क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हथेली पर रख लिया इतना खतरनाक ऑक्टोपस, वीडियो देख आपके भी खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। दरअसल इस वीडियो में एक शख्स ने अपनी हथेली पर जहरीले ऑक्टोपस को रखा हुआ। मालूम हो रहा है कि शख्स को शायद ऑक्टोपस के खतरनाक होने का अहसास नहीं है। हालांकि हथेली पर दिख रहा ऑक्टोपस काफी छोटा है लेकिन जानकार लोग उसे बेहद जहरीला बता रहे हैं। बता दें कि पहले भी कई ऐसे वीडियो सामने आते रहे हैं जिसमें किसी ने जहरीले सांप को पकड़े लिया हो या कोई अजगर के साथ सोता हो।

हथेली पर चिपक गया था ऑक्टोपस, बाल बाल बची जान

वीडियो में साफ दिखाई पड़ रहा है कि जब शख्स ऑक्टोपस को हथेली से उतार कर पानी में डालने की कोशिश करता है तो वह हथेली पर चिपक जाता है। हालांकि बाद में वह हथेली से उतरकर पानी में चला जाता है। वीडियो देखने वाले कह रहे हैं कि- यूं समझ लो कि जान बच गई क्योंकि ये एक बेहद खतरनाक ब्लू-रिंग्ड ऑक्टोपस है।

ऑक्टोपस के जहर से पैरालाइज हो सकता था शख्स

ऑक्टोपस के जहर से पैरालाइज हो सकता था शख्स

वीडियो में दिख रहा ऑक्टोपस दरअसल ब्लू-रिंग्ड ऑक्टोपस है ऐसे में उसके जहर से कोई व्यक्ति पैरालाइज हो सकता है। यानी यदि वीडियो में दिख रहे शख्स को ऑक्टोपस ने काट लिया होता तो उसका शरीर हमेशा के लिए सिथिल हो जाता और शायद उसकी जान भी चली जाती।

इतना जहरीला होता है ब्लू- रिंग्ड ऑक्टोपस

इतना जहरीला होता है ब्लू- रिंग्ड ऑक्टोपस

ब्लू- रिंग्ड ऑक्टोपस यदि किसी को काट लेता है तो उसका जहर इंसान की मांसपेशियों के मूवमेंट को रोक देता है और जान भी ले सकता है। ये वीडियो सबसे पहले टिक टॉक पर अपलोड किया गया था। ब्लू- रिंग्ड ऑक्टोपस खतरनाक प्रजाति का ऑक्टोपस होता है जो कि हथेली पर रख लिए जाने पर बेहद रिस्की होता है। इस वीडियो के देखने वाले शख्स के जीवित होने पर चकित हैं।

Comments
English summary
man holds venomous octopus with bare hands, risked his life
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X