क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Delhi Fire: इमारत में मौजूद शख्स ने बताया खौफनाक मंजर, बोला- मैं इमारत से भागा, आंख खुली तो अस्पताल में था

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में उस समय हड़कंप मच गया जब अनाज मंडी इलाके में भीषण आग की खबर मिली। इस आग के चलते 43 लोगों की मौत हो गई है। पुरानी दिल्ली के रानी झांसी रोड स्थित फिल्मिस्तान सिनेमा के पास हुए इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं। घटना के बाद से फरार फैक्ट्री के मालिक को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

कई ने आखिरी फोन किए

कई ने आखिरी फोन किए

इस दौरान कई ऐसी खबरें आईं जब इमारत में मौजूद कई लोगों को मौत अपने करीब लगी। किसी ने अपने पिता को आखिरी फोन किया तो किसी ने अपने दोस्त को। इस दौरान एक ऐसा शख्स भी था, जिसमे इस खौफनाक मंजर के बारे में विस्तार से बताया है। इस शख्स ने उस वक्त इमारत के डरावने मंजर को देखा।

शोर शराबा सुनकर आंख खुलीं

शोर शराबा सुनकर आंख खुलीं

मुस्तफा नाम के इस शख्स ने बताया कि शोर शराबा सुनकर उनकी आंख खुल गईं। कुछ दिखाई नहीं दे रहा था, चारों ओर बस धुंआ ही धुंआ था। लोग जोर जोर से चीख रहे थे कि आग लग गई है, जान बचाकर भागो। कुछ लोग वहां बेहोश हो गए तो कुछ जान बचाकर भागने लगे।

Recommended Video

Delhi Fire case : मरने से पहले दोस्त को आखिरी कॉल - बच्चों का ख्याल रखना | वनइंडिया हिंदी
आंख खुलीं तो अस्पताल में था

आंख खुलीं तो अस्पताल में था

मुस्तफा ने बताया कि वो भी बाकी लोगों की तरह जान बचाकर भागा लेकिन जब आंख खुलीं तो अस्पताल में था। 25 साल के मुस्तफा कहते हैं कि उस मंजर के बारे में सोचकर अभी भी उन्हें काफी डर लग रहा है। उनका बांया हाथ जल गया है, लेकिन वह सुरक्षित हैं।

 धुंआ और अंधेरा था

धुंआ और अंधेरा था

मुस्तफा फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं। वह कहते हैं कि उनकी आंख सुबह 4.10 बजे खुली थीं। आंख खुलने पर हर ओर धुंआ और अंधेरा था। अंदर ना तो कुछ दिखाई दे रहा था और ना ही कुछ समझ में आ रहा था। भगदड़ जैसी स्थिति थी। नीचे उतरने के लिए मजह एक ही सीढ़ी थी और तीव्र धुंए के कारण कोई कुछ देख नहीं पा रहा था।

सभी मुजफ्फरपुर के रहने वाले थे

सभी मुजफ्फरपुर के रहने वाले थे

जब मुस्तफा ने भागने की कोशिश की तो धुंए के कारण वह भी बेहोश हो गए और जब आंख खुलीं तो खुद को अस्पताल में पाया। वह फिलहाल अपने भाइयों को लेकर चिंतित हैं। मुस्तफा कहते हैं कि उनकी जान बेशक बच गई है लेकिन वह उस खौफनाक मंजर को कभी भूल नहीं पाएंगे। बताया जा रहा है कि मुस्तफा के अलावा फैक्ट्री में उनके कई कजिन भी काम करते थे। सभी मुजफ्फरपुर के रहने वाले थे।

मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

हादसे के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुख जाहिर किया है। केजरीवाल ने ट्वीट करके लिखा कि यह बहुत ही दुखद घटना है। केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा कि यह बहुत ही दर्दनाक खबर है। उन्होंने मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही हादसे में मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है। जबकि घायलों को 1-1 लाख रुपए का मुआवजा देने की बात कही है। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि घायलों के इलाज का खर्च सरकार वहन करेगी।

Delhi Fire: अनाज मंडी इलाके की इमारत में फिर लगी आग, कल हुई थी 43 की मौतDelhi Fire: अनाज मंडी इलाके की इमारत में फिर लगी आग, कल हुई थी 43 की मौत

Comments
English summary
man told about creepy scene of building fire in delhi filmistan in which 43 people lost their lives.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X