क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मध्यप्रदेश: गोकशी के शक में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या, 4 आरोपी गिरफ्तार

Google Oneindia News

सतना: मध्यप्रदेश के सतना में गोकशी के शक में एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि गोकशी के शक में भीड़ ने दो लोगों की बुरी तरह पिटाई की जिससे एक शख्स की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बताया जाता है कि इस मारपीट में सिराज नाम के शख्स की मौत हो गई जबकि शकील को गंभीर चोटे आई हैं। घायल शख्स को इलाज के लिए जबलपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Man lynched in madhya pradesh for bull slaughter.

खबरों के अनुसार, पुलिस को मौके से गोवंश के अवशेष भी मिले हैं। जबकि इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तारी भी की जा चुकी है।

पत्नी को नहीं हो रहा यकीन

पत्नी को नहीं हो रहा यकीन

इस घटना के बाद मृतक सिराज की पत्नी को यकीन ही नहीं हो रहा है कि सिराज की गोकशी के शक में इतनी पिटाई की गई कि उसकी मौत हो गई। शहिदुन्निशा कहती हैं, 'मुझे यकीन नहीं है कि गोकशी में लिप्त था, हम लोगों ने कभी ईद पर भी कुर्बानी नहीं दी क्योंकि उनको खून से डर लगता था।'

सिराज कपड़े सिलाई का काम करता था

सिराज कपड़े सिलाई का काम करता था

सिराज कपड़े सिलाई का काम करता था और उनकी पत्नी भी उसका साथ देती थी। ये लोग एक महीने पहले ही मईहर के पुरानी बस्ती में अपने चार बच्चे के साथ किराए के घर में रहने आये थे। इसके पहले वो लोग मुन्ना लाखर के घर में किराये पर रहते थे। सिराज की पत्नी कहती हैं कि वहां कोई दिक्कत नहीं थी और वहां सबलोग अच्छे से रहते थे। लाखर के बेटे ने बताया कि सिराज अच्छे आदमी थे और उसे नहीं लगता है कि पशु वध के धंधे से जुड़े होंगे।

सिराज की पत्नी ने घायल शकील पर आरोप लगाया

सिराज की पत्नी ने घायल शकील पर आरोप लगाया

वहीं, सिराज की पत्नी ने घायल शकील पर आरोप लगाया, 'शकील ने सिराज को गुमराह किया उस काम के लिए जो वो करने में लायक नहीं था। इस मारपीट में सिराज की जान चली गई, जबकि शकील कैसे बच गया? पता नहीं वो क्या करता था लेकिन उसके पास बहुत पैसे थे।' बता दें कि मारपीट में घायल शकील का इलाज जबलपुर के अस्पताल में चल रहा है।

Comments
English summary
Man lynched in madhya pradesh for bull slaughter. I cannot believe he could slaughter an animal because he was scared of blood, wife said.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X