क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Lockdown: बीयर समझकर तेजाब से भरी बोतल गटक गया एक शख्‍स और फिर...

50-year-old man in Bhopal dies after accidentally consuming acid stored in bottle mistaking it for beerभोपाल में बीयर समझकर तेजाब की पूरी बोलत पीने के कारण 50 वर्षीय व्‍यक्ति की हुई मौत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना संकट के कारण देशभर में लॉकडाउन है. जरूरी सामान को छोड़कर कुछ भी नहीं मिल पा रहा है। दूध, सब्जी, फल और राशन जैसी चीजों की तो डिलिवरी हो जा रही है, लेकिन शराब पर पांबदी है और लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें भी बंद हैं। पियक्कड़ ब्लैक में शराब खरीद कर पी रहे। लेकिन मध्‍यप्रदेश की राजधानी भोपाल में तो एक सख्त को शराब की ऐसी चाहत जगी को वह एसिड गटक गया है। बाद में जब उसे एहसास हुआ तो परिजनों को जानकारी दी। उसके बाद लोग अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई।

तलब लगी तो कर गया ये काम

तलब लगी तो कर गया ये काम

ये मामला भोपाल के शक्ति नगर इलाके का हैं। यहां रहने वाले एक 50 वर्षीय आदमी को सोमवार की रात बियर की तलब लगी वह नशा करने के लिए छटपटा रहा था। तभी उसकी नजर घर में रखी एक बियर की बोतल पर पड़ी। उसे लगा कि इस बोतल में बियर है और वो उसे चुपके से तेजाब से भरी पूरी बोतल पी गया।

बियर की बोतल में एसिड

बियर की बोतल में एसिड

तेजाब पीने के बाद उसके पेट और गले में जलन होने लगी तो उसने इसकी जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने फिर बताया कि उस बोतल में एसिड रखा हुआ था। उसके बाद लोग आनन फानन में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई है। टीटी नगर पुलिस स्टेशन ने मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बियर की बोतल में ऐसे पहुंचा ऐडिस

बियर की बोतल में ऐसे पहुंचा ऐडिस

बता दें भोपाल के कई इलाकों में एसिड बेचने वाले दुकानदार घर में साफ-सफाई में प्रयोग की जाने वाली ऐसिड को बियर की पुरानी बोतल में भरकर देते हैं। सुरेश काजलकर के घर में भी बियर की बोतल में एसिड भरा हुआ था। उसे इस बात की जानकारी नहीं थी और वह पी गया। स्थानीय अखबार की रिपोर्ट के अनुसार टीटी नगर पुलिस ने बताया कि तबियत बिगड़ने के बाद सुरेश काजलकर का इलाज चूनाभट्टी इलाके के एक निजी अस्पताल में चल रह थ, जहां मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया।

ब्लैक में शराब

ब्लैक में शराब

दरअसल, भोपाल में लॉकडाउन की वजह से ब्लैक में शराब की होम डिलीवरी भी हो रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ब्लैक में शराब की डिलीवरी डबल और ट्रिपल कीमतों पर हो रही है। पुलिस ने ऐसा करने वाले 80 से ज्यादा लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया है। यहीं नहीं लॉकडाउन की वजह शराब की डिलीवरी करने वाले लोग सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हैं, इस नाम पर वह लोगों के साथ फ्रॉड भी कर रहे हैं।

इन दो राज्यों में लॉकडाउन में हो रही शराब की होम डिलीवरी

इन दो राज्यों में लॉकडाउन में हो रही शराब की होम डिलीवरी

बता दें अब कई राज्यों में शराब की डिलिवरी की इजाजत मिल गई है। वहीं पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने लॉकडाउन के दौरान राज्य में शराब की होम डिलिवरी की इजाजत पहले ही दे दी थी। बंगाल में शराब के लिए स्थानीय थाने की पुलिस पास जारी कर रही है। इस पास के आधार पर शराब विक्रेता लोगों के घरों तक शराब की डिलिवरी कर रहे हैं। वहीं, रविवार को असम में भी 13 अप्रैल से शराब की दुकानें खोलने की मंजूरी दे दी गई। इसके अलावा मेघालय सरकार ने भी शराब बिक्री की अनुमित दे दी है। मालूम हो कि अन्‍य कई राज्य भी लॉकडाउ के दौरान ऑनलाइन शराब की डिलीवरी की मांग कर रहे हैं।

मस्जिदों में पांच बार की नमाज जरूरी, पाकिस्तान में मौलवियों ने किया नाफरमानी का ऐलानमस्जिदों में पांच बार की नमाज जरूरी, पाकिस्तान में मौलवियों ने किया नाफरमानी का ऐलान

Comments
English summary
50-year-old man in Bhopal dies after accidentally consuming acid stored in bottle mistaking it for beer
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X