क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मां को घुमाने के लिए छोड़ी नौकरी, स्कूटर से तय किया 48100 किलोमीटर का सफर, आनंद महिंद्रा देंगे कार

Google Oneindia News

Recommended Video

Mysore से मां को 20 year old Scooter पर Bharat Darshan कराने निकला शख्स । वनइंड़िया हिंदी

नई दिल्ली। आपने श्रवण कुमार की कहानी सुनी होगी जो अपने अंधे मां-बाप को तीर्थयात्रा पर लेकर जाते हैं, जोकि काफी प्रेरणादायक है। लेकिन मैसूर में भी एक व्यक्ति अपनी 70 वर्ष की मां को स्कूटर पर तीर्थयात्रा करा रहा है। अभी तक उन्होंने 48100 किलोमीटर का सफर स्कूटर पर तय कर लिया है और सोशल मीडिया पर वह चर्चा का विषय बने हुए हैं। खुद उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी उनके मुरीद हो गए हैं। आनंद महिंद्रा ने डी कृष्ण कुमार की इस अद्भुत यात्रा को ट्वीट के जरिए साझा किया है। इस अद्भुत यात्रा की कहानी को सबसे पहले नंदी फाउंडेशन के सीईओ मनोज कुमार ने साझा किया था।

हंपी घूमना चाहती थीं मां

हंपी घूमना चाहती थीं मां

जो वीडियो साझा किया गया है उसके अनुसार कृष्ण कुमार ने अपनी मां के साथ यात्रा करने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी। वह 20 साल पुरानी बजाज चेतक स्कूटर पर अपनी मां को लेकर निकल पड़े। दरअसल कृष्ण कुमार की मां चूड़ारत्ना कर्नाटक के मैसूर में अकेले रह रही थी और उन्होंने अपने बेटे से कहा कि वह हंपी देखना चाहती हैं। कुमार बताते हैं कि साझा परिवार में मेरे पिता के निधन से पहले मेरी मां किचन में ही व्यस्त रहती थीं। मैंने फैसला लिया कि मेरी मां को भी अच्छा समय गुजारने का हक है, जिस तरह का त्यागपूर्ण जीवन उन्होंने व्यतीत किया है, उनका हक है कि वह भी अच्छा समय गुजारें।

नौकरी छोड़ मां को घुमाने निकले

नौकरी छोड़ मां को घुमाने निकले

जिसके बाद कुमार ने फैसला लिया कि वह अपनी मां को घुमाने के लिए ले जाएंगे। दिलचस्प बात है कि कुमार की मां इससे पहले कभी अपने शहर से बाहर नहीं गई थीं। ओडिशा पोस्ट के अनुसार कुमार सात महीने से सफर कर रहे हैं, वह अपनी मां के साथ स्कूटर पर सफर करते हैं। उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी। पिछले वर्ष जनवरी माह में उन्होंने अपनी मां को घुमाने के लिए नौकरी छोड़ दी, जिसके बाद दोनो ने देश के कई पवित्र स्थलों की यात्रा कर ली है। इस दौरान कुमार अपनी मां के साथ होटल की बजाए मठ में रुकते थे और अपने साथ यात्रा के दौरान सिर्फ आवश्यक चीजें ही लेकर निकले हैं।

आनंद महिंद्रा देंगे कार

आनंद महिंद्रा देंगे कार

कुमार और उनकी मां की यह प्रेरक कहानी उस वक्त लोगों के सामने आई जब आनंद महिंद्रा ने इसे सोशल मीडिया पर साझा किया। आनंद महिंद्रा ने कुमार की कहानी को साझा करते हुए उन्हें एक कार तोहफे में देने की बात कही है। आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करके लिखा है कि यह खूबसूरत कहानी है। यह कहानी ना सिर्फ मां के प्रेम बल्कि देश के प्रेम की भी है, इसे साझा करने के लिए शुक्रिया मनोज। अगर आप उनसे संपर्क साध सके तो मैं व्यक्तिगत रूप से उन्हें महिंद्रा की केयूवी 100 एनएक्सटी कार तोहफे में देना चाहता हूं ताकि वह अपनी मांग के साथ अगली यात्रा कार में कर सके।

आनंद महिंद्रा की हो रही तारीफ

आनंद महिंद्रा के ट्वीट की सोशल मीडिया पर हर कोई तारीफ कर रहा है। अभी तक उनकी पोस्ट को 4000 से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं। बता दें कि आनंद महिंद्रा अक्सर प्रेरणादायक कहानियों को सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं और लोगों की मदद करने की भी कोशिश करते हैं, जिसकी वजह से लोग उनकी तारीफ करते हैं।

इसे भी पढ़ें- दिल्ली: मां की हत्या के बाद युवक ने भिखारी बनकर छिपाई पहचान, पुलिस ने गिरफ्तार कियाइसे भी पढ़ें- दिल्ली: मां की हत्या के बाद युवक ने भिखारी बनकर छिपाई पहचान, पुलिस ने गिरफ्तार किया

Comments
English summary
Man leaves his job to take his mother on pilgrimage on scooter Anand Mahindra announces to give car.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X