क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इस शख्स ने देश में बनाी सोफिया जैसी रोबोट, हिंदी के साथ बोलेगी अंग्रेजी और भोजपुरी, जानें इसके फीचर्स

पूरी दुनिया में हलचल मचाने वाली रोबोट सोफिया की ही तर्ज पर भारत में भी एक रोबोर्ट का निर्माण किया जा रहा है। रांची के रहने वाले रंजीत श्रीवास्तव ने एकदम सोफिया जैसी रोबोट बनाई है और इसकी सबसे खास बात ये है किये दुनिया की पहली हिंदी बोलने वाली रोबोट होगी। इस रोबोट को रश्मि नाम दिया गया है।

Google Oneindia News

रांची। पूरी दुनिया में हलचल मचाने वाली रोबोट सोफिया की ही तर्ज पर भारत में भी एक रोबोर्ट का निर्माण किया जा रहा है। रांची के रहने वाले रंजीत श्रीवास्तव ने एकदम सोफिया जैसी रोबोट बनाई है और इसकी सबसे खास बात ये है किये दुनिया की पहली हिंदी बोलने वाली रोबोट होगी। इस रोबोट को रश्मि नाम दिया गया है और हिंदी के साथ-साथ ये कई अन्य क्षेत्रीय भाषाएं बोल लेती है।

Sophia Robot

झारखंड के रांची के रहने वाले 38 वर्षीय रंजीत श्रीवास्तव ने सोफिया जैसी एक रोबोट बनाई है, जिसका नाम रश्मि रखा है। रश्मि रोबोट सोफिया की तरह ही आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) का इस्तेमाल करती है। साथ ही इसमें लिंग्युस्टिक इंटरप्रिटेशन (LI), विज्युअल डाटा और फेशियल रिकगनिशन सिस्टम है। श्रीवास्तव ने बताया कि रश्मि लोगों की फीलिंग्स को भी समझ सकती है।

ये भी पढ़ें: जल्द ही सबकी नौकरी छीन लेगा रोबोट, इंसानों के लिए रह जाएंगी सिर्फ ये दो-चार नौकरियां

श्रीवास्तव ने बताया, 'रश्मि मेरे द्वारा बनाए गए लिंग्युस्टिक इंटरप्रिटेशन सिस्टम और खास डिजाइन्ड सॉफ्टवेयर पर काम करती है। एलआई से उसे बातचीत में भावनाएं समझने में मदद मिलती है, वहीं एआई एआई प्रोग्राम डिवाइस से प्रतिक्रिया निकालने के लिए वार्तालाप का विश्लेषण करता है।' रश्मि रोबोट दुनिया की पहली रोबोट होगी, जो हिंदी में बात करती होगी। हिंदी के अलावा ये भोजपुरी, मराठी और अंग्रेजी में बात करने की भी सक्षम होगी। रश्मि रोबोट में और भी कई फीचर्स हैं।

ये लिप सिंक कर सकती है और बात करते वक्त चेहरे, आंखों, लिप्स और आईब्रो को हिला भी सकती है। श्रीवास्तव को ये रोबोट बनाने में करीब दो साल लग गए। दो साल में रश्मि के निर्माण में उन्हें केवल 50,000 का खर्चा आया। श्रीवास्तव ने बताया, 'इस इंसान के तौर पर शेप देने में बस एक महीने का वक्त और लगेगा। इसका सिर और शरीर बन चुका है और वो सही से काम कर रहा है। अब बस हाथ-पैरों पर काम करना बचा है।' श्रीवास्तव का कहना है कि ह्यूमनऑयड रोबोट आने वाले भविष्य की जरूरत हैं। ये किसी भी तरह का काम कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: इंसान तो इंसान रोबोट सोफिया भी शाहरुख खान पर फिदा.... ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं...

Comments
English summary
Man In Ranchi Developed Robot Rashmi, Indian Version Of Famous Robot Sophia.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X