहस हुई थी, जिसके बाद उसे बुरी तरह से पीटा गया था। रूपेश को घायल अवस्था में पहले सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे पटना मेडिकल कॉलेज में ट्रांसफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई। डीएसपी ने बताया कि रूपेश की हत्या की क्या वजह है यह जांच के बाद ही साफ होगा, हम मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार पिक अप वैन के ड्राइवर ने आरोप लगाया था कि झा अपनी बाइक से उसके पैसे लेकर भाग रहा था।

इसे भी पढ़ें- तरह तरह के आरोपों के बाद भी श्मशान घाट पहुंचीं सुरेंद्र की बीवी रवीना

पुलिस सूत्र के अनुसार झा पिक अप ड्राइवर का पैसा लेकर भाग रहा था, जब ड्राइवर ने चिल्लाना शुरू किया तो ग्रामीणों ने उसे रोक लिया और उसकी डंडों से बुरी तरह से पिटाई की। वहीं झा के रिश्तेदारों का कहना है कि ग्रामीणों ने उसे सिर्फ इसलिए पीटा था क्योंकि वह पिक अप को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। डीएसपी से जब पूछा गया कि क्या छीना गया पैसा बरामद हुआ हे तो उन्होंने कहा कि हम इस मामले की हर पहलू से जांच कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- पति नहीं पड़ोसी निकले महिला के हत्यारे, सूटकेस में शव रखकर फेंक दिया था नहर में

Comments
English summary
Man was beaten to death in Bihar Sitamarhi allegedly snatching money.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X