क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एयरपोर्ट पहुंचने में हुई देर तो फर्जी फोन करके विमान में बम होने की अफवाह फैलाई

Google Oneindia News

नई दिल्ली। झारखंड के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब किसी ने विमान के भीतर बम होने की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद झारखंड पुलिस का बम निरोधक दस्ता विमान की जांच के लिए पहुंचा, लेकिन जांच के दौरान किसी भी तरह का कोई विस्फोटक नहीं मिला। यह घटना उस वक्त सामने आई जब एयर विस्तारा का विमान सोमवार रात को रांची से दिल्ली जा रहा था। विमान की जांच के बाद उसे रात तकरीबन 10.40 बजे रवाना किया गया है।

airport

दो घंटे देर से उड़ा विमान

बता दें कि विमान को रात 8.25 बजे उड़ान भरनी थी, लेकिन बम की सूचना मिलने की वजह से विमान ने दो घंटे की देरी से उड़ान भरी। विमान के भीतर 8 क्रू मेंबर और 142 यात्री सवार थे। लेकिन बम की अफवाह की वजह से विमान को दो घंटे की देरी से रवाना किया गया। बता दें कि सतीश कुमार नाम के एक यात्री ने इस बाबत सूचना दी थी कि विमान के भीतर बम है। उन्होंने फोन करके मैनेजर को यह जानकारी दी थी। जिसमे सतीश ने कहा था कि फ्लाइट संख्या यूके-754 में बम है, ऐसे में विमान जैसे ही टेक ऑफ करेगा इसमे ब्लास्ट हो जाएगा।

फोन कॉल से मचा हड़कंप

यात्री के फोन कॉल से हड़कंप मच गया और तुरंत बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया और एयरपोर्ट प्रशासन हरकत में आ गया। हालांकि बाद में इस फोन कॉल को सुनने के बाद बम थ्रेट कमेटी ने यह फैसला लिया कि यह फोन कॉल फेक थी। एयरपोर्ट निदेश विनोद शर्मा ने बताया कि दरअसल फोन करने वाला यात्री लेट हो गया था और फ्लाइट छूटने वाली थी, इसी वजह से उसने झूठी खबर दी थी, जिससे कि वह अपनी फ्लाइट को पकड़ सके।

पुलिस कर रही है तलाश

सिटी एसपी हरि सिंह चौहान ने कहा कि अफवाह की सूचना मिलने के बाद भी विमान की चेकिंग की गई। सुरक्षित पाए जाने के बाद ही विमान को रवाना किया गया, वहीं फर्जी फोन कॉल करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जानकारी के अनुसार आरोपी यात्री सतीश सिंह सरायकेला का रहने वाला है, उसे दिल्ली होकर मुंबई जाना था, लेकिन वह समय से एयरपोर्ट नहीं पहुंच सका, इसी वजह से उसने विमान के भीतर फर्जी बम होने की अफवाह की खबर दी। फोन करने के बाद आरोपी ने अपना फोन बंद कर लिया। देर रात तक पड़ताल के बाद भी पुलिस आरोपी का पता नहीं लगा सकी।

इसे भी पढ़ें- सचिन की 'फरारी' में बैठ जोगन बनने चली 18 साल की ये गुजराती बाला, जानिए क्या है पूरा मामला इसे भी पढ़ें- सचिन की 'फरारी' में बैठ जोगन बनने चली 18 साल की ये गुजराती बाला, जानिए क्या है पूरा मामला

Comments
English summary
Man got late to reach airport makes a fake bomb call.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X