क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हैंडबैग में 20 जिंदा सांप लेकर प्लेन से पहुंचा रूस, चेकिंग में अधिकारियों के उड़े होश

Google Oneindia News

मॉस्को। हॉलीवुड फिल्म 'स्नैक इन द प्लेन' जैसा नजारा हाल ही के दिनों में रूस के मॉस्को एयरपोर्ट पर देखने को मिला। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एयरपोर्ट से एक व्यक्ति को 20 जिंदा सांपों के साथ गिरफ्तार किया है। व्यक्ति अपने हैंडबैग में जिंदा सांपों को लेकर सफर कर रहा था। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने व्यक्ति के नाम और राष्ट्रीयता का खुलासा नहीं किया है। वह जर्मनी से रूस जा रहा था। तभी उसे हिरासत में लिया गया। इस दौरान सबसे अहम बात यह रही कि सफर के दौरान कोई अनहोनी नहीं हुई।

SNAKES

जर्मनी के डसेलडोर्फ एयरपोर्ट से इस यात्री ने बिना किसी रोक-टोक के फ्लाइट में बोर्ड कर लिया और किसी को उसके बैग के 'सामान' के बारे में भनक भी नहीं लगी। मॉस्को में उतरने के बाद वहां मौजूद एनवायरन्मेंट प्रॉटेक्शन एजेंसी के अधिकारियों का ध्यान उसके बैग पर गया। इन सांपो को छोटे-छोटे डिब्बों में रखकर बैग में रखा गया था। हिरासत में लिए गए यात्री का कहना है कि उसने ये सांप जर्मनी के एक बाजार से खरीदे थे ये सांप जहरीले नहीं है।

जर्मन में पुलिस ने उड़ान भरने के दौरान उस पर कार्रवाई नहीं की, जिसका मतलब है कि उसके पास सांपों को ले जाने के लिए आवश्यक दस्तावेज थे। हालांकि, रूस में सांप लाने के लिए उसके पास आवश्यक अनुमति नहीं थी। वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार जर्मन अथॉरिटीज का कहना है कि डिपार्चर से पहले सिक्यॉरिटी चेक में ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई थी। ये सांप हैंडबैग में रखे गए छोटे-छोटे कंटेनर में रखे गए थे।

अधिकारियों ने बताया कि, यात्री मॉस्को एयरपोर्ट पर सांप के संबंधित कोई दस्तेवेज नहीं दे पाया। विशेषज्ञ इन सांपों की जांच करेंगे। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, ये सांप जहरीले नहीं थे। सांप अब मॉस्को में वन्य विभाग को सौंप दिए गए हैं।

<strong>मस्जिद में खुदाई कर रहे मजदूरों को मिला 'खजाना', ASI ने इलाके को घेरा</strong>मस्जिद में खुदाई कर रहे मजदूरों को मिला 'खजाना', ASI ने इलाके को घेरा

Comments
English summary
Man Successfully Boards Flight With 20 SNAKES in Hand Luggage in Russia
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X