क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नहीं मिली कैब तो जोमैटो से खाना ऑर्डर कर 'जुगाड़' से इस शख्स ने ली फ्री राइड, यूजर्स ने बताया 'जीनियस'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है जब आप किसी ऐसी जगह पर फंस गए हों, जहां कोई यातायात की सुविधा नहीं मिल पा रही हो? आप कैब भी बुक करना चाहते हैं लेकिन उसका किराया आपको ज्यादा लग रहा है। ऐसी स्थिति में आप क्या करेंगे ये तो पता नहीं, लेकिन एक शख्स के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ जब वो देर रात एक मॉल से अपने घर जाने के लिए निकले। इस दौरान उनके पास कोई दूसरा उपाय नहीं मिला तो उन्होंने ऐसा जुगाड़ निकाला, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा। खुद इस शख्स ने अपने साथ हुई इस घटना जिक्र सोशल मीडिया पर किया। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला...

हैदराबाद के ओबेश ने फेसबुक पोस्ट में बताया पूरा वाक्या

हैदराबाद के ओबेश ने फेसबुक पोस्ट में बताया पूरा वाक्या

दरअसल, हैदराबाद के रहने वाले ओबेश कोमिरीसेट्टी ने फेसबुक पोस्ट लिखकर अपने साथ हुए इस पूरे वाक्ये का जिक्र सबके सामने किया। उन्होंने बताया, "इस समय रात के 11:50 बज रहे थे, मैं इनऑर्बिट मॉल रोड पर था और ऑटो की तलाश कर रहा था। लेकिन वहां कोई भी ऑटो वाला नहीं मिल रहा था। मैंने उबर ऐप खोला, लेकिन वहां उस समय मेरे घर तक का किराया 300 रुपये बता रहा था। इस समय तक मुझे थोड़ी भूख भी लगी थी, ऐसे में मैंने जोमैटो ऐप खोला और वहां अपने आसपास के खाने की दुकान तलाशने लगा।"

<strong>इसे भी पढ़ें:- मुस्लिम डिलीवरी ब्वॉय के चलते Zomato का ऑर्डर कैंसिल करने वाले शख्स को पुलिस ने दी चेतावनी</strong>इसे भी पढ़ें:- मुस्लिम डिलीवरी ब्वॉय के चलते Zomato का ऑर्डर कैंसिल करने वाले शख्स को पुलिस ने दी चेतावनी

कैब नहीं मिली तो घर पहुंचने के लिए निकाला खास जुगाड़

कैब नहीं मिली तो घर पहुंचने के लिए निकाला खास जुगाड़

ओबेश कोमिरीसेट्टी ने आगे बताया, 'मुझे अपने पास में ही एक डोसा बांडी मिला, मैंने उससे अंडे वाला डोसा ऑर्डर किया।' ऐसे समय में आपको लग रहा होगा कि एक शख्स को घर जाना लेकिन उसने खाने का ऑर्डर क्यों किया? दरअसल इस समय तक ओबेश को समझ आ चुका था कि उन्हें क्या करना है, इसलिए उन्होंने बाकायदा सोच-समझकर खाने का ये ऑर्डर जोमैटो से किया। ओबेश जोमैटो का ऑर्डर करने के साथ ही उस खाने की दुकान पर पहुंच गए जहां थोड़ी देर में जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय उनका ऑर्डर लेने के लिए आने वाले थे।

ओबेश के 'जुगाड़' पर जोमैटो का जवाब, बताया- जीनियस

ओबेश ने अपनी पोस्ट में बताया कि जैसे ही डिलिवरी ब्वॉय दुकान पर पहुंचा और उनका ऑर्डर पिक किया तुरंत ही उन्होंने डिलीवरी ब्वॉय को फोन किया और बताया कि यह ऑर्डर उनका ही है। इसी के साथ उन्होंने डिलिवरी ब्वॉय से उन्हें डिलिवरी लोकेशन यानी उनके घर पर उन्हें ड्रॉप करने के लिए कहा। ओबेश ने बताया कि इस तरह से उन्होंने जैसे ही जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय से अपील की तो वो भी उनकी बात मान गए। इस तरह से अपने ऑर्डर के साथ ओबेश फ्री राइड से अपने घर भी पहुंच गए। हालांकि डिलीवरी ब्वॉय ने उनसे सिर्फ इतना ही कहा सर प्लीज मुझे 5 स्टार रेटिंग दे दीजिएगा। मैंने कहा ओके। इस तरह ओबेश ने अपने खास जुगाड़ से ऑटो-कैब के पैसे भी बचा लिए और आराम से डोसा लेते हुए घर भी पहुंच गए।

जोमैटो से 'फ्री राइड', सोशल पर वायरल हुई कहानी

जोमैटो से 'फ्री राइड', सोशल पर वायरल हुई कहानी

ओबेश ने जिस तरह से अपने साथ हुए इस घटनाक्रम का जिक्र सोशल मीडिया पर किया, देखते ही देखते ये पोस्ट वायरल हो गया। खुद ऐप बेस्ड फूड सप्लाई करने वाली कंपनी जोमैटो ने भी उनके पोस्‍ट पर रिप्‍लाई किया। जोमैटो ने एक GIF शेयर करते हुए लिखा 'जीनियस'। साथ ही लिखा, 'आधुनिक समस्याओं के लिए आधुनिक समाधान की आवश्यकता है।' इस बीच ओबेश कोमिरीसेट्टी के इस खास 'जुगाड़' की यूजर जमकर सराहना कर रहे हैं। एक यूजर दीपक अग्रवाल ने लिखा...'इससे पता चलता है कि हम भारतीय पूरी तरह जुगाड़ू होते हैं'। इसी तरह से यूजर्स जमकर उनके पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं।

<strong>इसे भी पढ़ें:- रक्षाबंधन पर नुसरत ने शेयर की पति संग राखी बांधे तस्वीर तो यूजर ने पूछा आप हिंदू हैं या मुस्लिम </strong>इसे भी पढ़ें:- रक्षाबंधन पर नुसरत ने शेयर की पति संग राखी बांधे तस्वीर तो यूजर ने पूछा आप हिंदू हैं या मुस्लिम

Comments
English summary
Man Orders Food On Zomato Then Hitches A Ride Home With Delivery Boy, Internet Applauds
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X