क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'टॉय गन' के बल पर 100 से अधिक कार चुराने वाला गिरफ्तार, प्‍लास्टिक सर्जरी करा बदल लेता था हुलिया

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। दिल्‍ली पुलिस ने एक शातिर अपराधी को उसके सासाथी के साथ गिरफ्तार किया है। आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि उसपर 100 से अधिक नई कारों की चोरी का मुकदमा दर्ज है। आरोपी की पहचान कुणाल (40) और उसके साथी की पहचान शाहिद के रूप में हुई है। इस पूरे गिरफ्तारी में जो सबसे झटका देने वाली बात रही वो ये कि पुलिस ने जब तलाशी ली तो कुणाल के पास से टॉय गन (खिलौने वाला बंदूक) बरामद हुआ। वो इसी बंदूक से पुलिस को डराकर भागने की फिराक में था। इतना ही नहीं वो बार-बार प्‍लास्टिक सर्जरी करा अपना हुलिया बदल लेता था। विस्‍तार से जानिए पूरा मामला

सबसे पहले जान लीजिए कैसे हुई गिरफ्तारी

सबसे पहले जान लीजिए कैसे हुई गिरफ्तारी

बुधवार को शाहदरा पुलिस की 9 लोगों की टीम ने एक कार को चारों तरफ से घेर लिया। कार को कुणाल ही ड्राइव कर रहा था। पुलिस से घिरता देख कुणाल ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो सका। इसके बाद कुणाल कार से उतरकर लौहे के एक रॉड को लहराने लगा। इसके बाद उसने पिस्टल निकाल लिया। हालांकि, सब इंस्पेक्टर रोहताश ने उसपर काबू पा लिया। पुलिस टीम को तब आश्चर्य हुआ जब उसके पास से बरामद हुआ पिस्टल खिलौना निकला।

मिनटों में तोड़ देता था कार का लॉक

मिनटों में तोड़ देता था कार का लॉक

डीएसपी शहादरा मेघना यादव ने बताया कि उसे कार चोरी करने में पांच मिनट का समय लगता है। पुलिस ने कहा कि वह स्टीयरिंग व्हील के लॉकिंग सिस्टम को अक्षम करने के लिए मजबूत मैग्नेट का उपयोग करता है, खुले दरवाजों के लिए भारी लोहे की छड़ और वाहन की सुरक्षा प्रणाली को बायपास करने के लिए एक पूर्व-कोडित इलेक्ट्रॉनिक नियंत्रण मॉड्यूल का इस्तेमाल करता था। पुलिसकर्मियों ने उसकी स्किल जांच करने के लिए उसे एक कार को ओपन करने के लिए कहा। पुलिस हैरान रह गई कि उसने एक मिनट के अंदर कार के सिक्योरिटी लॉक को ओपन कर लिया।

कैसे कार चोरी करें- Youtube पर डाला था वीडियो

कैसे कार चोरी करें- Youtube पर डाला था वीडियो

पुलिस ने बताया कि वो यूट्यूब पर गाड़ी चुराने की तरकीब सिखाने के लिए वीडियो बना कर भी डालता था। वह एक काला मुखौटा और दस्ताने पहनता था और विंडशील्ड पर सीरियल नंबरों को देखकर कार चुराने का सुराग प्राप्त करता था।

प्‍लास्टिक सर्जरी कर बदलता था हुलिया, इस समय नाम रखा था भूतनाथ

प्‍लास्टिक सर्जरी कर बदलता था हुलिया, इस समय नाम रखा था भूतनाथ

वह एक काला मुखौटा और दस्ताने पहनता है और विंडशील्ड पर सीरियल नंबरों को देखकर कार चुराने का सुराग प्राप्त करता है। हाल ही में उसने 2019 ब्रॉंड न्यू मॉडल की कार की चोरी की थी। फिलहाल पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। पुलिस का कहना है कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उसने चोरी के वाहन किसको बेचे हैं। पुलिस ने चार ब्रेजा कारों को बरामद किया और उम्मीद है कि अगर पुलिस रिसीवर का पता लगा लेती है तो अन्य वाहनों का पता भी लग जाएगा।

Read Also- जानिए नीली ड्रेस वाली पोलिंग अधिकारी के बारे में सबकुछ, स्‍टाइल में रहना है पसंद, पति हैं मेजरRead Also- जानिए नीली ड्रेस वाली पोलिंग अधिकारी के बारे में सबकुछ, स्‍टाइल में रहना है पसंद, पति हैं मेजर

Comments
English summary
Man who stole 100 cars over two decades held with toy pistol in Delhi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X